RailTel, ITC, Dilip Buildcon समेत दिन भर फोकस में रहेंगे ये शेयर, निवेशक रखें पैनी नजर!

4 अगस्त को कई कंपनियों के स्टॉक्स चर्चा में रहने वाले हैं. तिमाही नतीजों, बड़े निवेश, डील, मैनेजमेंट में बदलाव और नए ऑर्डर्स जैसी अहम खबरों के चलते ये स्टॉक्स आज के ट्रेड में फोकस में रह सकते हैं. इनमें Shree Cement, Aurobindo Pharma, DLF, Escorts Kubota, Aditya Birla Capital, Marico, Ather Energy, Bosch, Delta Corp जैसे नाम शामिल हैं.

ट्रेंडिंग स्टॉक्स Image Credit: Canva

Trending Stocks: अगस्त सीरीज का शुरुआती कारोबार बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा है. निफ्टी 100 दिन के EMA के आस-पास सपोर्ट लेने की कोशिश कर रहा है. अब देखना होगा कि निफ्टी इसे होल्ड करता है नहीं? ट्रंप टैरिफ ने भारत सहित ग्लोबल बाजार का भी मूड बिगाड़ कर रखा है. इन सब के अलावा कई कई कंपनियों के आज तिमाही नतीजे आएंगे. इन वजह से इनके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकता है.

Dilip Buildcon

Dilip Buildcon और RBL की साझेदारी को गुरुग्राम मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का ठेका मिला है, जिसकी कुल कीमत 1,503.63 करोड़ रुपये है. इसमें ऊँचे प्लेटफॉर्म और पुल बनाने का काम शामिल है.

PNB Housing Finance

Jatul Anand को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और Valli Sekar को अफोर्डेबल बिजनेस के चीफ बिजनेस ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है. ये दोनों पहले से ही कंपनी में वरिष्ठ पदों पर थे.

Karnataka Bank

कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Ramaswamy Subramanian ने इस्तीफा दे दिया है. वे अब अन्य अवसर तलाशेंगे.

RailTel Corporation

RailTel को BSNL से 166.38 करोड़ रुपये की सर्विस के लिए ऑर्डर मिला है.

Thermax

कंपनी के शेयरधारकों ने Ashish Bhandari को फिर से MD और CEO के पद पर 5 साल के लिए नियुक्त करने की मंज़ूरी दी है. ये कार्यकाल 1 सितंबर 2025 से शुरू होगा.

Muthoot Capital Services

कंपनी ने दोपहिया वाहनों के लोन को बेचकर 136 करोड़ रुपये जुटाए हैं. ये रकम उन्होंने कई हिस्सों में प्राप्त की है. पूरा लोन पोर्टफोलियो नॉन-प्रायोरिटी सेक्टर से है.

Harsha Engineers International

कंपनी ने एक मल्टीनेशनल कंपनी के साथ लंबी अवधि का करार किया है, जिसमें हर साल 117 करोड़ रुपये के पुर्जे सप्लाई किए जाएंगे.

ITC Ltd

कंपनी की पहली तिमाही के नतीजे मिले-जुले रहे थे. रेवेन्यू 19,749 करोड़, जो 20.6 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी है. EBITDA 6,261 करोड़ है. मार्जिन 31.7 फीसदी था. मुनाफा 4,912 करोड़ रुपये, लगभग स्थिर रहा. मुनाफा कम होने की वजह तंबाकू की लागत में तेज बढ़त बताई जा रही है.

आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजें

आज जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे उनमें Shree Cement, Aurobindo Pharma, DLF, Escorts Kubota, Aditya Birla Capital, Marico, Ather Energy, Bosch, Delta Corp, Siemens Energy India, Godfrey Phillips India, INOX India, Kansai Nerolac Paints, Sona BLW Precision Forgings, Sun Pharma Advanced Research Company, TBO TEK, Triveni Turbine, and Unichem Laboratories शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.