15000% तक रिटर्न…पहली तिमाही में FIIs और MF ने बढ़ाई हिस्सेदारी, ये 5 स्टॉक बन सकते हैं दिवाली धमाका

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में सात कंपनियों के शेयरों में विदेशी निवेशकों और म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी 14.3 फीसदी तक बढ़ाई. यह इन कंपनियों के मजबूत प्रदर्शन और भविष्य की संभावनाओं में निवेशकों के विश्वास को दिखाता है. ये शेयर निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं. आइए, इनमें से पांच कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते है.

FIIs and MF Image Credit: Money 9

5 Stocks with increased FIIs and MFs: वित्त वर्ष 2025-26 के जून तिमाही में सात कंपनियों के शेयरों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) और म्यूचुअल फंड्स (MFs) ने अपनी हिस्सेदारी 14.3 फीसदी तक बढ़ाई. यह दिखाता है कि ये निवेशक इन कंपनियों के भविष्य और प्रदर्शन पर भरोसा कर रहे हैं. इन स्टॉक्स में हाइपर रिटेल चेन से लेकर बैंकिंग और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां शामिल है. इन कंपनियों के ऊपर दांव लगाने की एक बड़ी वजह उनका फंडामेंटल और पिछले 5 साल में मजबूत रिटर्न देना भी रहा है. इनमें से एक कंपनी- PG Electroplast Limited ने 5 साल में 15000 फीसदी का रिटर्न दिया है. आइए, इन पांचों कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड (Vishal Mega Mart Limited)

विशाल मेगा मार्ट साल 2001 में शुरू हुआ था. यह भारत की सबसे बड़ी हाइपरमार्केट चेन में से एक है. यह कंपनी कपड़े, रोजमर्रा की चीजें और FMCG प्रोडक्ट्स बेचती है. इसके पूरे भारत में 600 से ज्यादा स्टोर हैं. यह मिडिल क्लास वाले लोगों के लिए सस्ते और अच्छे प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती है.

  • मार्केट कैप: 65,748.63 करोड़ रुपये
  • शेयर की कीमत: 141.55 रुपये
  • FII हिस्सेदारी: मार्च 2025 में 7 फीसदी थी, जून 2025 में 12.9 फीसदी हो गई (5.9 फीसदी की बढ़ोतरी)
  • MF हिस्सेदारी: मार्च 2025 में 11.4 फीसदी थी, जून 2025 में 25.7 फीसदी हो गई (14.3 फीसदी की बढ़ोतरी)

RBL बैंक लिमिटेड (RBL Bank Limited)

RBL बैंक साल 1943 में शुरू हुआ था. यह भारत का एक प्रमुख प्राइवेट बैंक है. यह कॉरपोरेट, कमर्शियल और रिटेल बैंकिंग सेवाएं देता है. इसके अलावा, यह लोन, ट्रेजरी और इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी देता है इसकी शाखाएं पूरे भारत में फैली हैं.

  • मार्केट कैप: 15,756.51 करोड़ रुपये
  • शेयर की कीमत: 261.65 रुपये
  • FII हिस्सेदारी: मार्च 2025 में 14.4 फीसदी थी, जून 2025 में 17.6 फीसदी हो गई (3.2 फीसदी की बढ़ोतरी)
  • MF हिस्सेदारी: मार्च 2025 में 15.3 फीसदी थी, जून 2025 में 29.2 फीसदी हो गई (13.9 फीसदी की बढ़ोतरी)

KFIN टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (KFIN TECHNOLOGIES LTD)

KFIN टेक्नोलॉजीज साल 2017 में शुरू हुई थी. यह हैदराबाद की एक टेक्नोलॉजी आधारित कंपनी है. यह फाइनेंशियल सर्विसेज देती है, जैसे डिजिटल ऑनबोर्डिंग, फंड अकाउंटिंग, ट्रांसफर एजेंसी और कंप्लायंस. यह भारत और विदेशों में एसेट मैनेजर्स और कॉरपोरेट्स के लिए काम करती है.

  • मार्केट कैप: 18,975.65 करोड़ रुपये
  • शेयर की कीमत: 1,098.65 रुपये
  • FII हिस्सेदारी: मार्च 2025 में 22.6 फीसदी थी. जून 2025 में 27.8 फीसदी हो गई (5.2 फीसदी की बढ़ोतरी)
  • MF हिस्सेदारी: मार्च 2025 में 7.9 फीसदी थी, जून 2025 में 11.1 फीसदी हो गई (3.2 फीसदी की बढ़ोतरी)

PNB हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (PNB Housing Finance Limited)

PNB हाउसिंग फाइनेंस साल 1988 में शुरू हुई थी. यह भारत की एक प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है. यह होम लोन, प्रॉपर्टी के खिलाफ लोन, कंस्ट्रक्शन फाइनेंस और अन्य प्रोडक्ट्स देती है. यह व्यक्तियों और कॉरपोरेट्स की हाउसिंग जरूरतों को पूरा करती है.

  • मार्केट कैप: 21,020.12 करोड़ रुपये
  • शेयर की कीमत: 819.05 रुपये
  • FII हिस्सेदारी: मार्च 2025 में 21.5 फीसदी थी, जून 2025 में 24.2 फीसदी हो गई (2.7 फीसदी की बढ़ोतरी)
  • MF हिस्सेदारी: मार्च 2025 में 20.1 फीसदी थी, जून 2025 में 26.8 फीसदी हो गई (6.7 फीसदी की बढ़ोतरी)

PG इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड (PG Electroplast Limited)

PG इलेक्ट्रोप्लास्ट साल 2003 में शुरू हुई थी. यह भारत की इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस कंपनी है. यह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव, और सैनिटरीवेयर के लिए प्रोडक्ट्स बनाती है. यह असेंबली, प्लास्टिक मोल्डिंग और PCB मैन्युफैक्चरिंग में एक्सपर्ट है.

  • मार्केट कैप: 22,064.66 करोड़ रुपये
  • शेयर की कीमत: 781.45 रुपये
  • FII हिस्सेदारी: मार्च 2025 में 10.5 फीसदी थी, जून 2025 में 13 फीसदी हो गई (2.5 फीसदी की बढ़ोतरी)
  • MF हिस्सेदारी: मार्च 2025 में 11.2 फीसदी थी, जून 2025 में 13.3 फीसदी हो गई (2.1 फीसदी की बढ़ोतरी)

डेटा सोर्स: BSE

ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.