SME लिस्टिंग में मिला-जुला रिस्पांस, Repono के शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट; Umiya Mobile ने दिया मामूली रिटर्न
सोमवार को SME प्लेटफॉर्म पर दो कंपनियों की लिस्टिंग हुई, जिसमें Repono के शेयर 6.25 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए, जबकि Umiya Mobile के शेयरों ने 4.55 फीसदी का मामूली रिटर्न दिया. Repono का IPO सब्सक्रिप्शन में काफी मजबूत रहा था लेकिन लिस्टिंग उम्मीद से कमजोर रही. वहीं Umiya Mobile ने स्थिर प्रदर्शन किया.

Repono And Umiya Mobile IPO listing: सोमवार 4 अगस्त को शेयर बाजार में दो SME कंपनियों की लिस्टिंग हुई, लेकिन दोनों की शुरुआत मिला-जुला रहा. Repono Limited के शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुए जबकि Umiya Mobile के शेयरों ने मामूली प्रीमियम के साथ शुरुआत की. Repono IPO से पहले GMP में जबरदस्त तेजी दिखाई गई थी, लेकिन लिस्टिंग उम्मीद से कमजोर रही. वहीं, Umiya Mobile ने निवेशकों को मामूली फायदा दिया.
Repono IPO की फीकी शुरुआत
Repono Limited के शेयर 96 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 90 रुपये पर लिस्ट हुए. यह लगभग 6.25 फीसदी की गिरावट है. लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इसके शेयर 16 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे थे. निवेशकों को उम्मीद थी कि यह शेयर करीब 17 फीसदी ऊपर लिस्ट होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इससे निवेशकों में निराशा देखी गई. फिलहाल इसके शेयर 9 फीसदी की गिरावट के साथ 86 रूपये पर ट्रेड कर रहे हैं.
IPO को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स
Repono IPO को सब्सक्रिप्शन के दौरान शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इसे कुल 64.95 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल निवेशकों ने 67.31 गुना, NII ने 107.34 गुना और QIB निवेशकों ने 29.03 गुना हिस्सेदारी ली थी. IPO के जरिए कंपनी ने करीब 27 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह रकम कंपनी की मशीनरी, सॉफ्टवेयर और वर्किंग कैपिटल जरूरतों में इस्तेमाल की जाएगी.
Umiya Mobile की बेहतर लिस्टिंग
Umiya Mobile के शेयर 66 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 69 रुपये पर लिस्ट हुए. यह करीब 4.55 फीसदी का प्रॉफिट है. IPO को कुल 2.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जिसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 2.61 गुना और NII का 2.44 गुना रहा. कंपनी ने इस IPO से लगभग 24.88 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
ये भी पढ़ें- Singapore से आया पैसा, इन 4 शेयरों में लगाई बड़ी बाजी, क्या शेयरों में दिखेगा धमाल
क्या करती है कंपनी
Umiya Mobile Pvt. Ltd. की शुरुआत 2012 में राजकोट में हुई थी. यह कंपनी मोबाइल फोन और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचती है. कंपनी Apple, Samsung, Realme और Xiaomi जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन बेचती है. साथ ही Sony, LG, Panasonic और Godrej जैसे ब्रांड के टीवी, फ्रिज, एसी और कूलर भी अपने स्टोर पर देती है. साल 2024-25 में कंपनी की कमाई 33 फीसदी बढ़ी और मुनाफा 141 फीसदी बढ़ गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

HDFC Sec का दावा: 2-3 तिमाही में ये शेयर कराएगा जोरदार कमाई, जाएगा ₹1500 पार, कंपनी है डेट-फ्री!

ये है भारत का अगला डिफेंस स्टार, 5 साल में 1200% का रिटर्न, ऑर्डर बुक में एक से एक नगीने, रखें नजर

जीरो ब्रोकरेज का मतलब जीरो कॉस्ट नहीं, शेयर बेचने वालों से वसूला जाता है DP चार्ज; जानें- कितना कटता है पैसा
