64 गुना सब्सक्राइब हुआ इस कंपनी का IPO, सुबह-शाम बढ़ रहा GMP; क्या आपने भी लगाया है दांव
देव एक्सेलेरेटर IPO ने निवेशकों का दिल जीत लिया है. तीन दिन चली बिडिंग में हर कैटेगरी से जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली. खासकर छोटे निवेशकों ने इस इश्यू में गहरी रुचि दिखाई. इसी बीच GMP में आई तेजी ने लिस्टिंग को लेकर उम्मीदों को और बढ़ा दिया है.
शेयर बाजार में शुक्रवार को बंद हुए देव एक्सिलेरेटर (Dev Accelerator) के आईपीओ को निवेशकों से गजब का रिस्पॉन्स मिला. बुक बिल्डिंग प्रोसेस के तीसरे और आखिरी दिन यह इश्यू लगभग 64 गुना सब्सक्राइब हुआ. खास बात यह रही कि इसमें रिटेल निवेशकों से लेकर बड़े संस्थागत निवेशक तक सभी ने जोरदार दांव लगाया. इसी बीच ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी उछलकर 20 फीसदी तक पहुंच गया है, जिससे लिस्टिंग के दिन निवेशकों की कमाई की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
कितनी बार सब्सक्राइब हुआ IPO
BSE के आंकड़ों के मुताबिक, देव एक्सिलेरेटर के IPO को कुल 84,10,18,940 शेयर्स के लिए बोली मिली, जबकि ऑफर में केवल 1,31,47,075 शेयर्स ही उपलब्ध थे. इस तरह यह इश्यू 63.97 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों का उत्साह सबसे ज्यादा देखने को मिला और उनका हिस्सा 164.71 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने भी जोरदार भागीदारी की और उनका कोटा 87.97 गुना भर गया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 20.30 गुना, कर्मचारियों का हिस्सा 17.61 गुना और शेयरहोल्डर कैटेगरी 46.98 गुना सब्सक्राइब हुई.
GMP में तेजी
मार्केट सूत्रों के अनुसार, देव एक्सिलेरेटर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शुक्रवार को बढ़कर 12 रुपये हो गया, जबकि सुबह यह 10 रुपये था. इसका मतलब है कि 61 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर शेयर की संभावित लिस्टिंग 73 रुपये तक हो सकती है, यानी करीब 19.67 फीसदी का प्रीमियम.
इश्यू की खास बातें
देव एक्सिलेरेटर का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू था, जिसमें 2.35 करोड़ नए शेयर जारी किए गए. इस इश्यू के जरिए कंपनी ने 143.35 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. जुटाई गई रकम का इस्तेमाल नए सेंटर्स के फिट-आउट और सिक्योरिटी डिपॉजिट, कर्ज चुकाने, मार्केटिंग और ब्रांड बिल्डिंग जैसे कॉर्पोरेट कामों में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 37 गुना सब्सक्राइब हो गया ये IPO, GMP 118%, वंदे भारत ट्रेन-मेट्रो के लिए करती है काम; आपके हाथ 2 दिन का मौका
DevX को लिस्टेड कंपनी देव इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड प्रमोट करती है. इस आईपीओ का अलॉटमेंट 15 सितंबर को तय होगा और 17 सितंबर को शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.