GMP मचा रहा धमाल, 81.87% लिस्टिंग गेन की उम्मीद! विजय केडिया का इस IPO में लगा दांव, Adani, Torren भी क्लाइंट
साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन मुहैया करान वाली कंपनी TechD Cybersecurity IPO 15 सितंबर को बोली के लिए खुलेगा. कंपनी इसके जरिए लगभग 38 करोड़ जुटाने की तैयारी में है. आईपीओ की मार्केट में एंट्री से पहले ही इसका GMP रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.
TechD Cybersecurity share price: साइबर सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी TechD Cybersecurity Ltd. का आईपीओ जल्द ही बाजार में कदम रखने वाला है. इसमें 15 सितंबर से दांव लगा सकेंगे. मगर ये आईपीओ खुलने से पहले ही अनलिस्टेड मार्केट में धमाल मचा रहा है. क्योंकि इसका GMP रॉकेट की तरह भाग रहा है. इसका GMP महज पांच दिनों में ही ₹100 से सीधा 158 रुपये पर पहुंच गया है. इतना ही नहीं इसमें दिग्गज निवेशक का भी दांव लगा हुआ है. अगर आप भी इसमें निवेश की सोच रहे हैं तो इसके प्राइस बैंड, लाॅट साइज समेत ये डिटेल्स चेक कर लें.
नए शेयरों से करेगी कमाई
यह IPO 15 सितंबर को खुलेगा और 17 सितंबर को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग 12 सितंबर को एक दिन के लिए खोली जाएगी. यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें कंपनी ₹38.99 करोड़ जुटाने के लिए करीब 20.20 लाख नए शेयर जारी करेगी. यह शेयर NSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.
कितने लॉट के लिए लगानी होगी बोली?
TechD Cybersecurity में मशहूर निवेशक विजय केडिया का दांव है. इस SME IPO का प्राइस बैंड ₹183-₹193 प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशकों को एक लॉट में 600 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी.
GMP भर रहा फर्राटा
TechD Cybersecurity IPO खुलने से पहले ही इसका GMP फर्राटा भर रहा है. इंवेस्टरगेन के मुताबिक इसका GMP 12 सितंबर की दोपहर 01:33 बजे तक ₹158 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड 193 रुपये के मुकाबले ₹351 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 81.87% के तगड़े लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम लगातार भाग रहा है. 9 सितंबर को जहां इसका GMP 100 रुपये था, जो महज चार दिन में बढ़कर 158 रुपये हो गया है.
कौन हैं क्लाइंट्स?
- अडानी ग्रुप (Adani Group)
- जेनसर टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies)
- एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Limited)
- टॉरेंट (Torrent)
- केडिया कैपिटल (Kedia Capital)
- ईटीओ ग्रुपी टेक्नोलॉजीज (ETO Gruppe Technologies GmbH)
- आईक्यूएम कॉरपोरेशन (IQM Corporation)
कौन है बुक लीड मैनेजर?
GYR Capital Advisors इस इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि Purva Sharegistry (India) Pvt Ltd IPO का रजिस्ट्रार है.
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्रालय से ₹26.6 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही चमका ये डिफेंस स्टॉक, 6% उछला, इस खास कंट्रोल सिस्टम में होगा यूज
साइबर सिक्योरिटी में मजबूत पकड़
TechD Cybersecurity Ltd., जिसे पहले Tech Defence Labs Solutions के नाम से जाना जाता था, इसकी शुरुआत जनवरी 2017 में हुई थी. यह कंपनी दुनियाभर के ऑर्गेनाइजेशन के डिजिटल एसेट्स की सुरक्षा करने का काम करती है. कंपनी का फोकस एंड-टू-एंड साइबर सुरक्षा सॉल्यूशन देने पर है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.