कमजोर रुपये और ग्लोबल संकेतों से चढ़ा सोना-चांदी का भाव, दिल्ली में सोना पहुंचा 98020 रुपये प्रति 10 ग्राम

त्योहारी सीजन से पहले बाजार में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. रुपये की कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बीच निवेशकों का मूड बदलने लगा है. कुछ धातुएं ऐसी हैं जिनकी कीमतों में फिर उछाल आया है. लेकिन क्या यह स्थायी रुझान है? पूरी जानकारी रिपोर्ट में.

सोने के दाम बढ़े Image Credit: FreePik

त्योहारी सीजन से पहले ही सोना-चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 400 रुपये बढ़कर 98,020 रुपये पर पहुंच गई. इस बढ़त के पीछे कमजोर रुपया, ग्लोबल अनिश्चितता और निवेशकों की ताजा खरीदारी प्रमुख वजहें मानी जा रही हैं.

99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने के रेट में उछाल

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 97,620 रुपये पर बंद हुआ था, जो सोमवार को बढ़कर 98,020 रुपये हो गया. वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 300 रुपये चढ़कर 97,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा. इसमें सभी टैक्स शामिल हैं.

चांदी भी 500 रुपये उछला

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को 1,09,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही चांदी सोमवार को 500 रुपये चढ़कर 1,10,000 रुपये प्रति किलो हो गई. बाजार विशेषज्ञ इसे निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी और रुपये में कमजोरी का असर मान रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार और रुपये का दबाव

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी के अनुसार, कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और रुपये में गिरावट ने घरेलू बाजार में सोने को मजबूत समर्थन दिया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना फिलहाल USD 3,355 प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है. चांदी की कीमत भी 0.43 फीसदी बढ़कर USD 37.20 प्रति औंस पर पहुंची है.

मिराए एसेट के प्रवीन सिंह का मानना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और घरेलू मुद्रा में कमजोरी से निवेशक सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने की ओर बढ़ रहे हैं.

इस हफ्ते बाजार की नजरें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति बैठक और अमेरिका के मैन्युफैक्चरिंग डेटा पर रहेंगी, जो आने वाले दिनों में सोने-चांदी के रुझान को तय कर सकते हैं.