7 अगस्‍त से इस दिग्‍गज सीमेंट कंपनी के IPO में लगा सकेंगे दांव, 3600 करोड़ जुटाने उतरेगी कंपनी, प्राइस बैंड फिक्‍स

सीमेंट इंडस्‍ट्री की दिग्‍गज कंपनी JSW सीमेंट अपने आईपीओ के साथ बाजार में उतरने वाली है, जो 7 अगस्‍त को खुलेगा. निवेशक इसमें 11 अगस्‍त तक बोली लगा सकेंगे. ये आईपीओ 3600 करोड़ रुपये का होगा, जिसमें फ्रेश इश्‍यू और OFS दोनों शामिल होंगे.

jsw cememt ipo का प्राइस बैंड हुआ तय Image Credit: money9

JSW Cement IPO: सीमेंट इंडस्‍ट्री की दिग्गज कंपनी JSW Cement अपने पहले पब्लिक इश्यू (IPO) के साथ शेयर बाजार में धमाल मचाने को तैयार है. कंपनी इसके जरिए 3600 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी ने अपने IPO का प्राइस बैंड तय कर दिया है. यह IPO 7 अगस्त से बोली के लिए खुलेगा, जो 11 अगस्त को बंद होगा.

कंपनी ने अपने IPO का प्राइस बैंड ₹139 से ₹147 प्रति शेयर तय किया है, जिसकी फेस वैल्यू ₹10 है. ऐसे में निवेशकों के पास इस सीमेंट कंपनी से सोना बनाने यानी कमाई का अच्‍छा मौका होगा. JSW Cement न सिर्फ सीमेंट उद्योग में अपनी मजबूत मौजूदगी रखता है, बल्कि इको फ्रेंडली प्रोडक्‍ट्स बनाने के लिए भी जाना जाता है.

IPO का पूरा प्लान

JSW Cement का IPO दो हिस्सों में है. इसमें ₹1,600 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹2,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. OFS में अपोलो मैनेजमेंट की सहयोगी कंपनी AP Asia Opportunistic Holdings Ltd ₹931.80 करोड़, Synergy Metals Investments Holding Ltd ₹938.50 करोड़, और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ₹129.70 करोड़ के शेयर बेचेगी.

पैसे का कहां होगा इस्तेमाल?

कंपनी इस IPO से जुटाए गए ₹800 करोड़ का इस्तेमाल राजस्थान के नागौर में एक नई इंटीग्रेटेड सीमेंट फैसिलिटी के लिए करेगी. वहीं, ₹520 करोड़ मौजूदा कर्ज को चुकाने या पहले से भुगतान करने में खर्च होंगे. बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए रखी गई है. बता दें पहले कंपनी ₹4,000 करोड़ जुटाने की योजना बना रही थी, लेकिन ताजा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, फ्रेश इश्यू को ₹400 करोड़ कम कर दिया गया है.

कौन कितना दांव लगाएगा?

IPO में 50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, कम से कम 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए, और कम से कम 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हैं. लॉट साइज 102 शेयरों का है, और इसके बाद 102 के मल्‍टीपल में निवेश किया जा सकता है.

जरूरी तारीखें

यह भी पढ़ें: आज इन दिग्‍गज कंपनियों के शेयर करेंगे एक्‍स डिविडेंड पर ट्रेड, बोनस की भी मिलेगी सौगात

JSW Cement की ताकत

JSW Group का हिस्सा होने के नाते JSW Cement इको फ्रेंड सीमेंट प्रोडक्‍शन की प्रमुख खिलाड़ी है. कंपनी के पास देशभर में सात प्लांट हैं, जिनमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और ओडिशा शामिल हैं. 31 मार्च 2025 तक कंपनी की कुल ग्राइंडिंग क्षमता 20.60 MMTPA थी, जिसमें दक्षिणी क्षेत्र में 11 MMTPA, पश्चिमी क्षेत्र में 4.50 MMTPA, और पूर्वी क्षेत्र में 5.10 MMTPA शामिल है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.