डिफेंस स्‍टॉक BEML पर रखें नजर, रक्षा मंत्रालय से मिला 2940000000 रुपये का मेगा ऑर्डर, शेयरों के भी होंगे 2 टुकड़े

डिफेंस कंपनी BEML को रक्षा मंत्रालय से एक बड़ा ऑर्डर मिला है, इसके तहत कंपनी को खास तरह के स्‍वदेशी वाहन निर्माण की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा हाल ही में कंपनी की बोर्ड मीटिंग में स्‍टॉक स्प्लिट का ऐलान किया गया है. ऐसे में इस डिफेंस स्‍टॉक में हलचल देखने को मिल सकती है

BEML Image Credit: Canva

BEML Share Price: भारत सरकार के स्‍वामित्‍व वाली कंपनी BEML आजकल चर्चाओं में है. दरअसल इसे रक्षा मंत्रालय से एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जो करीब 294 करोड़ का है. इस मेगा ऑर्डर के मिलने पर BEML के शेयरों में हलचल दिख सकती है. ये डिफेंस कंपनी खास तरह के वाहन बनाएगी, इसकी जिम्‍मेदारी सरकार ने कंपनी को सौंपी है. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में स्‍टॉक स्प्लिट की भी घोषणा की है, जिससे निवेशकों की इसके शेयरों पर नजर है.

रक्षा मंत्रालय की ओर से कंपनी को 150 हाई-मोबिलिटी वाहनों (HMV) की आपूर्ति का जिम्मा सौंपा गया है. ये खास 6×6 वाहन पूरी तरह स्वदेशी हैं और इन्हें BEML के पलक्कड़ और मैसूर कारखानों में बनाया जाएगा. जरूरत पड़ने पर कंपनी के दूसरे प्लांट भी इस काम में शामिल होंगे. ये वाहन बेहद मजबूत और मल्‍टी पर्पस यूज होने वाले हैं. खासतौर पर कठिन रास्तों, ऊंचे पहाड़ों और खराब मौसम में भी ये बेहतर परफॉर्म करेंगे.

मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने पर जोर

BEML के CMD शांतनु रॉय ने ऑर्डर मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह कंपनी की तकनीकी क्षमता और ‘मेक इन इंडिया’ के कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. चूंकि सरकार स्‍वदेशी निर्माण पर जोर दे रही है और इसे बढ़ावा दे रही है, इसलिए कंपनी भारतीय सेना को बेहतरीन स्वदेशी सॉल्‍यूशन मुहैया कराने की पूरी कोशिश करेगी.

स्‍टॉक स्प्लिट का ऐलान

BEML लिमिटेड ने सोमवार यानी 21 जुलाई को हुई बोर्ड बैठक में कंपनी के इक्विटी शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी. कंपनी पहली बार शेयरों को बांटेगी. यह कदम शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाने और निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है. घोषणा के अनुसार, प्रत्येक मौजूदा इक्विटी शेयर, जिसकी फेस वैल्य 10 रुपये है, इसे दो टुकड़ों में बांटा जाएगा, जिससे इसकी फेस वैल्‍यू 5 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी. स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड तारीख की अभी घोषणा नहीं की गई है.

शेयरों ने कैसा किया परफॉर्म?

BEML के शेयरों की वर्तमान कीमत 4,285 रुपये है. इसके शेयरों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. बीते एक हफ्ते में इसमें 7 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि 3 महीने में इसने 35 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. जबकि एक साल में इसका प्रदर्शन नकारात्‍मक रहा है. मगर लॉन्‍ग टर्म की बात करें तो 3 साल में इसके शेयरों ने 221 फीसदी और 5 साल में 539 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं जहांगीर वाडिया, जिनके आने से खुली Bombay Dyeing की किस्‍मत, 81 साल के पापा का बनेंगे सहारा

कैसा है कंपनी का वित्‍तीय प्रदर्शन?

BEML रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाली कंपनी है, जो रेल, मेट्रो, खनन और रक्षा क्षेत्र में सक्रिय है. बीईएमएल ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में 287.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 257 करोड़ रुपये की तुलना में 12% अधिक है. कंपनी की कुल आय में भी 9.1% की वृद्धि हुई, जो पिछले साल की चौथी तिमाही में 1,514 करोड़ रुपये थी, जबकि इस बार 1,652.5 करोड़ रुपये रही. सभी क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन ने इस वृद्धि में योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.