पहले दिन से बिना ब्रेक के भाग रहा बेलराइज IPO का GMP, बड़े निवेशक धड़ाधड़ लगा रहे हैं दांव; 23 गुना बुक
बाजार में एक नए आईपीओ ने निवेशकों की दिलचस्पी अचानक से बढ़ा दी है. जहां खुदरा निवेशक सोच में हैं, वहीं कुछ बड़े निवेशक खुलकर दांव खेलते नजर आ रहे हैं. ग्रे मार्केट से लेकर सब्सक्रिप्शन डेटा तक कई दिलचस्प बातें सामने आ रही हैं, जो इस इश्यू को खास बना रही हैं.

Belrise Industries IPO: देश के ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए निवेशकों के बीच एक बार फिर बाजार में नई हलचल पैदा कर दी है. जिस आईपीओ को पहले दिन निवेशकों का कोई खास अटेंशन नहीं मिला था आज सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन उसकी बुकिंग के लिए निवेशकों की होड़ लगी है. 21 मई को खुले इस आईपीओ को निवेशकों से तीसरे और आखिरी दिन यानी 23 मई को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. दोपहर के 12.15 बजे तक कंपनी को कुल 10,356 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जो दिखाता है कि यह इश्यू लगभग 7 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.
नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी
इस आईपीओ में सबसे अधिक भागीदारी नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों (NIIs) की रही, जिन्होंने उनके लिए आरक्षित हिस्से को 23.24 गुना सब्सक्राइब किया. रिटेल निवेशकों ने 2.74 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 1.86 गुना हिस्सेदारी दर्ज की. इससे साफ है कि खुदरा और हाई नेट वर्थ निवेशकों ने इस ऑफर में मजबूत भरोसा जताया है.
आईपीओ की जानकारी
आईपीओ से जुटाए गए कुल 2,150 करोड़ रुपये में से 1,618 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पुराने कर्जों की अदायगी में किया जाएगा. इससे कंपनी को करीब 150 करोड़ रुपये की सालाना ब्याज बचत और 110 करोड़ रुपये का संभावित मुनाफा (PAT) हासिल होने की उम्मीद है.
बेलराइज कंपनी के शेयर का अलॉटमेंट 26 मई को किया जाएगा और 27 मई को डिमैट खाते में शेयर ट्रांसफर होने की संभावना है. कंपनी के शेयर 28 मई को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं.
GMP में आया उछाल, मुनाफे की उम्मीद
इश्यू के खुलने से पहले बेलराइज इंडस्ट्रीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दिन-ब-दिन बढ़ता गया. पहले दिन यह 17 रुपये था लेकिन दुसरे दिन 23 रुपये पहुंच गया और आज आखिरी दिन इस आईपीओ का GMP 24 रुपये है. यह आंकड़ा इश्यू प्राइस से लगभग 27 फीसदी प्रीमियम को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: Borana Weaves IPO: 147 गुना तूफानी सब्सक्रिप्शन, GMP कर रहा बंपर लिस्टिंग गेन के संकेत!
एक्सपर्ट के नजर में कैसा है निवेश?
ICICI Direct और अन्य प्रमुख ब्रोकरेज हाउस ने बेलराइज इंडस्ट्रीज को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है. FY27 तक 500 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे का अनुमान इसे एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाता है.
बेलराइज इंडस्ट्रीज ऑटोमोटिव सेफ्टी कंपोनेंट्स की एक प्रमुख निर्माता है और इसके ग्राहकों में बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा और होंडा जैसे बड़े नाम शामिल हैं. कंपनी 9 शहरों में फैली 15 यूनिट्स के जरिए 27 OEMs को सेवाएं दे रही है. FY24 में कंपनी ने 7,555 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 352.7 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Dar Credit and Capital IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 106 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू; GMP भी बना रॉकेट

Belrise Industries IPO पर टूट पड़े निवेशक, 43.14 गुना हुआ सब्सक्राइब; GMP दे रहा शानदार लिस्टिंग के संकेत

लीला पैलेस IPO के पीछे कौन है छुपा रुस्तम, जानें कंपनी के फायदे-जोखिम और समझें दांव लगाएं या दूर रहें
