वारी एनर्जी-रिलायंस-अडानी हैं क्लाइंट, आज खुल रहा इस कंपनी का IPO, दमदार है ऑर्डर बुक; GMP भी बढ़ा
Parth Electricals & Engineering का IPO आज यानी 4 अगस्त से खुलेगा और इसमें वारी एनर्जी, रिलायंस, BHEL, अडानी जैसे दिग्गज क्लाइंट्स शामिल हैं. कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से पहले ही 13.8 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं और ग्रे मार्केट प्रीमियम में भी तेजी देखी जा रही है. जानिए डिटेल्स, रिकॉर्ड्स और निवेश का मौका.
Parth Electricals & Engineering IPO GMP Clients: वडोदरा की इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Parth Electricals & Engineering अपने पहले पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 49.72 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. ये IPO आज यानी सोमवरा, 4 अगस्त को खुलेगा और बुधवार, 6 अगस्त 2025 तक ओपन रहेगा. उसके बाद इसके शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म ‘Emerge’ पर लिस्ट किए जाएंगे. कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में वारी एनर्जी,रिलायंस, BHEL, अडानी सहित कई बड़े नाम भी शामिल हैं. वहीं, इश्यू से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से तकरीबन 14 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.
कंपनी ने IPO से ठीक पहले हुए एंकर इन्वेस्टर राउंड में 13.8 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. इस राउंड में Capri Global Capital, Beacon Stone Capital और IndiaMax Investment Fund जैसे संस्थानों ने भाग लिया.
IPO का प्राइस बैंड और शेयर्स की डिटेल
कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 160 रुपये से 170 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह इश्यू पूरी तरह फ्रेश इश्यू है, जिसमें 29.25 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इससे कंपनी कुल 49.72 करोड़ रुपये जुटाएगी. इससे पहले कंपनी ने 12 करोड़ रुपे का प्री-IPO फंडिंग भी की थी.
ऑर्डर बुक और बड़े क्लाइंट्स
कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक 140 करोड़ रुपये की है, जिसमें से 48 करोड़ रुपये का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट Waaree Energies से मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट 6.5 GW सोलर प्रोजेक्ट के लिए है जो नवसारी, गुजरात में स्थापित होगा. इसके अलावा, कंपनी की क्लाइंट लिस्ट में आदित्य बिरला, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, अडानी, टाटा पावर, Siemens, L&T, जिंदल स्टील एंड पावर, Schneider Electric, BHEL और GFL जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
क्या है GMP के इशारे?
रविवार, 3 अगस्त को आईपीओ के जीएमपी में हरकत दिखी. रात 10:02 पर अपडेटेड आंकड़े के मुताबिक, ग्रे मार्केट में आईपीओ 12.94 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 22 रुपये का मुनाफा हो सकता है. तय प्राइस बैंड (170 रुपये) के मुकाबले, कंपनी की लिस्टिंग 192 रुपये पर हो सकती है. मालूम हो कि इससे पहले तक, ग्रे मार्केट पर इश्यू को लेकर कोई अपडेट नहीं था.
फंड का इस्तेमाल कहां होगा?
IPO से मिले फंड का इस्तेमाल कंपनी कई अहम प्रोजेक्ट्स में करेगी-
- 20 करोड़ रुपये- गुजरात में GIS (Gas-Insulated Switchgear) मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने के लिए
- 19 करोड़ रुपये- ओडिशा के खुरदा में नया प्लांट स्थापित करने के लिए
- 15 करोड़ रुपये- कर्ज चुकाने के लिए
- बाकी की राशि- सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए
कंपनी की वित्तीय स्थिति, मौजूदगी और प्लान
FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 174.67 करोड़ रुपये रहा और नेट प्रॉफिट 10.11 करोड़ रुपये का रहा. कंपनी मौजूदा 250 कर्मचारियों की संख्या को 550 तक बढ़ाने की योजना पर भी काम कर रही है. Parth Electricals फिलहाल गुजरात के वडोदरा में एक यूनिट से ऑपरेट करती है, लेकिन अब यह 40 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है, जिससे दो नए प्लांट -एक वडोदरा में और एक ओडिशा के खुरदा में शुरू किए जा सके. कंपनी के एमडी जिग्नेश पटेल के मुताबिक, “हमने दो साल पहले 900 RMUs बनाए थे, अब हर साल 3,000 यूनिट बना रहे हैं. साथ ही हर साल करीब 100 कॉम्पैक्ट सबस्टेशन भी तैयार करते हैं.”
ये भी पढ़ें- ₹66 प्राइस बैंड, ₹26000 लिस्टिंग गेन! IPO बाजार में धमाकेदार एंट्री को तैयार है ये इश्यू; जानें कब से करें अप्लाई
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.