Adani Energy समेत इन 3 स्टॉक्स पर प्रमोटर्स फिदा, बढ़ाई हिस्सेदारी, 249% तक दिया रिटर्न, फंडामेंटल भी मजूबत
अडानी एनर्जी से लेकर गोदरेज समेत 3 कंपनियों के मजबूत फंडामेंटल समेत भविष्य की योजनाओं को देखते हुए प्रमोटर्स ने इनमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. ऐसे में इनके शेयरों में भी हलचल देखने को मिल सकती है. वित्तीय स्थिति पर नजर डालें तो कंपनियां लगातार ग्रोथ कर रही हैं, जिससे लंबे समय में इन्हें फायदा मिल सकता है.

Promotors stake in stocks: किसी भी कंपनी की ग्रोथ उसके फंडामेंटल्स, वित्तीय स्थिति और उसके प्रदर्शन पर निर्भर करती है. कंपनी की इन्हीं ताकत को देखते हुए प्रमोटर्स भी कंपनी में निवेश करते हैं. इससे उम्मीद की जाती है कि आने वाले समय में भी कंपनी अच्छा परफॉर्म करेगी. आज हम आपको 3 ऐसे ही शेयरों के बारे में बताएंगे, जिनमें प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
Adani Energy Solutions
Adani Energy Solutions देश की सबसे बड़ी निजी पावर ट्रांसमिशन कंपनी है. यह पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रिब्यूशन, स्मार्ट मीटरिंग और कूलिंग सॉल्यूशन्स मुहैया कराती है. इसकी वित्तीय स्थिति दमदार है, यही वजह है कि इस पर प्रमोटर्स का भरोसा बढ़ रहा है.
कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
जून 2025 तिमाही में विदेशी प्रमोटर्स ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स हिस्सेदारी 11.73% से बढ़ाकर 12.98% कर ली, जिससे कुल प्रमोटर होल्डिंग 69.94% से बढ़कर 71.19% हो गई.
विवरण | मार्च 2025 | जून 2025 |
---|---|---|
विदेशी प्रमोटर्स की हिस्सेदारी (%) | 11.73% | 12.98% |
कुल प्रमोटर होल्डिंग (%) | 69.94% | 71.19% |
कंपनी का ऑर्डर बुक
इक्विटी मास्टर के मुताबिक यह कंपनी 16 राज्यों में बिजली ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, स्मार्ट मीटरिंग और कूलिंग जैसे क्षेत्रों में काम करती है. 22.8 मिलियन से ज्यादा स्मार्ट मीटरों का ऑर्डर बुक इसे भारत का प्रमुख स्मार्ट मीटरिंग इंटीग्रेटर बनाता है.
वित्तीय स्थिति
जून 2025 तिमाही में कंपनी ने 28% की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जिसमें 70.26 अरब रुपये का रेवेन्यू और 71% की उछाल के साथ 5.39 अरब रुपये का नेट प्रॉफिट शामिल है.
विवरण | जून 2025 तिमाही |
---|---|
रेवेन्यू ग्रोथ | 28% |
रेवेन्यू | ₹70.26 अरब |
नेट प्रॉफिट ग्रोथ | 71% |
नेट प्रॉफिट | ₹5.39 अरब |
शेयरों का प्रदर्शन
Adani Energy Solutions के शेयर की वर्तमान कीमत 800 रुपये है. 4 अगस्त को शुरुआती कारोबार में इसमें 0.89 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. एक से 3 साल के दौरान इसके शेयरों का प्रदर्शन अच्छी नहीं रहा है, लेकिन 5 साल में इसने 249 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Godrej Industries
Godrej Industries, जो कंज्यूमर गुड्स, रियल एस्टेट, कृषि, केमिकल्स और फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी रखती है, इसने भी प्रमोटर्स का भरोसा हासिल किया है.
कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
इक्विटी मास्टर के मुताबिक Godrej में दिसंबर 2024 में 65.73% रही भारतीय प्रमोटर्स की हिस्सेदारी जून 2025 तक बढ़कर 70.97% हो गई.
विवरण | दिसंबर 2024 | जून 2025 |
---|---|---|
भारतीय प्रमोटर्स की हिस्सेदारी (%) | 65.73% | 70.97% |
वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो Q4 FY25 में कंपनी 64 अरब रुपये का कुल रेवेन्यू हासिल किया और 1.83 अरब रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल के 3.12 अरब रुपये के नेट लॉस से उलट है.
शेयरों का प्रदर्शन
Godrej Industries के शेयरों की बात करें तो 4 अगस्त को ये बढ़त के साथ 1117 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. एक साल में इसके शेयर 22 फीसदी चढ़े हैं. वहीं 3 साल में इसके शेयरों ने 149 फीसदी और 5 साल में 209 फीसदी रिटर्न दिया है.
Cohance Lifesciences
Cohance Lifesciences ने मई 2025 में अपने मर्जर और बिजनेस इंटीग्रेशन के बाद नया नाम अपनाया. इससे पहले यह कंपनी Suven Pharmaceuticals के नाम से जानी जाती थी. यह दवा और केमिकल इंडस्ट्री पर फोकस करती है.
कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
Cohance ने जून 2025 तिमाही में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी में जबरदस्त उछाल देखा गया है. विदेशी प्रमोटर्स की हिस्सेदारी मार्च 2025 के 50.10% से बढ़कर 66.41% हो गई, यानी 16.31% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
विवरण | मार्च 2025 | जून 2025 | बढ़ोतरी |
---|---|---|---|
विदेशी प्रमोटर्स की हिस्सेदारी (%) | 50.10% | 66.41% | 16.31% |
क्यों बढ़ा भरोसा?
यह कंपनी ऑन्कोलॉजी और सेंट्रल नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर्स जैसे खास क्षेत्रों में काम करती है और इसके कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को USFDA और जापान के PMDA जैसे ग्लोबल रेगुलेटर्स से मंजूरी मिली है. प्रमोटर्स का यह भरोसा कंपनी के मजबूत भविष्य को देखते हुए बढ़ा है.
यह भी पढ़ें: 7 अगस्त से इस दिग्गज सीमेंट कंपनी के IPO में लगा सकेंगे दांव, 3600 करोड़ जुटाने उतरेगी कंपनी, प्राइस बैंड फिक्स
वित्तीय प्रदर्शन
विवरण | FY20 | FY21 | FY22 | FY23 | FY24 |
---|---|---|---|---|---|
नेट सेल्स (₹ मिलियन) | 8,338 | 10,097 | 13,202 | 13,403 | 10,514 |
नेट प्रॉफिट (₹ मिलियन) | 3,170 | 3,623 | 4,538 | 4,113 | 3,003 |
रिटर्न ऑन इक्विटी (%) | 37.5 | 30.7 | 29.7 | 23.7 | 14.7 |
रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (%) | 45.7 | 39.4 | 43.5 | 32.9 | 20.2 |
शेयरों का प्रदर्शन
Cohance Lifesciences के शेयर भी आज बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए. इसकी वर्तमान कीमत 979.50 रुपये है. रिटर्न के लिहाज से इसके शेयरों का प्रदर्शन नेगेटिव रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

117 से गिरकर ₹13 पर आया ये शेयर, अब डिफेंस सेक्टर में एंट्री! कंपनी पर जीरो कर्ज

SME लिस्टिंग में मिला-जुला रिस्पांस, Repono के शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट; Umiya Mobile ने दिया मामूली रिटर्न

Singapore से आया पैसा, इन 4 शेयरों में लगाई बड़ी बाजी, क्या शेयरों में दिखेगा धमाल
