NSDL है लंबी रेस का घोड़ा! जानें लिस्टिंग के दिन कितनी होगी कमाई, क्या हिलेगी CDSL की कुर्सी
देश की सबसे बड़ी सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड एनएसडीएल का आईपीओ 6 अगस्त को लिस्ट होने वाला है. निवेशकों की नजर लिस्टिंग से होने वाली कमाई पर टिकी हुई है. इसका GMP बढ़त का इशारा कर रहा है, ऐसे में क्या ये निवेशकों को कराएगा मुनाफा और ये अपनी कंपनी राइवल कंपनी सीडीएसएल के मुकाबले कितनी फायदेमंद होगी, यहां चेक करें डिटेल.
NSDL IPO Listing: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का आईपीओ शेयर बाजार में एंट्री को तैयार है. 6 अगस्त को इसके शेयर मार्केट में लिस्ट होंगे, जबकि 4 अगस्त को अलॉटमेंट है. ₹4,011.6 करोड़ के इस IPO को 41.01 गुना सब्सक्राइब किया गया. बोली के दौरान मिले बेहतर रिस्पांस के बाद अब निवेशकों की नजर इसकी लिस्टिंग पर है. देखना होगा कि NSDL के शेयर कितनी कमाई कराएंगे और ये अपने कॉम्पिटीटर सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के मुकाबले कितना हिट होगा. साथ ही लॉन्ग टर्म के लिहाज से दोनों में से कौन बेहतर साबित होगा.
लिस्टिंग पर कितनी होगी कमाई?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक NSDL IPO का GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम 4 अगस्त 2025 की सुबह 10:28 बजे तक ₹120 रुपये दर्ज किया गया है. इस लिहाज से ये अपने प्राइस बैंड ₹800 के मुकाबले ₹920 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर15.00% के लिस्टिंग गेन की संभावना है. चूंकि इसका लॉट साइज 18 शेयरों का है. इस तरह अगर किसी ने 14,400 का निवेश किया है, और GMP के अनुमान के तहत इसे अगर 15 फीसदी प्रति शेयर की बढ़त मिलती है तो उन्हें ₹2,160 का फायदा होगा.
वैल्यूएशन पर टिकी निगाहें
रिपोर्ट के मुताबिक NSDL अपने IPO से लगभग ₹16,000 करोड़ की वैल्यूएशन हासिल करने की कोशिश में है, जो FY25 की कमाई पर P/E मल्टीपल के 47x के बराबर है. वहीं CDSL का मार्केट कैप ₹32,000 करोड़ है, जिसका ट्रेलिंग P/E 65x है, जो रिटेल विस्तार और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन पर टिका है.
वित्तीय ताकत में कौन आगे?
CDSL ने FY25 में 25% की YoY ग्रोथ के साथ ₹526 करोड़ का शुद्ध लाभ और 32% की वृद्धि के साथ ₹1,199 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया, जिसमें लगभग 48% का प्रॉफिट मार्जिन रहा. दूसरी ओर, NSDL का शुद्ध लाभ FY24 के ₹275.45 करोड़ से बढ़कर FY25 में ₹343.12 करोड़ हो गया, जो 24.5% की ग्रोथ दर्शाता है. रेवेन्यू भी 12.4% बढ़कर ₹1,535.19 करोड़ हो गया, लेकिन इसका प्रॉफिट मार्जिन लगभग 22% रहा.
विवरण | CDSL (FY25) | NSDL (FY25) |
---|---|---|
शुद्ध लाभ (₹ करोड़) | ₹526 | ₹343.12 |
YoY ग्रोथ (शुद्ध लाभ) | 25% | 24.5% |
रेवेन्यू (₹ करोड़) | ₹1,199 | ₹1,535.19 |
YoY ग्रोथ (रेवेन्यू) | 32% | 12.4% |
प्रॉफिट मार्जिन (%) | 48% | 22% |
यह भी पढ़ें: NSDL IPO: लिस्टिंग से पहले क्यों गिर रहा GMP, इन 3 जोखिमों ने निवेशकों की बढ़ाई धड़कन
NSDL vs CDSL दोनों में कौन बेहतर?
- देश के कैपिटल मार्केट की रीढ़ कहलाने वाले NSDL और CDSL डिपॉजिटरी सर्विस में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं.
- मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2025 तक NSDL में इश्यूअर्स की संख्या, एक्टिव इंस्ट्रूमेंट्स, डीमैट सेटलमेंट वॉल्यूम में बाजार हिस्सेदारी और कुल संपत्तियों के मामले में सबसे बड़ा डिपॉजिटरी बना हुआ है.
- इसकी बाजार हिस्सेदारी में 73.04% लिस्टेड इक्विटी कंपनियां, 66.03% डीमैट शेयर सेटलमेंट और 65.27% एक्टिव इंस्ट्रूमेंट्स शामिल हैं.
- इसके पास 65,391 सर्विस सेंटर और 3.95 करोड़ डीमैट खाते हैं, जो 294 रजिस्टर्ड डीपी के जरिए संचालित होते हैं.
- CDSL ने रिटेल हिस्सेदारी के मामले में बाजी मारी है, जिसके पास 15.29 करोड़ डीमैट खाते हैं.
- इसका विस्तार फिनटेक और ब्रोकर प्लेटफॉर्म के जरिए हुआ है.
- इश्यूअर्स की संख्या में NSDL का CAGR 20.6% रहा, जो FY17 के 17,835 से FY25 में बढ़कर 79,773 हो गया.
- वहीं CDSL का CAGR 17.5% दर्ज किया गया. ये समान अवधि में 9,887 से बढ़कर 35,922 हो गया.
- NSDL की इंस्टिट्यूशनल होल्डिंग मजबूत है, जबकि CDSL की पकड़ रिटेल में मजबूत है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.