5 अगस्त से खुल गया JioBlackRock के 5 इंडेक्स फंडों का NFO, 12 तारीख तक कर सकेंगे निवेश; जानें डिटेल
Jio Financial Services Limited और BlackRock की साझेदारी से बनी JioBlackRock Asset Management ने अपने पहले पांच इंडेक्स फंड्स की पेशकश की घोषणा की है. ये फंड्स New Fund Offering (NFO) के जरिए लॉन्च हो गए हैं और यह 12 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा.

Jio BlackRock News: भारत के निवेशकों के लिए बड़ी खबर आई है. Jio Financial Services Limited (JFSL) और BlackRock की साझेदारी से बनी JioBlackRock Asset Management कंपनी ने अपने पहले पांच इंडेक्स फंड्स को लॉन्च करने का ऐलान किया है. ये फंड्स आज से NFO (New Fund Offering) के जरिए निवेश के लिए उपलब्ध होंगे और निवेश की आखिरी तारीख 12 अगस्त 2025 होगी.
ये हैं जियो ब्लैकरॉक के 5 इंडेक्स फंड और उनके फायदे
फंड का नाम | यह क्या ऑफर करता है? |
---|---|
JIOBLACKROCK NIFTY 50 INDEX FUND | भारत की 50 सबसे बड़ी और ट्रेड होने वाली कंपनियों में निवेश का मौका |
JIOBLACKROCK NIFTY NEXT 50 INDEX FUND | अगली पीढ़ी की लार्ज-कैप कंपनियों में निवेश का अवसर |
JIOBLACKROCK NIFTY MIDCAP 150 INDEX FUND | मिड-साइज कंपनियों से ग्रोथ का फायदा उठाने का मौका |
JIOBLACKROCK NIFTY SMALLCAP 250 INDEX FUND | उभरते हुए स्मॉल-कैप इनोवेटर्स में निवेश |
JIOBLACKROCK NIFTY 8–13 YR G-SEC INDEX FUND | लॉन्ग टर्म सरकारी बॉन्ड्स के जरिए पोर्टफोलियो में स्थिरता लाना |
कंपनी ने क्या कहा?
सिड स्वामीनाथन, एमडी और सीईओ, JioBlackRock Asset Management ने कहा कि हम भारत के हर तरह के निवेशकों को ध्यान में रखकर ये फंड्स लेकर आए हैं. चाहे आप अभी निवेश शुरू कर रहे हों या पहले से अनुभवी हों. हमारा मकसद है निवेश को डिजिटल, पारदर्शी और किफायती बनाना है. साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि वे निवेश को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए एजुकेशनल इनिशिएटिव्स भी शुरू कर रहे हैं, ताकि हर किसी को सही जानकारी के साथ निवेश का मौका मिल सके.
जियो ब्लैकरॉक कौन है?
JioBlackRock Asset Management Private Limited (JBAMPL) एक 50:50 की जॉइंट वेंचर है. Jio Financial Services और BlackRock के बीच. इस पार्टनरशिप में Jio की डिजिटल पहुंच और भारतीय बाजार की समझ और BlackRock की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट की विशेषज्ञता और रिस्क मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी का मेल है.
Jio Financial Services के बारे में
पहले इसका नाम Reliance Strategic Investments Limited था. 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिमर्ज होकर इसका नाम Jio Financial Services Limited (JFSL) रखा गया. JFSL अब BSE और NSE दोनों पर लिस्टेड है. यह कंपनी फाइनेंस, इंश्योरेंस, पेमेंट बैंक, लीजिंग जैसे कई सेक्टर्स में काम करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Apple-Amazon जैसी ग्लोबल कंपनियों में पैसा लगाने का सिंपल रास्ता, ये हैं टॉप 10 फंड्स, 1 साल में दिया 73% रिटर्न

मुकेश अंबानी के म्यूचुअल फंड में निवेश का मौका, JioBlackRock ला रही NFO, जानें- कौन करेगा मैनेज

2 में से 1 म्यूचुअल फंड ने डुबोया पैसा, 167 फंड्स ने दिया नेगेटिव रिर्टन, क्या आपने भी किया है निवेश
