टाटा की ये कंपनी पहली बार करेगी स्टॉक स्प्लिट, एक के बदले मिलेंगे 10 शेयर; 3 साल में दिया 376 फीसदी का रिटर्न

टाटा ग्रुप की टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन पहली बार 1:10 रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है, जिससे 1 शेयर वाले निवेशकों को अब 10 शेयर मिलेंगे. कंपनी का उद्देश्य शेयर की कीमत को किफायती बनाना और लिक्विडिटी बढ़ाना है. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11.6 फीसदी बढ़कर 146.30 करोड़ रुपये हो गया.

टाटा ग्रुप की कंपनी पहली स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है.

Tata Investment Stock Split: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इंवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन पहली बार अपने शेयर स्प्लिट करेगी. सोमवार 4 अगस्त को अपने क्वार्टर 1 नतीजों के साथ ही कंपनी ने एलान किया कि वह अपने शेयर का 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करेगी. बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू में डिवाइड करने को मंजूरी दी है. इसका मतलब हुआ कि जिन निवेशकों के पास 1 शेयर था वह इस स्प्लिट के बाद 10 हो जाएंगे. हालांकि इस प्रक्रिया के लिए अभी रेगुलेटरी अथॉरिटी से मंजूरी मिलना बाकी है.

क्यों कर रही है शेयर स्प्लिट

कंपनी ने बताया कि उसके इस फैसले का उद्देश्य शेयर की कीमत को किफायती बनाना और उसकी लिक्विडिटी बढ़ाना है. इसके लिए शेयरधारकों से पोस्टल बैलट से वोटिंग और रेगुलेटरी मंजूरी के बाद आगे की प्रक्रिया होगी. कंपनी जल्द ही तारीख की घोषणा करेगी. इससे पहले 2005 में कंपनी ने 1:2 के रेशियो में बोनस जारी किया था लेकिन यह पहली बार है जब स्टॉक स्प्लिट किया जा रहा है.

पॉइंटडिटेल
कंपनी का नामटाटा इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड
स्टॉक स्प्लिट1:10 अनुपात में (1 शेयर के बदले मिलेंगे 10 शेयर)
फेस वैल्यू में बदलाव10 रुपये से घटाकर 1 रुपये प्रति शेयर
स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्यकीमत को किफायती बनाना और लिक्विडिटी बढ़ाना
PAT (Q1 FY26)146.30 करोड़ रुपये (11.6% सालाना वृद्धि)
PAT (Q4 FY25)37.72 करोड़ रुपये
राजस्व वृद्धि (YoY)2.1 प्रतिशत
शेयर की वर्तमान कीमत7,028 रुपये (4 अगस्त, दोपहर 1:45 बजे)
52 सप्ताह का उच्चतम/न्यूनतम8,076 रुपये / 5,145 रुपये
मार्केट कैप35,533 करोड़ रुपये
P/E अनुपात114
ROCE1.21 प्रतिशत
ROE1.02 प्रतिशत

कैसे हैं कंपनी के नतीजे

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) साल दर साल के आधार पर 11.6 फीसदी बढ़कर 146.30 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर 2.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा कई गुना बढ़ा है. मार्च 2025 तिमाही में जहां लाभ 37.72 करोड़ रुपये था, वहीं जून तिमाही में यह चार गुना होकर 146.30 करोड़ रुपये पहुंच गया.

कैसा है शेयरों का प्रदर्शन

Tata Investment Corporation Ltd का शेयर 4 अगस्त को दोपहर 1:45 बजे 3.63 फीसदी की तेजी के साथ 7,028 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 35,533 करोड़ रुपये है. इस स्टॉक का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 8,076 और न्यूनतम स्तर 5,145 रुपये रहा है. वर्तमान में स्टॉक का P/E रेशियो 114 है. वहीं, रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 1.21 फीसदी और रिटर्न ऑन इक्विटी 1.02 फीसदी है. पिछले 3 साल में इसने निवेशकों को 376 फीसदी की

ये भी पढ़ें- NHAI, Coal India, AAI हैं क्लाइंट! अब मिला 1500 करोड़ का सरकारी कॉन्ट्रैक्ट; तेजी से भाग रहे कंपनी के शेयर

क्या करती है कंपनी

Tata Investment Corporation Ltd एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है जो आरबीआई के तहत इंवेस्टमेंट कंपनी कैटेगरी में रजिस्टर्ड है. यह कंपनी मुख्य रूप से विभिन्न उद्योग क्षेत्रों की कंपनियों के लिस्टेड और नॉन लिस्टेड शेयरों, डेट इंस्ट्रूमेंट्स और म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने का बिजनेस करती है. कंपनी का फोकस लंबे समय के निवेश पर होता है जिससे स्थिर रिटर्न प्राप्त किया जा सके.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.