कमर कस लीजिए! 1 या 2 नहीं, कुल 6 IPO की होने वाली है आज एंट्री; जानें किसका GMP है दमदार
अगस्त 2025 का पहला सप्ताह निवेशकों के लिए खास रहने वाला है, जब 6 SME IPOs बाजार में दस्तक देंगे. Bhadora Industries, Parth Electricals, jyoti Global Plast, Aaradhya Disposal, Essex Marine और BLT Logistics जैसे IPO 4 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं. इन सभी इश्यू की कीमत, लॉट साइज, संभावित अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीखें घोषित हो चुकी हैं. IPO GMP भी सामने आने लगे हैं. यदि आप SME सेगमेंट में निवेश का मौका ढूंढ रहे हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए बेहद अहम साबित हो सकता है.
SME IPO August 2025: अगस्त का नया सप्ताह निवेशकों के लिए काफी खास होने वाला है. 4 अगस्त यानी सोमवार से एक-दो नहीं बल्कि 6 SME IPO दस्तक देने वाले हैं. हालांकि सभी IPO SME सेगमेंट के हैं, वहीं 5 अगस्त से 2 मेनबोर्ड IPO भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. ऐसे में अगर आप भी IPO में निवेश का मौका तलाश रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि आज कौन-कौन से IPO दस्तक दे रहे हैं. साथ ही जानेंगे इनका प्राइस बैंड क्या है और इनका GMP कितना है.
Bhadora Industries IPO
- इश्यू साइज: 55.62 करोड़ रुपये
- सब्सक्रिप्शन डेट: 4 अगस्त 2025 से 6 अगस्त 2025
- अलॉटमेंट: 7 अगस्त 2025 (संभावित)
- लिस्टिंग: 11 अगस्त 2025 (संभावित)
- प्राइस बैंड: 97-103 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज: 1200 शेयर
- GMP: investorgain.com के मुताबिक 1 रुपये है, जिसे अंतिम बार 3 अगस्त को रात 10:58 बजे अपडेट किया गया है.
Parth Electricals IPO
- इश्यू साइज: 49.72 करोड़ रुपये
- सब्सक्रिप्शन डेट: 4 अगस्त 2025 से 6 अगस्त 2025
- अलॉटमेंट: 7 अगस्त 2025 (संभावित)
- लिस्टिंग: 11 अगस्त 2025 (संभावित)
- प्राइस बैंड: 160-170 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज: 800 शेयर
- GMP: investorgain.com के मुताबिक 22 रुपये है, जिसे अंतिम बार 3 अगस्त को रात 10:02 बजे अपडेट किया गया है.
Jyoti Global Plast IPO
- इश्यू साइज: 35.44 करोड़ रुपये
- सब्सक्रिप्शन डेट: 4 अगस्त 2025 से 6 अगस्त 2025
- अलॉटमेंट: 7 अगस्त 2025 (संभावित)
- लिस्टिंग: 11 अगस्त 2025 (संभावित)
- प्राइस बैंड: 62-66 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज: 2000 शेयर
- GMP: investorgain.com के मुताबिक 13 रुपये है, जिसे अंतिम बार 3 अगस्त को रात 10:56 बजे अपडेट किया गया है.
Aaradhya Disposal IPO
- इश्यू साइज: 45.10 करोड़ रुपये
- सब्सक्रिप्शन डेट: 4 अगस्त 2025 से 6 अगस्त 2025
- अलॉटमेंट: 7 अगस्त 2025 (संभावित)
- लिस्टिंग: 11 अगस्त 2025 (संभावित)
- प्राइस बैंड: 110-116 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज: 1200 शेयर
- GMP: investorgain.com के मुताबिक 0 रुपये है, जिसे अंतिम बार 3 अगस्त को रात 10:53 बजे अपडेट किया गया है.
BLT Logistics IPO
- इश्यू साइज: 9.72 करोड़ रुपये
- सब्सक्रिप्शन डेट: 4 अगस्त 2025 से 6 अगस्त 2025
- अलॉटमेंट: 7 अगस्त 2025 (संभावित)
- लिस्टिंग: 11 अगस्त 2025 (संभावित)
- प्राइस बैंड: 71-75 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज: 1600 शेयर
- GMP: investorgain.com के मुताबिक 16 रुपये है, जिसे अंतिम बार 3 अगस्त को रात 10:02 बजे अपडेट किया गया है.
यह भी पढ़ें: आपने भी लगाया है NSDL IPO में पैसा? जानें कहां होगा 4011 करोड़ का यूज; किनको मिलेगी सबसे ज्यादा रकम
Essex Marine IPO
- इश्यू साइज: 23.01 करोड़ रुपये
- सब्सक्रिप्शन डेट: 4 अगस्त 2025 से 6 अगस्त 2025
- अलॉटमेंट: 7 अगस्त 2025 (संभावित)
- लिस्टिंग: 11 अगस्त 2025 (संभावित)
- प्राइस: 54 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज: 2000 शेयर
- GMP: investorgain.com के मुताबिक 3 रुपये है, जिसे अंतिम बार 3 अगस्त को रात 09:55 बजे अपडेट किया गया है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.