अब स्टेशन पर आने से 15 मिनट पहले बुक कर सकेंगे इन 8 वंदे भारत ट्रेन का टिकट, IRCTC पर ऐसे करें बुकिंग

दक्षिण रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए करंट बुकिंग सुविधा शुरू की है, जिससे यात्री ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने से 15 मिनट पहले तक टिकट बुक कर सकते हैं. यह सुविधा 8 वंदे भारत ट्रेनों पर लागू की गई है और इसका मकसद खाली सीटों का बेहतर उपयोग और यात्रियों को आखिरी वक्त पर टिकट देने की सुविधा देना है.

वंदे भारत ट्रेन Image Credit: Money9

Vande Bharat Current Ticket Booking: अब वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट पाना और भी आसान हो गया है. दक्षिण रेलवे (Southern Railway) जोन ने करंट बुकिंग नाम की एक नई सुविधा शुरू की है. इसके तहत अब आप ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने से सिर्फ 15 मिनट पहले तक भी टिकट बुक कर सकते हैं. इसका मतलब यह है कि अब अगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं, तो आपको बहुत पहले से टिकट बुक करने की जरूरत नहीं है. अगर ट्रेन आपके स्टेशन पर आने वाली है, तो आप उसके आने से सिर्फ 15 मिनट पहले तक भी टिकट ले सकते हैं. यह सुविधा उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अचानक यात्रा करना चाहते हैं या आखिरी समय में टिकट लेना चाहते हैं. फिलहाल यह दक्षिण रेलवे जोन में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है और इसमें 8 वंदे भारत ट्रेनों को शामिल किया गया है.

इससे पहले टिकट बुक करने की यह व्यवस्था थी कि एक बार ट्रेन अपने शुरुआती स्टेशन से रवाना हो जाती है, तो उसके बाद बीच के स्टेशनों से करंट बुकिंग संभव नहीं होती थी. लेकिन अब, दक्षिण रेलवे की ओर से 8 वंदे भारत ट्रेनों के लिए यह नियम बदल दिया गया है. इसका मकसद यात्रियों को कन्फर्म टिकट बुकिंग की सुविधा देना और खाली सीटों का बेहतर उपयोग करना है.

किन 8 वंदे भारत ट्रेनों पर लागू होगी सुविधा?

दक्षिण रेलवे जोन ने जिन वंदे भारत ट्रेनों पर यह सुविधा शुरू की है, चलिए जानते हैं उनके नाम और नंबर,

  1. ट्रेन संख्या 20631 – मंगलुरु सेंट्रल से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस.
  2. ट्रेन संख्या 20632 – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से मंगलुरु सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस.
  3. ट्रेन संख्या 20627 – चेन्नई एगमोर से नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस.
  4. ट्रेन संख्या 20628 – नागरकोइल से चेन्नई एगमोर वंदे भारत एक्सप्रेस.
  5. ट्रेन संख्या 20642 – कोयंबटूर से बेंगलुरु कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस.
  6. ट्रेन संख्या 20646 – मंगलुरु सेंट्रल से मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस.
  7. ट्रेन संख्या 20671 – मदुरै से बेंगलुरु कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस.
  8. ट्रेन संख्या 20677 – डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से विजयवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस.

करंट टिकट बुक कैसे करें?

वंदे भारत के इस करंट टिकट की बुकिंग के लिए सबसे पहले आप IRCTC के ऐप में जाएं, वहां पर डेस्टिनेशन यानी कहां से कहां तक जाना है, इसकी जानकारी भरें. फिर यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी देने के बाद उस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों की लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी. इसमें अपने पसंद का कंपार्टमेंट भी चुन सकते हैं. इसके बाद खाली सीट का ऑप्शन खुलकर सामने आ जाएगा, हालांकि यह ऑप्शन तभी आएगा, जब कोई करेंट टिकट बाकी होगा. यहीं से पेमेंट करके आप टिकट बुक कर सकते हैं.

वंदे भारत एक्सप्रेस की वर्तमान बुकिंग स्थिति क्या है?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार (30 जुलाई, 2025) को लोकसभा को बताया, वित्त वर्ष 2024-25 और 2025-26 (जून, 2025 तक) में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की कुल क्षमता क्रमशः 102.01 फीसदी और 105.03 फीसदी होगी.

इसे भी पढ़ें- पंजाब सरकार का तोहफा! खुलेंगे 200 नए आम आदमी क्लीनिक, बिना पर्ची मोबाइल पर मिलेगी रिपोर्ट से लेकर ये सुविधाएं