अगले हफ्ते आने वाला है इस कंपनी का IPO इतने करोड़ जुटाने का है लक्ष्य

कॉनकॉर्ड एंवायरो सिस्टम्स 19 दिसंबर को अपना IPO लाने जा रही है, जिसमें 175 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 46.40 लाख ऑफर फॉर सेल होंगे. कंपनी वाटर वेस्ट मैनेजमेंट और टर्नकी सॉल्यूशंस में काम करती है और अपनी सेवाएं वैश्विक स्तर पर प्रदान करती है. IPO से जुटाए गए पैसे से नए प्रोजेक्ट्स और कर्ज चुकाए जाएंगे.

कॉनकॉर्ड एंवायरो सिस्टम्स 19 दिसंबर को अपना IPO लाने जा रही है. Image Credit: @Tv9

वाटर वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट्स और टर्नकी सॉल्यूशंस के सेक्टर में काम करने वाली कॉनकॉर्ड एंवायरो सिस्टम्स 19 दिसंबर को अपना पहला IPO (Initial Public Offering) लाने वाली है. कंपनी ने इसके लिए रजिस्ट्रार ऑफ कंपनियों में अपना प्रॉस्पेक्टस जमा किया है. कंपनी 16 दिसंबर को IPO की प्राइस बैंड का ऐलान करेगी. IPO में 175 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी होंगे और 46.40 लाख ऑफर फॉर सेल होंगे. कंपनी में AF Holdings के पास 39% शेयर हैं, बाकी शेयर प्रमोटर्स के पास हैं.

क्या काम करती है कंपनी

कॉनकॉर्ड वाटर और वाटर वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट्स बनाने के अलावा सेवा भी देती है और सामान व स्पेयर पार्ट्स भी बनाती है. यह कंपनी प्रज इंडस्ट्रीज, आयन एक्सचेंज, त्रिवेणी इंजीनियरिंग, वीए टेक वाबाग, और थर्मैक्स जैसी सूचीबद्ध कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है. कंपनी के पास अगस्त 2024 तक कुल 501.75 करोड़ का ऑर्डर था. कंपनी अपनी सेवाएं उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, और मध्य पूर्व एशिया देशों में निर्यात करती है. फिलहाल कंपनी के पास 310 के करीब क्लाइंट हैं.

23 दिसंबर को खुलेगा IPO

कंपनी ने बताया कि IPO 23 दिसंबर तक खुलेगा और एंकर बुक 18 दिसंबर को खुलेगा. IPO से जुटाए गए अमाउंट से कंपनी UAE में अपना एक नया प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी. इसके अलावा, वसई में एक पुराने प्रोजेक्ट को पूरा करेगी, और कंपनी के प्रयोग के लिए नई मशीनरी खरीदेगी, साथ ही कंपनी कुछ कर्ज भी चुकाएगी.

कैसी है कंपनी की माली हालत

कंपनी के प्रदर्शन को देखें तो कंपनी ने 2024 में 41.4 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है, जो कि पिछले साल से काफी अच्छा प्रदर्शन है. 2023 में कंपनी को केवल 5.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि 2024 में इसके कमाई में 44.8 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 496.8 करोड़ रुपये हो गई है. IPO के बाद, 27 दिसंबर से कंपनी के शेयर BSE और NSE पर ट्रेड करना शुरू करेंगे.

अगले हफ्ते आने वाले हैं 6 IPOs

अगले हफ्ते शेयर बाजार में 6 कंपनियां अपनी IPOs लाने वाली हैं, जिसमें कॉनकॉर्ड एंवायरो सिस्टम्स के अलावा DAM Capital Advisors, Ventive Hospitality, Sanathan Textiles, Mamata Machinery और Transrail Lighting के IPOs भी शामिल हैं.