7 अगस्‍त से खुलेगा ये मेनबोर्ड IPO, प्राइस बैंड तय, ₹280 करोड़ के नए शेयरों और 43.85 लाख के OFS से जुटाएगी रकम

प्‍लास्टिक प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनी All Time Plastics का IPO 7 अगस्‍त से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा. इसमें 11 अगस्‍त तक बोली लगाई जा सकेगी. इसमें नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल दोनों की पेशकश होगी. इसके लिए कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. तो कितने शेयरों के लिए लगा सकेंगे बोली और क्‍या है कंपनी का कारोबार, जानें डिटेल.

7अगस्‍त से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा All Time Plastics IPO Image Credit: money9

All Time Plastics IPO: प्‍लास्टिक कंटेनर समेत दूसरे प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनी ऑल टाइम प्‍लास्टिक मार्केट में एंट्री करने वाला है. यह 7 अगस्त से 11 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इस मेनबोर्ड आईपीओ में कंपनी ₹280 करोड़ के फ्रेश इश्यू और 43.85 लाख शेयरों के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) की पेशकश होगी, जिसके जरिए कंपनी पैसा जुटाएगी. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है.

इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹260 से ₹275 प्रति शेयर तय किया गया है, जिसमें हर शेयर की फेस वैल्‍य ₹2 है. आईपीओ की शुरुआत 7 अगस्त से होगी. 11 अगस्‍त को ये बंद होगा. शेयर बाजार में लिस्टिंग 14 अगस्त को होगी. आईपीओ में लॉट साइज 54 शेयरों का रखा गया है, और इसके बाद निवेशक 54 शेयरों के मल्‍टीपल में बोली लगाई जा सकती है.

किस कैटेगरी के लिए कितने शेयर?

कंपनी की ओर से दाखिल DRHP के मुताबिक क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 50% शेयर रिजर्व हैं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 15%, और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% शेयर रखे गए हैं. कर्मचारियों के लिए 35,750 शेयर अलग से रिजर्व किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: NSDL है लंबी रेस का घोड़ा! जानें लिस्टिंग के दिन कितनी होगी कमाई, क्‍या हिलेगी CDSL की कुर्सी

कंपनी का प्‍लान

कंपनी इस फ्रेश इश्यू से जुटाए गए ₹143 करोड़ को कर्ज चुकाने में लगाएगी, जबकि ₹113.7 करोड़ मनेकपुर फैसिलिटी के लिए उपकरण और मशीनरी खरीदने व ऑटोमेटेड स्टोरेज सिस्टम (ASRS) लगाने में खर्च होंगे. बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट गतिविधियों के लिए रखी जाएगी. इस आईपीओ का प्रबंधन Intensive Fiscal Services Private Limited कर रही है, और Kfin Technologies Limited रजिस्ट्रार की भूमिका निभाएगी.

प्रमोटर्स के पास कितनी है हिस्‍सेदारी?

All Time Plastics घरेलू प्लास्टिक प्रोडक्‍ट बनाती है, जो व्हाइट-लेबल मैन्युफैक्चरिंग के जरिए बाजार में जाती है. इसके अलावा, कंपनी अपने ब्रांड ‘All Time Branded Products’ के तहत भी प्रोडक्ट्स बेचती है. Abakkus ने इसमें 7.29% हिस्सेदारी ली है. वर्तमान में प्रमोटर्स के पास 90.98% शेयर हैं, जबकि 9.02% पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.