Dividend News: निवेशकों की बल्ले-बल्ले, जून तिमाही के खराब नतीजे; फिर भी ये पेंट कंपनी देने जा रही तगड़ा डिविडेंड
Akzo Nobel India ने अपने सबसे बड़े डिविडेंड की घोषणा की है और जून 2025 तिमाही के लिए अपनी रिजल्ट जारी किए हैं. कंपनी के वित्तीय रिजल्ट की बात करें तो जून 2025 तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 20.6 फीसदी घटकर 91 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल की समान तिमाही में 114.6 करोड़ रुपये था. कंपनी की इनकम भी 4 फीसदी कम होकर 995 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 1,036.3 करोड़ रुपये थी.

Akzo Nobel India ने अपने सबसे बड़े डिविडेंड की घोषणा की है और जून 2025 तिमाही के लिए अपनी रिजल्ट जारी किए हैं. कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रति शेयर 156 रुपये का विशेष अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है. यह डिविडेंड 30 दिनों के भीतर शेयरधारकों को दिया जाएगा और इसके लिए रिकॉर्ड तारीख 11 अगस्त 2025 तय की गई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा तिमाही डिविडेंड है.
नेट प्रॉफिट में कमी
कंपनी के वित्तीय रिज्लट की बात करें तो जून 2025 तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 20.6 फीसदी घटकर 91 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल की समान तिमाही में 114.6 करोड़ रुपये था. कंपनी की इनकम भी 4 फीसदी कम होकर 995 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 1,036.3 करोड़ रुपये थी. कंपनी का एबिटा (EBITDA) 20.4 फीसदी गिरकर 134.4 करोड़ रुपये हो गया, और इसका मार्जिन 16.3 फीसदी से घटकर 13.5 फीसदी रह गया.
शेयर बाजार में किया अच्छा प्रदर्शन
हालांकि वित्तीय नतीजे कमजोर रहे, फिर भी Akzo Nobel India के शेयरों ने शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया. सोमवार को कंपनी के शेयर 2.60 फीसदी की बढ़त के साथ 3,730.50 रुपये पर बंद हुए. इस साल अब तक शेयर की कीमत में 5 फीसदी की बढोतरी हुई है. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “यह विशेष अंतरिम डिविडेंड आज से 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा.”

बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करने पर दे रही ध्यान
कंपनी अपनी बाजार स्थिति को मजबूत करने और operating efficiency बढ़ाने पर ध्यान दे रही है ताकि भविष्य में विकास हासिल किया जा सके. यह कदम निवेशकों के लिए पॉजिटिव संदेश देता है कि कंपनी न केवल वर्तमान में बल्कि भविष्य में भी अपने शेयरधारकों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. अकजो नोबेल इंडिया की यह रणनीति बाजार में उसकी ट्रस्ट को और मजबूत करती है.
क्या करती है कंपनी
Akzo Nobel India लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो पेंट और उससे जुड़े उत्पादों का निर्माण, व्यापार और बिक्री करती है. यह कोटिंग्स के कारोबार में काम करती है और अपने उत्पादों के जरिए घरों, गाड़ियों, उद्योगों और जहाजों को सुंदर व सुरक्षित बनाने में मदद करती है. इसके अलावा, ऑटोमोटिव और स्पेशलिटी कोटिंग्स गाड़ियों और खास कोटिंग्स के लिए बनाए जाते हैं. पाउडर कोटिंग्स पाउडर के रूप में इस्तेमाल होने वाले विशेष पेंट हैं. कंपनी इंडस्ट्रियल कोटिंग्स भी बनाती है, जो कारखानों और उद्योगों के लिए होती हैं. साथ ही, मरीन और प्रोटेक्टिव कोटिंग्स जहाजों और सुरक्षा के लिए खास कोटिंग प्रदान करते हैं.
डेटा सोर्स: BSE
ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Waaree Energies का जलवा बरकरार, विदेशी निवेशकों ने 4 गुना बढ़ाई हिस्सेदारी; ऑर्डर बुक ₹47000 करोड़ पार

LTI Mindtree को मिला PAN 2.0 प्रोजेक्ट का ठेका, 792 करोड़ की डील; खबर के बाद शेयरों में उछाल

कंपनी ने आयुर्वेद से खड़ा किया अरबों का साम्राज्य, 2919% मल्टीबैगर रिटर्न, 90% मार्जिन; ब्रोकरेज ने कहा- अभी खरीदें
