Highway Infrastructure IPO पर टूटे निवेशक, खुलते ही घंटे भर में 7 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब, क्‍या तोड़ेगा NSDL का रिकॉर्ड

इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कंपनी Highway Infrastructure का IPO 5 अगस्‍त से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है, जो 7 अगस्‍त तक खुला रहेगा. इस आईपीओ के खुलते ही निवेशकों की भीड़ इस पर टूट पड़ी, नतीजतन ये खुलने के घंटे भर में ही 7 फीसदी से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हो चुका है, इसका GMP भी फर्राटे भर रहा है.

आईपीओ Image Credit: @AI/Money9live

Highway Infrastructure IPO: शेयर बाजार इन-दिनों नए-नए आईपीओ से गुलजार हो रहा है. हाल ही में देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी NSDL के IPO को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान निवेशकों से बंपर रिस्‍पांस मिला था, जिसकी वजह से ये 41.02 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. निवेशकों का ऐसा ही उत्‍साह 5 अगस्‍त यानी आज खुले Highway Infrastructure IPO के लिए भी देखने को मिल रहा है. इसके खुलते ही निवेशक इसके शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े हैं. यही वजह है कि खुलने के घंटे भर में ही ये 7.72 गुना सब्‍सक्राइब हो गया. ऐसे में देखना होगा कि क्‍या ये NSDL का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा.

किस कैटेगरी में ज्‍यादा मिली बोलियां?

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO को पहले दिन शानदार रिस्पॉन्स मिला है. चित्‍तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक 5 अगस्त की सुबह 11:34 बजे तक यह आईपीओ कुल 7.72 गुना सब्सक्राइब हो चुका था. जिसमें रिटेल कैटेगरी से सबसे ज्‍यादा 9.99 गुना बोलियां मिली, जबकि QIB (योग्य संस्थागत खरीदार) में 0.97 गुना और NII (गैर-संस्थागत निवेशक) कैटेगरी में 7.32 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया.

GMP दे रहा तगड़े मुनाफे का सिगनल

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 40 रुपये है. ये अपने प्राइस बैंड 70 रुपये के मुकाबले 110 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 57.14% मुनाफे का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: 1 रुपये से सस्‍ता शेयर करा रहा कमाई, 4.30 करोड़ के OTS समझौते से चमका, चार दिनों से अपर सर्किट

IPO से जुड़ी डिटेल

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

3 दिन से GMP फ्लैट, फिर भी करा सकता है ₹116000 तक का मुनाफा; 113 गुना पहुंचा इस SME IPO का सब्सक्रिप्शन

निवेशकों के लिए सुनहरा साल, 2026 बनेगा IPO का सुपर ईयर; जियो-फ्लिपकार्ट-फोनपे-जेप्टो जैसे ब्रांड्स की एंट्री से नई रौनक

₹1400 करोड़ तक का इश्यू! SEBI ने 4 कंपनियों को IPO के लिए दिखाई हरी झंडी, जानें डिटेल्स

₹400 करोड़ फ्रेश इश्यू, ₹200 करोड़ OFS, व्हीकल बनाने वाली कंपनी ने तैयार किया IPO प्लान, फाइल किया DRHP

गिरावट के बावजूद ₹2.28 लाख मुनाफे का संकेत दे रहा GMP, सब्सक्रिप्शन में भी जोश; जानें कब-तक लगा सकते हैं IPO में दांव

पानी और वेस्टवाटर ट्रीटमेंट बिजनेस में एक्टिव कंपनी का आएगा IPO, ₹375 करोड़ जुटाने की तैयारी; DRHP किया फाइल