Belrise Industries IPO पर टूट पड़े निवेशक, 43.14 गुना हुआ सब्सक्राइब; GMP दे रहा शानदार लिस्टिंग के संकेत

Belrise Industries IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जो 43.14 गुना सब्सक्राइब हुआ. 2,150 करोड़ रुपये के इश्यू को QIB और NII कैटेगरी से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अलॉटमेंट 26 मई और लिस्टिंग 28 मई 2025 को संभावित है. Belrise ऑटो सेक्टर की मजबूत कंपनी है, जिसके 15 प्लांट और 27 से अधिक वाहन निर्माता क्लाइंट्स हैं.

बेलराइज इंस्ट्रीज आईपीओ Image Credit: @Money9live

Belrise Industries IPO: कुछ महीनों की शांति के बाद एक बार फिर IPO मार्केट में रौनक लौटने लगी है. Belrise Industries IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 21 मई को खुला था और 23 मई 2025 को इसमें निवेश करने का अंतिम दिन था. आज निवेशकों ने इस IPO पर जमकर विश्वास जताया है और इसे दमदार सब्सक्रिप्शन मिला है. आइए जानते हैं इसे कितना सब्सक्राइब किया गया, GMP कितना है और इसकी लिस्टिंग कब होगी.

कितना हुआ सब्सक्रिप्शन

Belrise Industries के IPO को 43.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. 23 मई 2025 को शाम 6:19:34 बजे तक, रिटेल कैटेगरी में इस इश्यू को 4.52 गुना, QIB कैटेगरी में 112.63 गुना और NII कैटेगरी में 40.58 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. 2,150 करोड़ रुपये के मुकाबले कुल 64,920.07 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ है. पहले दिन यह सिर्फ 0.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था, दूसरे दिन यह बढ़कर 3.06 गुना हुआ और तीसरे व अंतिम दिन इसे 43.14 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ.

कब होगी लिस्टिंग

Belrise Industries का IPO 2,150.00 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग इश्यू है. यह 21 मई 2025 को खुला और 23 मई 2025 को बंद हुआ. IPO का अलॉटमेंट सोमवार, 26 मई 2025 को फाइनल होने की उम्मीद है. यह IPO BSE और NSE पर लिस्ट होगा और संभावित लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 28 मई 2025 तय की गई है.

GMP में तेजी बरकरार

Belrise Industries IPO का GMP लगातार मजबूत बना हुआ है. 20 मई 2025 को इसका GMP 14 रुपये था, जो 21 मई को 17 रुपये, और 22 मई को 23 रुपये तक पहुंच गया. investorgain.com के अनुसार, 23 मई 2025 को शाम 5:37 बजे इसका GMP 23 रुपये था. यह अपने प्राइस बैंड 90 रुपये के मुकाबले 113 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इस लिहाज से निवेशकों को करीब 25.56 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: लीला पैलेस IPO के पीछे कौन है छुपा रुस्तम, जानें कंपनी के फायदे-जोखिम और समझें दांव लगाएं या दूर रहें

क्या करती है कंपनी

Belrise Industries एक ऑटोमोटिव पार्ट्स बनाने वाली कंपनी है, जिसकी स्थापना 1988 में हुई थी. यह बाइक, ऑटो, कार और ट्रक जैसे वाहनों के लिए मेटल पार्ट्स, प्लास्टिक कॉम्पोनेंट्स, सस्पेंशन सिस्टम और मिरर बनाती है. इसके ग्राहकों में Bajaj, Hero, Honda, Tata, Mahindra और Jaguar जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं. अब तक कंपनी 27 वाहन निर्माताओं को सप्लाई कर चुकी है और इसके भारत के 9 शहरों में 15 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.