लीला पैलेस IPO के पीछे कौन है छुपा रुस्तम, जानें कंपनी के फायदे-जोखिम और समझें दांव लगाएं या दूर रहें

भारत की एक नामी लग्जरी हॉस्पिटैलिटी कंपनी अपना मेगा आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. ब्रांड, लोकेशन और अनुभव के मामले में यह कंपनी देश की अग्रणी श्रेणी में आती है. निवेशकों की दिलचस्पी और बाजार की हलचल को देखकर यह इश्यू खासा चर्चा में है. पूरी जानकारी जानिए यहां...

लीला होटल्स आईपीओ Image Credit: FreePik

Schloss Bangalore Limited IPO (Leela Hotels IPO): भारत की लग्जरी होटल चेन ‘द लीला’ की पैरेंट कंपनी श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड के आईपीओ की घोषणा होते ही निवेशक जगत में हलचल तेज हो गई है. हालांकि कंपनी प्रतिष्ठित ब्रांड ‘द लीला पैलेसेज, होटल्स एंड रिसॉर्ट्स’ की पहचान इतनी मजबूत है कि बाजार में इसे ‘लीला होटल्स आईपीओ’ के नाम से ही पहचाना जा रहा है. और यह एक प्रमुख वजह भी है कि निवेशकों और विश्लेषकों की निगाहें इस आईपीओ पर लंबे वक्त से टिकी हुई हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि लीला पैलेस के पीछे श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड है जिसका सभी कारोबार में हाथ होगा.

26 मई को खुलेगा आईपीओ और GMP हाल

श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड का 3,500 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 मई को खुलेगा और 28 मई को बंद होगा. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 413 से 435 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जबकि एक लॉट में 34 शेयर होंगे. यानी एक खुदरा निवेशक को कम-से-कम 14,790 रुपये का निवेश करना होगा. आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट 29 मई को तय किया जाएगा और 30 मई को शेयर निवेशकों के डिमैट खातों में पहुंच जाएंगे. लीला होटल्स के शेयर 2 जून को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं.

अब अगर ग्रे मार्केट की बात करें तो आईपीओ वहां पर ठीक प्रदर्शन कर रहा है. मौजूदा वक्त में कंपनी के आईपीओ का GMP 15 रुपये है यानी लिस्टिंग प्राइस से 3.45 फीसदी की उछाल.

एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 23 मई को खुलेगा ऑफर

इस इश्यू में 2,500 करोड़ रुपये की 5.75 करोड़ फ्रेश इक्विटी जारी की जाएगी और 1,000 करोड़ रुपये का 2.30 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे.

आईपीओ का एंकर बुक हिस्सा 23 मई को खुलेगा. कुल आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित है, जिसमें से 60 फीसदी एंकर निवेशकों को दिया जा सकता है. इसके अलावा 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों और 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है.

कंपनी 2,300 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने कर्ज चुकाने में करेगी जिससे उसकी ब्याज लागत में कमी आएगी और शुद्ध मुनाफे में इजाफा होगा. बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों में खर्च की जाएगी.

क्या करती है श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड?

श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड ‘लीला पैलेसेज, होटल्स एंड रिसॉर्ट्स’ ब्रांड के तहत भारत की सबसे प्रतिष्ठित लग्जरी हॉस्पिटैलिटी कंपनियों में से एक है. कंपनी के पास देशभर में 13 होटल्स हैं जिनमें 3,553 कमरे (कीज) हैं. इनमें दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे हाई-बैरियर मार्केट में मौजूद पांच प्रमुख होटल्स शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: पहले दिन से बिना ब्रेक के भाग रहा बेलराइज IPO का GMP, बड़े निवेशक धड़ाधड़ लगा रहे हैं दांव; 23 गुना बुक

फायदे और जोखिम

कंपनी की औसत रूम साइज इंडस्ट्री के औसत से 36 फीसदी बड़े होते हैं और रेवेन्यू पर एवरील रूम (RevPAR) भी इंडस्ट्री औसत से 1.4 गुना ज्यादा है. इसके अलावा कंपनी की 65 फीसदी से अधिक कमाई डायरेक्ट सेल्स से आती है, जो इसकी मार्केट में ब्रांड स्ट्रेंथ को उदाहरण है.

हालांकि कंपनी की ब्रांड वैल्यू और कारोबार की मजबूती बेहतरीन है, लेकिन इसमें कुछ जोखिम भी हैं. कंपनी की 93 फीसदी से अधिक कमाई सिर्फ पांच होटलों से आती है, जिससे अगर किसी एक लोकेशन पर संकट आता है तो इसका असर पूरी कमाई पर पड़ सकता है. इसके अलावा कंपनी पर 3,908.7 करोड़ रुपये का कर्ज है. वित्तीय वर्ष 2023 और 2024 में कंपनी ने नेगेटिव कैश फ्लो भी दिखाया है.

वित्तीय प्रदर्शन: घाटे से मुनाफे की ओर कंपनी का सफर

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने बेहतरीन वित्तीय प्रदर्शन किया है. इस साल कंपनी की कुल कमाई 14.7 फीसदी बढ़कर 1,406.56 करोड़ रुपये पहुंच गई. सबसे बड़ी बात ये रही कि पिछले साल यानी FY24 में कंपनी को जहां 2.13 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, वहीं इस साल FY25 में कंपनी ने 47.66 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है.

लगातार घाटों के बाद अब कंपनी की नेट वर्थ सकारात्मक हो गई है और 3,604.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो कि रिजर्व्स में सुधार की वजह से संभव हो पाया है. इसके साथ ही कंपनी की कुल संपत्ति 17 फीसदी बढ़कर 8,266.16 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं दूसरी तरफ, कर्ज में भी 8 फीसदी की कमी आई है और यह 3,908.75 करोड़ रुपये रह गया है.

कुल मिलाकर देखा जाए तो कंपनी की बैलेंस शीट अब पहले से काफी मजबूत हो चुकी है और वित्तीय स्थिति पहले से ज्यादा स्थिर और बेहतर दिखाई दे रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.