NSDL के लगातार लुढ़कते GMP को फिर मिली रॉकेट सी रफ्तार, जानें लिस्टिंग पर मुनाफे का क्या है संकेत
एक ऐसा IPO जो सबको चौंका गया – न कीमत वैसी, न प्लानिंग! लेकिन फिर भी इसे मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स. निवेशकों की दिलचस्पी, ग्रे मार्केट की हलचल और वैल्यूएशन का ये खेल कुछ नया कह रहा है. क्या यह सस्ता IPO असल में है बंपर मुनाफे की शुरुआत?
NSDL IPO Latest GMP: भारत की सबसे पुरानी डिपॉजिटरी कंपनी NSDL ने जब अपने IPO की कीमत 1,025 रुपये की पिछली अनलिस्टेड वैल्यू से सीधे 22 फीसदी सस्ता रखी, तो बाजार में हलचल मच गई. शेयर की कीमत 760 रुपये से 800 रुपये प्रति शेयर तय की गई, जिसने निवेशकों को चौंकाया जरूर, लेकिन इससे डिमांड में कोई कमी नहीं आई. उल्टा, इस डिस्काउंट ने ही IPO को और आकर्षक बना दिया.
41 गुना बुक हुआ IPO, QIB ने मारी बाजी
NSDL का 4,011.6 करोड़ रुपये का IPO पूरी तरह से Offer For Sale (OFS) था, यानी कंपनी को इसमें से कोई नया फंड नहीं मिलेगा. फिर भी, निवेशकों का भरोसा इतना मजबूत था कि यह इश्यू कुल 41 गुना सब्सक्राइब हो गया. सबसे ज्यादा भागीदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की रही, जिन्होंने 103.97 गुना बुकिंग की. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने 34.98 गुना और रिटेल निवेशकों ने 7.73 गुना हिस्सेदारी जताई.
ग्रे मार्केट में भी दिखा भरोसा
IPO की घोषणा के बाद से ही NSDL के शेयर ग्रे मार्केट में 800 रुपये की ऊपरी कीमत पर ही लगातार ट्रेड कर रहे हैं. 30 जुलाई को तेजी (135 रुपये) के बाद कंपनी के शेयर लगातार लुढ़कने लगे, तो निवेशकों के मन में डर बैठ गया लेकिन 118 रुपये पर गिरा शेयर आज 3 अगस्त को तेज उछाल के बाद सीधे 120 रुपये पर ट्रेड करने लगा है. यानी अगर ये आंकड़े सही हुए तो निवेशकों को लिस्टिंग के दिन 15 फीसदी तक का मुनाफा मिल सकता है. इसका मतलब है कि संभावित लिस्टिंग प्राइस ₹920 तक जा सकता है.
IPO की रकम का इस्तेमाल कौन करेगा?
चूंकि ये एक OFS है, इसलिए इश्यू से मिली पूरी रकम मौजूदा शेयरधारकों को जाएगी. कंपनी को इससे कोई नया फंड नहीं मिलेगा.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.