Upcoming IPOs: 7 कंपनियों को IPO लाने के लिए मिली SEBI से हरी झंडी, जानें क्या है इनका कारोबार

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर ने सिल्वरटन इंडस्ट्रीज, सुप्रीत केमिकल्स, CJ डार्कल लॉजिस्टिक्स और लाल बाबा इंजीनियरिंग के IPO प्रपोजल को भी मंजूरी दे दी है. ड्राफ्ट पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन जारी होने के बाद, कंपनी को अगले एक साल के अंदर अपना IPO लॉन्च करने की इजाजत मिल जाती है.

आईपीओ का बाजार रहेगा गुलजार. Image Credit: FreePik

Upcoming IPOs: गौडियम IVF, रनवाल डेवलपर्स और ऑगमोंट एंटरप्राइजेज समेत सात कंपनियों को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से अपने IPO प्लान के साथ आगे बढ़ने की मंजूरी मिल गई है. कैपिटल मार्केट रेगुलेटर ने सिल्वरटन इंडस्ट्रीज, सुप्रीत केमिकल्स, CJ डार्कल लॉजिस्टिक्स और लाल बाबा इंजीनियरिंग के IPO प्रपोजल को भी मंजूरी दे दी है. SEBI ने सिल्वरटन इंडस्ट्रीज और ऑगमोंट एंटरप्राइजेज के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स पर 12 जनवरी को रनवाल डेवलपर्स और लालबाबा इंजीनियरिंग पर 13 जनवरी को, CJ डार्कल लॉजिस्टिक्स पर 14 जनवरी को, गौडियम IVF और विमेन हेल्थ पर 15 जनवरी को और सुप्रीत केमिकल्स पर 16 जनवरी को ऑब्जर्वेशन जारी किए हैं. ड्राफ्ट पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन जारी होने के बाद, कंपनी को अगले एक साल के अंदर अपना IPO लॉन्च करने की इजाजत मिल जाती है.

गौडियम IVF

फर्टिलिटी सर्विस प्रोवाइडर गौडियम IVF और विमेन हेल्थ ने तेजी से नेटवर्क विस्तार के लिए IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फिर से फाइल किया है. संशोधित IPO स्ट्रक्चर में 1.13 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए इश्यू और IVF की फाउंडर डॉ. मोनिका खन्ना द्वारा 94.94 लाख शेयरों के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) कंपोनेंट का कॉम्बिनेशन है. हालांकि, कुल IPO का साइज लगभग 2.08 करोड़ शेयरों पर अपरिवर्तित बना हुआ है. दिल्ली की फर्टिलिटी और रिप्रोडक्टिव हेल्थ सर्विस देने वाली कंपनी नए IVF सेंटर बनाने, कर्ज चुकाने और आम कॉर्पोरेट कामों के लिए नए इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल करेगी.

रनवाल डेवलपर्स

मुंबई के रियल एस्टेट डेवलपर रनवाल डेवलपर्स ने मार्च 2025 में शुरुआती शेयर बिक्री के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर के पास अपने शुरुआती पेपर जमा किए हैं. यह ऑफर पूरी तरह से नया इश्यू होगा जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा.

मुंबई की ऑगमोंट एंटरप्राइजेज, जो सोने और चांदी का प्लेटफॉर्म चलाती है, IPO के जरिए 800 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है. इसने पिछले साल सितंबर में ड्राफ्ट पेपर फाइल किए थे, जिसमें 620 करोड़ रुपये का नया कंपोनेंट और 180 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल शामिल था.

सिल्वरटन इंडस्ट्रीज

उत्तर प्रदेश की इको-फ्रेंडली स्पेशलिटी पेपर और पेपर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सिल्वरटन इंडस्ट्रीज ने जून 2025 में IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए SEBI के पास DRHP फाइल करके कैपिटल मार्केट में कदम रखा, ताकि अपने विस्तार को फंड कर सके और कर्ज का बोझ कम कर सके. IPO में 300 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू और प्रमोटर द्वारा 3.22 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल शामिल होगा.

सुप्रीत केमिकल्स

गुजरात की स्पेशलिटी केमिकल कंपनी सुप्रीत केमिकल्स ने सितंबर 2025 में शुरुआती शेयर बिक्री के जरिए 499 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO पेपर फाइल किए, जिसमें पूरी तरह से नया इश्यू शामिल है और कोई ऑफर-फॉर-सेल कंपोनेंट नहीं है.

डायवर्सिफाइड लॉजिस्टिक्स

डायवर्सिफाइड लॉजिस्टिक्स कंपनी CJ Darcl Logistics, और सीमलेस पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी लालबाबा इंजीनियरिंग ने भी पिछले साल सितंबर में शुरुआती पब्लिक ऑफरिंग के ज़रिए फंड जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए थे.

सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स

CJ Darcl Logistics का IPO 340 करोड़ रुपये के नए इश्यू और उसके मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 54.31 लाख शेयरों तक के ऑफर-फॉर-सेल का कॉम्बिनेशन है, जबकि लालबाबा इंजीनियरिंग का लक्ष्य IPO के ज़रिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें 630 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 370 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल शामिल है.

डीओन एनर्जी

कंपनी को सेबी से हरी झंडी मिल गई थी लेकिन रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन देने वाली ये कंपनी Deon Energy ने 8 जनवरी को अपने ड्राफ्ट पेपर वापस ले लिए हैं. वह IPO के जरिए 150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही थी, जिसके लिए उसने सितंबर 2025 में SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा किए थे.

यह भी पढ़ें: Reliance Q3 Results: नेट प्रॉफिट 1.6% बढ़कर 22290 करोड़ हुआ, कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 10 फीसदी का उछाल