C2C Advanced Systems IPO का ग्रे मार्केट में तहलका, डबल मुनाफे का संकेत, ये है लेटेस्ट GMP
डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी C2C एडवांस्ड का आईपीओ 22 नवंबर से बोली के लिए खुलने वाला है. ऐसे में निवेशकों के लिए कमाई का एक और मौका है. यह आईपीओ कितना फायदेमंद होगा इसके लिए यहां चेक करें लेटेस्ट जीएमपी.

कमाई के लिए जल्द ही एक नया आईपीओ मार्केट में आने वाला है, जिसका नाम C2C Advanced Systems है. डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी C2C एडवांस्ड इस आईपीओ के जरिए 99.07 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह आईपीओ 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. मगर क्या आपको पता है यह आईपीओ ओपनिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है. इसका GMP डबल मुनाफे की ओर इशारा कर रहा है. तो क्या है आईपीओ से जुड़ी खास बातें, कितना है लेटेस्ट जीएमपी और दांव लगाने के लिए कितना है सही, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
कितना है प्राइस बैंड?
C2C एडवांस्ड सिस्टम्स IPO 22 नवंबर से 26 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. वहीं आईपीओ का अलॉटमेंट 27 नवंबर को होगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 214 रुपये से 226 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एसएमई कैटेगरी के इस आईपीओ में 43.84 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा.
प्राइस बैंड से ज्यादा उछाल
C2C एडवांस्ड सिस्टम्स SME IPO का लेटेस्ट GMP 225 रुपये है. इंवेस्टरगेन के अनुसार यह डेटा 19 नवंबर की सुबह 11:25 बजे तक है. ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर जबरदस्त क्रेज है. यही वजह है कि यह आईपीओ अपने 226.00 के प्राइस बैंड से ज्यादा करीब 451 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. लिहाजा इसमें 99.56% का फायदा मिल सकता है. यह जीएमपी पिछले 6 ट्रेडिंग सेशन पर आधारित है.
कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली?
रिटेल निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 600 शेयरों वाले एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कम से कम1,35,600 रुपये का निवेश करना होगा.
कौन है बुक लीड मैनेजर?
लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की भूमिका में है. वहींमार्क कॉरपोरेट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.
क्या करती है कंपनी?
इस कंपनी को पहले C2C – DB सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. यह सॉफ्टवेयर कंपनी है जो भारत में स्वदेशी रूप से विकसित डिफेंस प्रोडक्ट इंडस्ट्री को डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस देती है. ये मुख्य तौर पर डिजिटल सेवाओं पर काम करती है. इसमें C4I सिस्टम, AI/ML आधारित बिग डेटा एनालिटिक्स, IIOT से रीयल-टाइम डेटा का एंटरप्राइज इंटीग्रेशन और एम्बेडेड/FPGA डिजाइन शामिल हैं.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

आज से खुल रहा है इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का IPO, पैसा लगाने से पहले चेक कर लें GMP में कितना है दम

Virtual Galaxy IPO: दो दिन में 452 फीसदी का बंपर सब्सक्रिप्शन, GMP सातवें आसमान पर

इस कंपनी में लगी है Amazon और Samara Cap की पूंजी, 2000 करोड़ का ला रही IPO
