117 से गिरकर ₹13 पर आया ये शेयर, अब डिफेंस सेक्टर में एंट्री! कंपनी पर जीरो कर्ज

कंपनी के शेयर लगातार चर्चा में हैं. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 5,147 करोड़ रुपये की नेट बिक्री और 710 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया. मार्च 2025 तक ब्राइटकॉम पूरी तरह कर्ज मुक्त है. कंपनी का मार्केट कैप 2,800 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

117 से गिरकर 13 पर आया शेयर Image Credit: Canva

Brightcom Group Share Price: ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयर एक बार फिर निवेशकों के बीच चर्चा में हैं. इसी का नतीजा 4 जुलाई को इसके शेयरों में देखने को मिला. इस दौरान शेयरों में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. लगभग एक साल तक ट्रेडिंग पर रोक के बाद, इस पेनी स्टॉक की बाजार में वापसी हुई है और अब इसमें हलचल तेज हो गई है. इस शेयर का भाव 15 रुपये से कम है. यही शेयर दिसंबर 2021 में 117 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था. बीते कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 32 फीसदी नीचे हैं. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है.

डिफेंस सेक्टर में एंट्री

ब्राइटकॉम ने एयरोस्पेस इंटेलिजेंस और ऑटोनॉमस एरियल डिफेंस सॉफ्टवेयर पर केंद्रित एक नया डिविजन शुरू करने की घोषणा की है. 1 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि यह पहल एक रणनीतिक विस्तार है, जो डिफेंस सेक्टर में AI, मशीन लर्निंग और रीयल-टाइम डेटा प्रोसेसिंग जैसी मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जरिये की जा रही है. ब्राइटकॉम का यह कदम ऐसे समय में आया है जब AI पावर्ड डिफेंस टेक्नोलॉजी दुनिया भर में तेजी से डेवलप हो रही है और इसका ग्लोबल मार्केट अगले दशक में 25 अरब डॉलर से अधिक होने का अनुमान है.

सोर्स-BSE

Brightcom Group के शेयरों का हाल

सोमवार (10 बजे तक ) को ब्राइटकॉम का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 15 रुपये पार चला गया. हालांकि यह अभी भी अपने 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर 22 रुपये से करीब 33 नीचे है, लेकिन 52-हफ्ते के निचले स्तर 6.80 रुपये से अब तक 117.4 फीसदी की शानदार तेजी दिखा चुका है. दिसंबर 2021 में शेयर 117 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- Singapore से आया पैसा, इन 4 शेयरों में लगाई बड़ी बाजी, क्या शेयरों में दिखेगा धमाल

कंपनी की स्थिति

ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो डिजिटल मार्केटिंग, डेटा-ड्रिवेन प्लेटफॉर्म और सॉफ्टवेयर सर्विस में 27 वर्षों से काम कर रही है. कंपनी कोका-कोला, सैमसंग जैसी ग्लोबल ब्रांड्स और ओगिल्वी जैसी विज्ञापन एजेंसियों के साथ भी काम कर चुकी है.

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 5,147 करोड़ रुपये की नेट बिक्री और 710 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया. मार्च 2025 तक ब्राइटकॉम पूरी तरह कर्ज मुक्त है. कंपनी का मार्केट कैप 2,800 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.