सर्दी में IPO बाजार में आने वाली है गर्माहट, यशोदा हेल्थकेयर समेत इन 7 कंपनियों को सेबी से मिली हरी झंडी, जानें डिटेल्स

सेबी ने यशोदा हेल्थकेयर, ओरिएंट केबल्स, फ्यूजन CX समेत सात कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी दी है. ये कंपनियां बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगी. यशोदा हेल्थकेयर का आईपीओ साइज 3,000–4,000 करोड़ रुपये का हो सकता है. आइये अन्य कपनियों की आईपीओ डिटेल्स पर नजर डालते हैं.

आईपीओ की धूम Image Credit: @AI/Money9live

भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ एक्टिविटी एक बार फिर तेज होने वाली हैं. बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने 7 कंपनियों को पब्लिक इश्यू के जरिए फंड जुटाने की अनुमति दे दी है. सेबी की वेबसाइट पर मंगलवार को जारी अपडेट के मुताबिक, इन कंपनियों ने मई से सितंबर के बीच सेबी से संपर्क किया था और 8 से 12 दिसंबर के दौरान उन्हें सेबी की टिप्पणियां (Observations) मिल गई हैं. सेबी की भाषा में टिप्पणियां मिलने का मतलब है कि कंपनी को आईपीओ लाने की हरी झंडी मिल गई है. आइये जानते है कि ये कौन सी कंपनियां हैं.

ये हैं कंपनियां

सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी पाने वाली कंपनियों में यशोदा हेल्थकेयर सर्विसेज, ओरिएंट केबल्स, फ्यूजन CX, आरएसबी रिटेल इंडिया, टर्टलमिंट फिनटेक सॉल्यूशंस, एसएफसी एनवायरनमेंटल टेक्नोलॉजीज और लोहिया कॉर्प शामिल हैं. आईपीओ के जरिये इन सभी कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किए जाएंगे.

इन कंपनियों ने कंफिडेंशियल रूट से फाइल किये पेपर

यशोदा हेल्थकेयर सर्विसेज ने सितंबर में कंफिडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट के जरिए सेबी के पास ड्राफ्ट दस्तावेज दाखिल किए थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस कंपनी का आईपीओ साइज करीब 3,000 से 4,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है. इसी तरह, इंश्योरटेक कंपनी टर्टलमिंट फिनटेक सॉल्यूशंस ने भी कंफिडेंशियल रूट से आईपीओ पेपर्स फाइल किए हैं. 2015 में स्थापित टर्टलमिंट अब तक अपने पांच लाख से ज्यादा एडवाइजर्स के नेटवर्क के जरिए 1.6 करोड़ बीमा पॉलिसियां बेच चुकी है.

अन्य कंपनियों के आईपीओ की जानकारी

पीटीआई के अनुसार, कस्टमर एक्सपीरियंस सर्विस प्रोवाइडर फ्यूजन CX अपने आईपीओ के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें 600 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 400 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कंपनी फ्रेश इश्यू से मिले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, आईटी टूल्स अपग्रेड करने और संभावित अधिग्रहणों पर करेगी.

ओरिएंट केबल्स (इंडिया) लिमिटेड का प्रस्तावित आईपीओ 700 करोड़ रुपये का होगा, जिसमें 320 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 380 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. कंपनी इस राशि का उपयोग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में निवेश, कर्ज भुगतान और कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी.

आरएसबी रिटेल इंडिया का आईपीओ 500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 2.98 करोड़ शेयरों के OFS का मिश्रण होगा. वहीं, एसएफसी एनवायरनमेंटल टेक्नोलॉजीज 150 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स द्वारा OFS के जरिए बाजार में उतरेगी. लोहिया कॉर्प का आईपीओ पूरी तरह OFS होगा, जिसमें कोई फ्रेश इश्यू शामिल नहीं है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.