धमाका स्टॉक्स! चीते की रफ्तार से दौड़े, एक महीने में पैसे को कर दिया ढाई गुना
गिरते बाजार में भी इन शेयरों ने निवेशकों को मालामाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अगर किसी ने इसमें 1 लाख रुपये लगाया होता तो उसे ढाई लाख तक का रिटर्न मिला होता. इन शेयरों ने दिखा दिया है कि अगर सही समय पर निवेश किया जाए, तो बाजार की गिरावट में भी तगड़ी कमाई संभव है. हालांकि, ऐसे स्टॉक्स में जोखिम भी उतना ही ज्यादा होता है.

Trending Stocks: शेयर बाजार में इन दिनों भले ही गिरावट का माहौल हो, लेकिन कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं जिन्होंने इस चुनौती भरे समय में भी निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया है. खासकर 3 कंपनियों के शेयरों ने तो एक महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना-ढाई गुना तक कर दिया है. इनमें से दो शेयरों ने करीब 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया, जबकि तीन अन्य ने 100 फीसदी से ऊपर रिटर्न देकर दम दिखाया.
Elitecon International
- एक महीने पहले इस कंपनी का शेयर 80 रुपये पर था, जो अब बढ़कर 203.55 रुपये तक पहुंच गया है. यानी अगर आपने इसमें एक माह पहले 1 लाख रुपये लगाए होते, तो अब वह रकम करीब ढाई लाख रुपये से ज्यादा हो गई होती.
- बीते एक महीने में शेयर ने निवेशकों को 152 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- एक साल में 18,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Kalpa Commercial
- इस शेयर का एक माह पहले भाव 3.24 रुपये था, जो अब 8.02 रुपये हो गया है. इस स्टॉक ने भी 1 लाख रुपये को एक महीने में लगभग 2.5 लाख रुपये बना दिया है.
- एक हफ्ते में शेयर ने करीब 8 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- बीते एक महीने में शेयर ने 147 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 2.56 रुपये का लो और 8.02 रुपये का हाई बनाया है.

इसे भी पढ़ें- गिरते सुजलॉन पर आए 2 अपडेट, अचानक लौटी तेजी, क्या फिर से उड़ेगा शेयर?
Hemant Surgical Industries
- एक महीने पहले इस शेयर की कीमत 93.20 रुपये थी और अब यह 212.20 रुपये पर बंद हुआ है. यानी 127 फीसदी का रिटर्न. इसने निवेशकों की 1 लाख रुपये की रकम को बढ़ाकर 2.27 लाख रुपये तक पहुंचा दिया है.
- बीते एक महीने में शेयर ने 4.53 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- हालांकि एक साल में इसमें 27 फीसदी का मामूली बढ़त देखने को मिली है.

इसे भी पढ़ें- 43 से गिरकर ₹10 पर आया, अब मुनाफे में आग! निवेशक जमकर खरीद रहे शेयर! कर्जमुक्त है कंपनी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Singapore से आया पैसा, इन 4 शेयरों में लगाई बड़ी बाजी, क्या शेयरों में दिखेगा धमाल

अडानी एनर्जी-गोदरेज इंडस्ट्री में बढ़ गई प्रमोटर्स की हिस्सेदारी, 249 फीसदी तक रिटर्न, फंडामेंटल भी मजूबत

15000% तक रिटर्न…पहली तिमाही में FIIs और MF ने बढ़ाई हिस्सेदारी, ये 5 स्टॉक बन सकते हैं दिवाली धमाका
