Borana Weaves IPO: 147 गुना तूफानी सब्सक्रिप्शन, GMP कर रहा बंपर लिस्टिंग गेन के संकेत!
Borana Weaves IPO का सब्सक्रिप्शन 22 मई को 147 गुना तूफानी सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है. ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग ने इस आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी. फिलहाल, GMP भी बंपर लिस्टिंग गेन के संकेत दिखा रहा है.

Borana Weaves IPO सब्सक्रिप्शन और GMP के मोर्चे पर अब तक सुपरहिट साबित हुआ है. 20 से 22 मई के दौरान इस आईपीओ को कुल 147.85 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इस तरह 144.89 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए एकंर निवेशकों को छोड़कर अन्य निवेशकों ने 11,782.79 करोड़ रुपये के शेयरों की बोलियां लगाई हैं. निवेशकों की तरफ से इस आईपीओ को जिस तरह जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला है, उसे देखते हुए अच्छे लिस्टिंग गेन की भी उम्मीद की जा रही है. वहीं, GMP से भी बंपर लिस्टिंग गेन के संकेत मिल रहे हैं.
11,847.97 करोड़ रुपये जमा
बोराना वीव्ज आईपीओ को सभी कैटेगरी में कुल 17,40,840 आवेदन मिले हैं. आईपीओ के तहत कुल 67,08,000 शेयर जारी किए जाने हैं. लेकिन, निवेशकों ने 147.85 गुना ज्यादा 54,85,17,087 शेयरों के लिए बोली लगाई है. इस तरह 144.89 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 11,847.97 करोड़ रुपये जमा हो गए हैं.
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?
सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन NII यानी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की तरफ से मिला है. NII की तरफ से कुल 237.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इस कैटेगरी में कुल शेयरों में से 10,06,200 शेयर अलॉट किए गए हैं, जबकि 23,88,78,138 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. इसके अलावा QIB यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने 85.53 गुना और रिटेल निवेशकों ने 200 गुना सब्सक्रिप्शन किया है.
कैटेगरी | *सब्सक्रिप्शन | ऑफर्ड शेयर | शेयर बिड | **जमा रकम |
क्यूबाईबी | 85.53 | 20,12,457 | 17,21,25,951 | 3,717.92 |
एनआईआई | 237.41 | 10,06,200 | 23,88,78,138 | 5,159.77 |
रिटेल | 200.5 | 6,70,800 | 13,44,94,455 | 2,905.08 |
कुल | 147.85 | 36,89,457 | 54,54,98,544 | 11,782.77 |
GMP से मिल रहे ये संकेत
ग्रे मार्केट में भी बोरोना वीव्ज के शेयर को लेकर निवेशक लगातार दिलचस्पी दिखा रहे हैं. हालांकि, Investorgain के मुताबिक गुरुवार 22 मई को शाम करीब 6:30 बजे जब आखिरी बार जीएमपी को अपडेट किया गया, तो इसमें हल्की गिरावट आई है. हालांकि, ओवरऑल एक अपट्रेंड बना हुआ है. Investorgain के मुताबिक बोराना वीव्ज का GMP 48 रुपये है. इस तरह 216 रुपये के इश्यू प्राइस पर 48 रुपये के प्रीमियम के साथ फिलहाल 22.22 फीसदी लिस्टिंग गेन के संकेत मिल रहे हैं.
अलॉटमेंट और लिस्टिंग कब
बोरोना वीव्ज आईपीओ के तय कार्यक्रम के हिसाब से कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 23 मई, 2025 को होना है. इसके बाद अगले सप्ताह मंगलवार 27 मई को कंपनी BSE-NSE पर लिस्ट होगी.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

NSDL IPO से पहले HDFC बैंक का बड़ा धमाका, मिला 702% रिटर्न, जानें कैसे

बॉलीवुड सितारों की पसंद है ये कंपनी, 30 जुलाई से खुलेगा IPO; जानें कैसा है GMP का हाल

NSDL IPO Review : दांव लगाने से पहले जान लें कंपनी की खामियां और खूबियां, क्या है ब्रोकरेज की राय?
