ट्रैफिक प्रहरी से करिए दूसरों की गलतियां रिपोर्ट, पुलिस देगी नकद ईनाम, जानें कैसे काम करता है ये ऐप
अब आप ट्रैफिक प्रहरी ऐप के जरिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा 50,000 रुपये पा सकते है. इसके तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की फोटो या वीडियो रिपोर्ट करनी होगी. खासबात ये है कि सही रिपोर्ट पर पॉइंट्स मिलते हैं. इस ऐप की मदद से यूजर्स खतरनाक ड्राइविंग, अवैध पार्किंग, असुरक्षित ओवरटेकिंग, गलत साइड ड्राइविंग और ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने जैसे अपराधों की रिपोर्ट कर सकते हैं.

Traffic Prahari App: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपको सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए कोई दिखता है, तो बस फोटो या वीडियो लें और ट्रैफिक प्रहरी ऐप पर भेज दें. इससे आप ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की रिपोर्ट करके न सिर्फ सड़क सुरक्षा में योगदान दे सकते हैं, बल्कि दिल्ली पुलिस के दावे के अनुसार हर महीने 50,000 रुपये तक की कमाई भी कर सकते हैं. इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्रहरी (Traffic Prahari) नाम का ऐप दोबारा लॉन्च किया है. आइए जानते हैं ये प्रक्रिया क्या है और कैसे आप हर महीने 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं.
क्या है ट्रैफिक प्रहरी ऐप?
इस ट्रैफिक एप्लिकेशन को साल 2015 में लॉन्च किया गया था. अब इसे अधिक सुविधाओं के साथ एडवांस बनाया गया है. इस ऐप की मदद से यूजर्स खतरनाक ड्राइविंग, अवैध पार्किंग, असुरक्षित ओवरटेकिंग, गलत साइड ड्राइविंग और ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने जैसे अपराधों की रिपोर्ट कर सकते हैं. खास बात यह है कि यूजर्स को सिर्फ ऐप का इस्तेमाल करते समय एक फोटो लेना या फिर वीडियो रिकॉर्ड करना होता है और फिर ऐप के जरिए इसकी रिपोर्ट करनी होती है. इसके बदले में भाग लेने वाले नागरिकों को उनकी रिपोर्ट सत्यापित होने के बाद इनाम मिलता है.
कैसे करें ट्रैफिक उल्लंघन की रिपोर्ट?
- ट्रैफिक प्रहरी ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. इसे Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें.
- फिर ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP के जरिए उसे वेरीफाई करें.
- इसके बाद ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए किसी वाहन की फोटो या वीडियो लें. हालांकि, फोटो या वीडियो में गाड़ी का नंबर साफ-साफ दिखना चाहिए.
- ऐप GPS लोकेशन और टाइम अपने आप जोड़ देता है.
- फिर उसी इंटरफेस से फाइल अपलोड करके सबमिट करें.
- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की टीम हर रिपोर्ट को जांचती है. अगर रिपोर्ट सही पाई जाती है, तो संबंधित गाड़ी के खिलाफ चालान जारी कर दिया जाता है. फेक या गलत रिपोर्ट से बचने के लिए हर शिकायत की सख्ती से जांच की जाती है.
हर महीने इनाम पाने कि क्या है प्रक्रिया?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्रहरी ऐप के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की रिपोर्ट करने का मौका दिया है. हालांकि सिर्फ रिपोर्ट भेजने से इनाम नहीं मिलता है, इसके लिए कुछ नियम हैं. जैसे आपकी हर सही और वैध रिपोर्ट पर आपको प्वाइंट दिए जाते हैं. जितनी ज्यादा सही रिपोर्ट, उतने ज्यादा पॉइंट्स. महीने के आखिरी में जिनके पास सबसे ज्यादा पॉइंट्स होते हैं, उन्हें रैंकिंग दी जाती है. रैंकिंग में पहले स्थान पर आने वाले को 50,000 रुपये और दूसरे, तीसरे तथा चौथे स्थान पर क्रमश 25,000, 15,000 और 10,000 का इनाम दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें- क्या आपकी कार के शॉकर्स ठीक से काम कर रहे हैं? बिना मैकेनिक के पास गए 2 मिनट में ऐसे करें चेक
Latest Stories

मारुति 3 सितंबर को करेगी बड़ा धमाका, अंडरबॉडी CNG टैंक से लैस आ रही है नई SUV, मिलेगा बड़ा बूट स्पेस

क्या आप भी गलत तरीके से तो नहीं लगा रहे ब्रेक? हो सकता है गंभीर हादसा, जान लीजिए सही तरीका

टेस्ला ने लॉन्च किया पहला चार्जिंग स्टेशन, DC-AC से लैस है सुपरचार्जिंग स्टॉल; जानें कितना लगेगा चार्ज
