जियो फाइनेंशियल ने डिविडेंड के लिए तय कर दी रिकॉर्ड डेट, इस महीने के अंत में होगी AGM; जानें- बड़ी बातें

Jio Financial Services dividend 2025: यह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा दिया जाने वाला फाइनल डिविडेंड है. जियो-फाइनेंशियल को 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग करके एक लिस्टेड कंपनी बनाया गया था. कंपनी अगस्त में आम बैठक भी करने वाली है.

फाइनेंशियल सर्विसेज डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट. Image Credit: Getty image

Jio Financial Services dividend 2025: दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. फाइनेंशियल कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने डिविडेंड के लिए 11 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है. यह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा दिया जाने वाला फाइनल डिविडेंड है. जियो-फाइनेंशियल को 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग करके एक लिस्टेड कंपनी बनाया गया था.

कितना मिलेगा डिविडेंड?

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान करते समय, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 5 फीसदी या 10 रुपये के फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की थी.

2 अगस्त को जारी एक फाइलिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रमोटेड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने उन शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा की, जिन्हें वित्त वर्ष 2025 के लिए 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा. फाइलिंग के अनुसार, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 11 अगस्त (सोमवार) को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है.

अगस्त के अंत में होगी AGM

कंपनी ने अपनी फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड प्राप्त करने के पात्र सदस्यों का निर्धारण करने के उद्देश्य से सोमवार, 11 अगस्त, 2025 को ‘रिकॉर्ड डेट’ के रूप में निर्धारित किया है. अगर एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में डिविडेंड घोषित किया जाता है, तो उसका भुगतान वार्षिक आम बैठक (AGM) के समापन के एक सप्ताह के भीतर किया जाएगा.

दूसरी आम बैठक

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने आगे कहा कि AGM के नोटिस में दिए गए प्रस्तावों पर मतदान करने के पात्र सदस्यों का निर्धारण करने के उद्देश्य से 21 अगस्त 2025 (गुरुवार) अंतिम तिथि होगी. लिस्टिंग के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की दूसरी वार्षिक आम बैठक 28 अगस्त को होगी.

शेयरों में तेजी

दोपहर करीब 12:30 बजे बीएसई पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 331 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. पिछले हफ्ते, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ने 316.50 रुपये प्रति वारंट के हिसाब से 50 करोड़ तक के वारंट जारी करके फंड जुटाने को मंजूरी दी थी.

यह भी पढ़ें: जीरो ब्रोकरेज का मतलब जीरो कॉस्ट नहीं, शेयर बेचने वालों से वसूला जाता है DP चार्ज; जानें- कितना कटता है पैसा