IPL Auction 2026: 10 टीमों ने किन खिलाड़ियों को कितनी रकम में खरीदा, पहले कितनों को किया था रिटेन… देखें पूरी लिस्ट

IPL Auction 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सबसे बिजी फ्रेंचाइजी में से एक थी, जिसने कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदकर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं, जो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस बीच, चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड कैटेगरी में कमाल कर दिया.

किस टीम ने किस खिलाड़ी को खरीदा. पूरी लिस्ट. Image Credit: IPL/BCCI

IPL 2026 की नीलामी में बिना कैप वाले भारतीय खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड तोड़ बोलियों के साथ खूब पैसे कमाए, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने घरेलू टैलेंट पर भरोसा दिखाया. मंगलवार को अबू धाबी में हुई इस नीलामी में कुछ बड़ी साइनिंग हुईं, साथ ही कई बड़े नाम बिना बिके रह गए, जिससे टीमों की अलग-अलग रणनीतियों का पता चलता है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सबसे बिजी फ्रेंचाइजी में से एक थी, जिसने कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदकर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं, जो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. KKR ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम को और मजबूत किया, जबकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलन अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल हुए.

CSK ने अनकैप्ड कैटेगरी में किया कमाल

इस बीच, चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड कैटेगरी में कमाल कर दिया. प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को रिकॉर्ड 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर अकील होसेन को 2 करोड़ रुपये में साइन करके टीम को और मजबूत किया. दिल्ली कैपिटल्स ने अनुभव पर फोकस किया. इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट और अनुभवी फिनिशर डेविड मिलर को 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने इसी रकम में एनरिक नॉर्किया और वानिंदु हसरंगा को लेकर अपनी बॉलिंग को मजबूत की.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

  • कार्तिक शर्मा (14.20 करोड़ रुपये)
  • प्रशांत वीर (14.20 करोड़ रुपये)
  • अकील होसेन (2 करोड़ रुपये)
  • मैथ्यू शॉर्ट (1.5 करोड़ रुपये)
  • अमन खान (40 लाख रुपये)
  • सरफराज खान (75 लाख रुपये)
  • मैट हेनरी (2 करोड़ रुपये)
  • राहुल चाहर (5.2 करोड़ रुपये)
  • जैक एडवर्ड्स (3 करोड़ रुपये)
  • जैक फॉल्क्स (रु. 75 लाख)

रिटेंशन: अंशुल कंबोज, गुरजापनीत सिंह, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, नूर अहमद, रामकृष्ण घोष, संजू सैमसन (ट्रेड), रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, सैयद खलील अहमद, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल.

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG)

  • मुकुल चौधरी (2.6 करोड़ रुपये)
  • वानिंदु हसरंगा (2 करोड़ रुपये)
  • एनरिक नॉर्टजे (2 करोड़ रुपये)
  • नमन तिवारी (1 करोड़ रुपये)
  • अक्षत रघुवंशी (2.2 करोड़ रुपये)
  • जोश इंगलिस (8.6 करोड़ रुपये)

रिटेंशन: अब्दुल समद, एडेन मार्कराम, आकाश सिंह, अर्जुन तेंदुलकर (ट्रेड), अर्शिन कुलकर्णी, अवेश खान, आयुष बदोनी, दिग्वेश राठी, हिम्मत सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, मयंक यादव, मोहम्मद शमी (ट्रेड), मिशेल मार्श, मोहसिन खान, निकोलस पूरन, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, शाहबाज अहमद.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

  • कैमरून ग्रीन (25.20 करोड़ रुपये)
  • फिन एलन (2 करोड़ रुपये)
  • तेजस्वी सिंह (3 करोड़ रुपये)
  • मथीशा पथिराना (18 करोड़ रुपये)
  • मुस्तफिजुर रहमान (9.2 करोड़ रुपये)
  • टिम सेफर्ट (1.5 करोड़ रुपये)
  • प्रशांत सोलंकी (30 लाख रुपये)
  • कार्तिक त्यागी (30 लाख रुपये)
  • राहुल त्रिपाठी (75 लाख रुपये)
  • सार्थक रंजन (30 लाख रुपये)
  • दक्ष कामरा (30 लाख रुपये)
  • रचिन रवींद्र (2 करोड़ रुपये)
  • आकाश दीप (1 करोड़ रुपये)

रिटेंशन: अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

दिल्ली कैपिटल्स

  • बेन डकेट (2 करोड़ रुपये)
  • डेविड मिलर (2 करोड़ रुपये)
  • औकिब नबी (8.4 करोड़ रुपये)
  • पथुम निसांका (5 करोड़ रुपये)
  • लुंगी एनगिडी (2 करोड़ रुपये)
  • पृथ्वी शॉ (75 लाख रुपये)
  • साहिल पारेख (30 लाख रुपये)
  • काइल जैमिसन (2 करोड़ रुपये)

रिटेंशन: अभिषेक पोरेल, अजय मंडल, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल, दुष्मंथा चमीरा, करुण नायर, केएल राहुल, कुलदीप यादव, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, मुकेश कुमार, नितीश राणा (ट्रेडेड), समीर रिजवी, टी. नटराजन, त्रिपुराना विजय, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम.

मुंबई इंडियंस (MI)

  • क्विंटन डी कॉक (1 करोड़ रुपये)
  • दानिश मालेवार (30 लाख रुपये)
  • मोहम्मद इजहार (30 लाख रुपये)
  • अथर्व अंकोलेकर (30 लाख रुपये)
  • मयंक रावत (30 लाख रुपये)

रिटेंशन: अल्लाह गजनफर, अश्विनी कुमार, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, हार्दिक पंड्या, जसप्रित बुमरा, मयंक मारकंडे (ट्रेड), मिशेल सेंटनर, नमन धीर, रघु शर्मा, राज अंगद बावा, रॉबिन मिंज, रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, शार्दुल ठाकुर (ट्रेड), शेरफेन रदरफोर्ड (ट्रेड), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, विल जैक.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

  • वेंकटेश अय्यर (7 करोड़ रुपये)
  • जैकब डफी (2 करोड़ रुपये)
  • सात्विक देसवाल (30 लाख रुपये)
  • मंगेश यादव (5.2 करोड़ रुपये)
  • जॉर्डन कॉक्स (75 लाख रुपये)
  • विक्की ओस्तवाल (30 लाख रुपये)
  • विहान मल्होत्रा ​​(30 लाख रुपये)
  • कनिष्क चौहान (30 लाख रुपये)

रिटेंशन: अभिनंदन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, जैकब बेथेल, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, क्रुणाल पंड्या, नुवान तुषारा, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, रसिख डार, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, विराट कोहली, यश दयाल.

राजस्थान रॉयल्स (RR)

  • रवि बिश्नोई (7.4 करोड़ रुपये)
  • एडम मिल्ने (रु. 2.4 करोड़)
  • सुशांत मिश्रा (90 लाख रुपये)
  • विग्नेश पुथुर (30 लाख रुपये)
  • यशराज पुंजा (30 लाख रुपये)
  • रवि सिंह (95 लाख रुपये)
  • अमन राव (30 लाख रुपये)
  • ब्रिजेश शर्मा (30 लाख रुपये)
  • कुलदीप सेन (रु. 75 लाख)

रिटेंशन: ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा (ट्रेडेड), जोफ्रा आर्चर, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, नंद्रे बर्गर, रवींद्र जड़ेजा (ट्रेडेड), रियान पराग, सैम कुरेन (ट्रेडेड), संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, युद्धवीर चरक.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

  • शिवांग कुमार (30 लाख रुपये)
  • सलिल अरोड़ा (1.5 करोड़ रुपये)
  • साकिब हुसैन (30 लाख रुपये)
  • ओंकार तरमाले (30 लाख रुपये)
  • अमित कुमार (30 लाख रुपये)
  • प्रफुल्ल हिंगे (30 लाख रुपये)
  • क्रेन्स फुलेट्रा (30 लाख रुपये)
  • लियाम लिविंगस्टोन (13 करोड़ रुपये)
  • शिवम मावी (75 लाख रुपये)

रिटेंशन: अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, ब्रायडन कारसे, ईशान मलिंगा, हर्ष दुबे, हर्षल पटेल, हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस, स्मरण रविचंद्रन, ट्रैविस हेड, जीशान अंसारी.

पंजाब किंग्स (PBKS)

  • कूपर कोनोली (3 करोड़ रुपये)
  • बेन द्वारशुइस (4.4 करोड़ रुपये)
  • प्रवीण दुबे (30 लाख रुपये)

रिटेंशन: अर्शदीप सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू, हरप्रीत बराड़, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्को जानसन, मार्कस स्टोइनिस, मिच ओवेन, मुशीर खान, नेहल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर, सूर्यांश शेडगे, विष्णु विनोद, विशक विजयकुमार, जेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल.

गुजरात टाइटंस (GT)

  • जेसन होल्डर (7 करोड़ रुपये)
  • अशोक शर्मा (90 लाख रुपये)
  • टॉम बैंटन (2 करोड़ रुपये)
  • पृथ्वीराज यारा (30 लाख रुपये)
  • ल्यूक वुड (रु. 75 लाख)

रिटेंशन: अनुज रावत, ग्लेन फिलिप्स, गुरनूर सिंह बराड़, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, जोस बटलर, कैगिसो रबाडा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद अरशद खान, निशांत सिंधु, प्रसिद्ध कृष्णा, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शुबमन गिल, वाशिंगटन सुंदर.

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2026 Highlights: 77 खिलाड़ियों को टीमों ने खरीदा, खर्च हुए कुल 215.45 करोड़; भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने रचा इतिहास