झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन, 81 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था. शिबू सोरेन को झारखंड में गुरुजी के नाम से जाने जाते थे. वे झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक नेताओं में से एक थे और आदिवासी अधिकारों की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई.

Former Jharkhand CM Shibu Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका निधन हो गया.
झारखंड के सीएम और बेटे हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पर पिता के निधन पर इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट किया. बता दें शिबू सोरेन को झारखंड में गुरुजी के नाम से जाने जाते थे. वे झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक नेताओं में से एक थे और आदिवासी अधिकारों की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई. उन्होंने अलग झारखंड राज्य की मुहिम को नेतृत्व दिया और तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री भी बने.
PM मोदी ने जताया शोक
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए कहा कि शिबू सोरेन एक जमीनी नेता थे, जिन्होंने जनता के अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में ऊंचाइयों को छुआ. वे आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए खासतौर से समर्पित थे. उनके निधन से दुःख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की और संवेदना व्यक्त की.
8 बार लोकसभा सांसद और तीन बार राज्य सभा
शिबू सोरेन 8 बार लोकसभा के सांसद रहे. तीन बार राज्यसभा के सांसद रहे. हालांकि वह एक बार भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके. उन्होंने केंद्रीय मंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएं दी थी. उन्हें झारखंड में दिशोम गुरु कहा जाता है. वह सबसे पहले 1980 में सांसद चुने गए. उन्होंने साल 1977 के लोकसभा इलेक्शन में पहली बार झारखंड के दुमका सीट पर अपनी किस्मत आजमाई, हालांकि उन्हें हार मिली. वह इस चुनाव में भारतीय लोकदल के बटेश्वर हेंब्रम से हार गए.
इसे भी पढ़ें- पंजाब सरकार का तोहफा! खुलेंगे 200 नए आम आदमी क्लीनिक, बिना पर्ची मोबाइल पर मिलेगी रिपोर्ट से लेकर ये सुविधाएं
Latest Stories

अब स्टेशन पर आने से 15 मिनट पहले बुक कर सकेंगे इन 8 वंदे भारत ट्रेन का टिकट, IRCTC पर ऐसे करें बुकिंग

पंजाब सरकार का तोहफा! खुलेंगे 200 नए आम आदमी क्लीनिक, बिना पर्ची मोबाइल पर मिलेगी रिपोर्ट से लेकर ये सुविधाएं

भारत ने बंद किया रूस से कच्चे तेल का आयात, तो 11 अरब डॉलर का हो सकता है बड़ा नुकसान; एक्सपर्ट ने दी चेतावनी
