रक्षा मंत्रालय से इस PSU कंपनी को मिला ₹110 करोड़ का ऑर्डर, ₹16342 करोड़ का हुआ कुल ऑर्डर बुक, नजर में रखें शेयर
बीईएमएल लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय से करीब 110 करोड़ रुपये का इंजन सप्लाई ऑर्डर मिला है, जिसके बाद यह स्टॉक फोकस में आ गया है. इस ऑर्डर से कंपनी का H1 FY26 ऑर्डर बुक 16,342 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. निवेशक इस शेयर को वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
डिफेंस सेक्टर से जुड़ी PSU कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML Ltd) के शेयर मंगलवार को निवेशकों के रडार पर रहे. कंपनी को रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) से करीब 110 करोड़ रुपये का सप्लाई ऑर्डर मिलने की जानकारी सामने आई है. ऑर्डर मिलने की घोषणा के बाद बीईएमएल के शेयरों में हलचल देखी गई. करीब 14,212.85 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली बीईएमएल का शेयर मंगलवार को 1742.60 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. यह इसके पिछले बंद भाव 1,742 रुपये के मुकाबले करीब 0.34% की तेजी दिखाता है. लंबे समय के निवेशकों के लिए यह शेयर शानदार रिटर्न दे चुका है. बीते पांच साल में कंपनी के शेयर ने करीब 331% से अधिक का रिटर्न दिया है.
रक्षा मंत्रालय से मिला अहम ऑर्डर
बीईएमएल लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि कंपनी को अपने नियमित कारोबार के तहत रक्षा मंत्रालय से इंजन की सप्लाई के लिए लगभग 110 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कंपनी के लिए रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे उसका ऑर्डर बुक और मजबूत होगा. इस नए ऑर्डर के जुड़ने के बाद कंपनी का H1 FY26 ऑर्डर बुक बढ़कर 16,342 करोड़ रुपये हो गया है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर बताया जा रहा है. कंपनी के रेवेन्यू में अलग-अलग बिजनेस वर्टिकल्स का योगदान भी मजबूत है. कुल आय में डिफेंस और एयरोस्पेस का योगदान 40%, माइनिंग और कंस्ट्रक्शन से 43%, जबकि रेल और मेट्रो से 17% का योगदान आता है.
कंपनी के कारोबार पर एक नजर
बीईएमएल देश की प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनियों में शामिल है. यह कंपनी माइनिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर के लिए हेवी अर्थमूविंग इक्विपमेंट, डिफेंस फोर्सेज के लिए वाहन, और मेट्रो व भारतीय रेलवे के लिए कोच का निर्माण और सप्लाई करती है. कंपनी अब तक 73 देशों में 1,400 से ज्यादा उपकरणों का निर्यात कर चुकी है. प्रोडक्शन के मोर्चे पर बीईएमएल ने 9,400 से ज्यादा हाई मोबिलिटी व्हीकल, 18,000 से अधिक कोच और ईएमयू, और 33,880 माइनिंग व कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट का निर्माण किया है. हाल ही में कंपनी ने SECL के लिए 550 एचपी मोटर ग्रेडर का डिजाइन और सप्लाई किया, वहीं भारतीय सेना में MMME Mk-II को भी शामिल किया गया है.
फाइनेंशियल प्रदर्शन
वित्तीय मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. Q2 FY26 में ऑपरेशंस से रेवेन्यू 2% घटकर 839 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 860 करोड़ रुपये था. EBITDA 73.2 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा. वहीं, नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6% घटकर 48 करोड़ रुपये रह गया और EPS भी 6% गिरकर 5.77 रुपये पर आ गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
लोकसभा में पास हुआ Insurance Amendment Bill 2025, इन बीमा स्टॉक्स में दिख सकती है हलचल
₹325 करोड़ की डील से फोकस में ये शेयर, भंसाली की प्रोडक्शन कंपनी में बढ़ेगी हिस्सेदारी; दे चुका है 400% तक रिटर्न
इस PSU बैंक से सरकार घटाएगी हिस्सेदारी, OFS के जरिये बेचेगी इतने शेयर; निवेशकों के लिए डिस्काउंट पर एंट्री का मौका
