Bajaj Fin vs Shriram Fin vs HDB Financial: रिजल्ट के बाद आई असली तस्वीर, देखें किसके फंडामेंटल स्ट्रांग

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में Bajaj Finance, Shriram Finance और HDB Financial ने अपने-अपने प्रदर्शन से अलग तस्वीर पेश की. Bajaj Finance ने तेज ग्रोथ और मुनाफा दिखाया लेकिन NPA में बढ़ोतरी चिंता का कारण बनी. Shriram Finance ने स्थिरता के संकेत दिए जबकि HDB Financial को मुनाफे में गिरावट और बढ़ती प्रोविजनिंग का सामना करना पड़ा.

Bajaj Finance, Shriram Finance और HDB Financial ने अपने-अपने प्रदर्शन से अलग तस्वीर पेश की. Image Credit: CANVA

Bajaj Finance Vs Shriram Finance Vs HDB Financial: भारतीय गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों यानी NBFC सेक्टर की तीन प्रमुख कंपनियों बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस और HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.जहां बजाज फाइनेंस ने तेजी से ग्रोथ दिखाई है, लेकिन बढ़ते एनपीए ने चिंता बढ़ा दी है. वहीं श्रीराम फाइनेंस ने स्थिर प्रदर्शन किया है.दूसरी ओर HDB फाइनेंशियल को मुनाफे और एसेट क्वालिटी दोनों मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.आइए देखते हैं तीनों कंपनियों का हाल.

बिंदुBajaj FinanceShriram FinanceHDB Financial
नेट प्रॉफिट (YoY)₹4,765 करोड़ (22% वृद्धि)₹2,156 करोड़ (9% वृद्धि)₹567.7 करोड़ (2.4% गिरावट)
नेट इंटरेस्ट इनकम (NII)₹10,227 करोड़ (22% वृद्धि)₹6,026 करोड़ (12.6% वृद्धि)₹2,091.8 करोड़ (18.3% वृद्धि)
AUM ग्रोथ₹4.41 लाख करोड़ (25% वृद्धि)₹2.72 लाख करोड़ (17% वृद्धि)₹1.10 लाख करोड़ (14.7% वृद्धि)
NPA स्थितिग्रॉस NPA बढ़ासुधार के संकेत, YoY वृद्धि, QoQ गिरावटक्रेडिट रिस्क बढ़ा, प्रोविजनिंग में बढ़ोतरी
प्रोविजनिंग₹2,120 करोड़ (26% वृद्धि)₹1,286 करोड़ (YoY 8.3% वृद्धि, QoQ गिरावट)₹670 करोड़ (YoY 62% से ज्यादा वृद्धि)

बजाज फाइनेंस में तेज ग्रोथ

बजाज फाइनेंस ने जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम 22 फीसदी बढ़कर 10,227 करोड़ रुपये हो गया और कुल ग्राहकों की संख्या 21 फीसदी बढ़कर 10.65 करोड़ पर पहुंच गई.AUM यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट 25 फीसदी बढ़कर 4.41 लाख करोड़ रुपये हो गया.हालांकि, एसेट क्वालिटी पर हल्की चिंता दिखी. ग्रॉस एनपीए 1.03 फीसदी और नेट एनपीए 0.50 फीसदी हो गया, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा बढ़ा है.कंपनी ने 2120 करोड़ रुपये का प्रोविजन किया, खासकर टू और थ्री व्हीलर लोन व MSME सेगमेंट में. कंपनी के शेयर सोमवार को 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 885 रुपये पर बंद हुए. पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 176 फीसदी का रिटर्न दिया है.

श्रीराम फाइनेंस में सुधार के संकेत

श्रीराम फाइनेंस ने 9 फीसदी की सालाना मुनाफा बढ़ोतरी के साथ 2,156 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया.नेट इंटरेस्ट इनकम 12.6 फीसदी बढ़कर 6026 करोड़ रुपये रही और AUM 17 फीसदी बढ़कर 2.72 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया.प्रोविजनिंग में सालाना 8.3 फीसदी की बढ़तरी हुई, लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में 18 फीसदी की गिरावट भी दिखी, जो एसेट क्वालिटी में सुधार का संकेत है. इसके शेयर सोमवार को 1.74 फीसदी की तेजी के साथ 624 पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 1,15,526 करोड़ रुपये हैं. पिछले पांच साल में इसने निवेशकों को 364 फिसदी का रिटर्न दिया है.

क्रेडिट रिस्क से जूझ रही HDB फाइनेंशियल

HDB फाइनेंशियल का नेट प्रॉफिट 2.4 फीसदी घटकर 567.7 करोड़ रुपये रह गया, जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम 18.3 फीसदी बढ़कर 2091.8 करोड़ रुपये पर पहुंची.AUM में 14.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 1.10 लाख करोड़ रुपये हो गया.हालांकि, प्रोविजनिंग में भारी बढ़ोतरी हुई और यह 670 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है. इससे कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा है. इसके शेयर में सोमवार,4 अगस्त को 0.91 फीसदी कि गिरावट के साथ 742 रुपये पर बंद हुआ. इसका मार्केट कैप 62,101 करोड़ रुपये है.

तीनों कंपनियों की अलग स्थिति

बजाज फाइनेंस साइज, ग्रोथ और ग्राहकों की संख्या के मामले में आगे है लेकिन एसेट क्वालिटी की निगरानी जरूरी है.श्रीराम फाइनेंस का संतुलित प्रदर्शन निवेशकों के लिए भरोसेमंद बना रहा है.HDB फाइनेंशियल को क्रेडिट रिस्क और लाभ में गिरावट जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.