Dar Credit and Capital IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 106 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू; GMP भी बना रॉकेट
लंबे समय बाद प्राइमरी मार्केट में फिर से तेजी देखने को मिल रही है और Dar Credit and Capital का आईपीओ इसका बड़ा उदाहरण है. 23 मई को बंद हुए इस SME IPO को कुल 106.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें नॉन-इंस्टिट्यूशनल और रिटेल निवेशकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसी के साथ GMP में भी तेजी देखी गई है.
Dar Credit and Capital IPO: लंबे समय से ठंडे बस्ते में जाने के बाद अब फिर से प्राइमरी मार्केट का बाजार गर्म होता हुआ दिख रहा है. निवेशक बढ़-चढ़ कर आईपीओ में बोली लगा रहे हैं. इसी कड़ी में Dar Credit and Capital के आईपीओ में बोली लगाने का आज, 23 मई आखिरी दिन था. आखिरी दिन इस SME IPO को निवेशकों की ओर से खूब बोलियां मिली हैं. कंपनी को तीसरे दिन 106.09 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसी के साथ आखिरी दिन कंपनी के GMP में भी तेजी देखने को मिली है. आइए सभी पर एक-एक कर बात करते हैं.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
Dar Credit and Capital की शुरुआत काफी धीमी थी. कंपनी को पहले दिन यानी 21 मई को कुल 5.89 गुना सब्सक्राइब किया गया था. वहीं दूसरे दिन कंपनी को कुल 19.22 गुना बोलियां मिली थी. लेकिन तीसरे यानी आखिरी दिन कंपनी को निवेशकों की ओर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. 23 मई को आईपीओ बंद होते तक में कुल 106.09 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स की संख्या सबसे अधिक रही, उन्होंने कुल 208.45 गुना सब्सक्राइब किया. फिर रिटेल निवेशकों का नंबर आया, उनकी ओर से कुल 104.88 गुना सब्सक्राइब किया गया.
GMP का क्या हाल?
कंपनी के जीएमपी भी आखिरी दिन तेजी देखी गई. 23 मई के जीएमपी ट्रेंड के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग 30 फीसदी की बढ़त के साथ 78 रुपये पर हो सकती है. यानी कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 60 रुपया है. जीएमपी 18 रुपये पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में कंपनी के लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को प्रति शेयर 18 रुपये का मुनाफा मिल सकता है. हालांकि जीएमपी के आंकड़ों पर पूरी तरह से निर्भर नहीं हो सकते हैं.
IPO की जानकारी
- IPO की तारीखें- Dar Credit and Capital का IPO 21 मई, 2025 को शुरू हुआ और 23 मई, 2025 को बंद हुआ. शेयरों की लिस्टिंग 28 मई को एनएसई एसएमई (NSE SME) पर हो सकती है.
- शेयर का मूल्य- यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है यानी शेयर का दाम पहले से तय है- 60 रुपये प्रति शेयर.
- IPO का साइज- कंपनी इस आईपीओ से 25.66 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. यह पूरा इश्यू फ्रेश इश्यू है जिसमें कुल 42.76 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे.
- लॉट साइज (न्यूनतम आवेदन)- एक लॉट में 2000 शेयर हैं. यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,14,000 रुपये का निवेश करना होगा.
- IPO का उद्देश्य- इस आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी अपनी कैपिटल बढ़ाने, सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों और इश्यू से जुड़े खर्चों के लिए करेगी.
ये भी पढ़ें- Belrise Industries IPO पर टूट पड़े निवेशक, 43.14 गुना हुआ सब्सक्राइब; GMP दे रहा शानदार लिस्टिंग के संकेत
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.