Jyoti Global Plast IPO: पहले दिन कितना हुआ सब्सक्राइब? जानें क्या है GMP का हाल
Jyoti Global Plast का IPO 4 अगस्त को खुला और 6 अगस्त को बंद होगा. 35.44 करोड़ रुपये के इस SME इश्यू में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं. प्राइस बैंड 62 से 66 रुपये तय किया गया है. इस IPO को शुरुआती दिन 1.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और ग्रे मार्केट में इसका GMP 13 रुपये चल रहा है.
Jyoti Global Plast IPO: SME सेगमेंट में आने वाला ज्योति ग्लोबल प्लास्ट का IPO 4 अगस्त 2025 को खुल गया है और 6 अगस्त 2025 तक इसमें निवेश किया जा सकेगा. इस इश्यू का कुल साइज 35.44 करोड़ रुपये है जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं. IPO का प्राइस बैंड 62 से 66 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके जरिए कंपनी NSE SME पर लिस्टिंग की तैयारी में है.
IPO का स्ट्रक्चर और निवेश की शर्तें
इस इश्यू के तहत 43.20 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं जिनका वैल्यू 28.51 करोड़ रुपये है, जबकि 10.50 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए 6.93 करोड़ रुपये में बेचे जाएंगे. रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम 2,000 शेयर यानी 1 लॉट का निवेश 1.32 लाख रुपये से शुरू होता है.
शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख
IPO के लिए शेयर अलॉटमेंट 7 अगस्त 2025 को किया जाएगा और लिस्टिंग की संभावित तारीख 11 अगस्त 2025 है. मार्केट मेकर के रूप में एल एफ सी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड को चुना गया है. इस इश्यू का लीड मैनेजर यूनिस्टोन कैपिटल है और रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है.
रिजर्वेशन और एंकर निवेशकों की भूमिका
इस IPO में 53.72 लाख शेयर ऑफर किए जा रहे हैं जिनमें 15.26 लाख शेयर एंकर निवेशकों को अलॉट किए गए हैं. कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 10.07 करोड़ रुपये जुटाए हैं. रिटेल कोटे के लिए 17.88 लाख शेयर रिजर्व हैं जबकि HNI के लिए 7.66 लाख शेयर तय किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- पहले ही दिन इस IPO पर 2.28 गुना लगा दांव, लेकिन GMP लुढ़का; जानें लिस्टिंग से कितना हो सकता है मुनाफा
सब्सक्रिप्शन और GMP का हाल
अब तक इस IPO को कुल 1.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का रुझान सबसे ज्यादा रहा जहां bNII ने 7.31 गुना आवेदन किया. 4 अगस्त को इस IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 13 रुपये रहा, जिससे अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 79 रुपये हो सकता है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.