आज खुले 4 नए आईपीओ, Prostarm Info से लेकर Astonea Labs; जानें GMP की रेस में कौन आगे?
आज यानी 27 मई को चार आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुके हैं. इनमें Prostarm Info Systems IPO, Nikita Papers, Astonea Labs, Blue Water Logistics के SME IPO शामिल हैं. आइए जानते हैं क्या है इनकी सारी डिटेल्स और ग्रे मार्केट में कैसा है इनका प्रदर्शन.

Prostarm Info Systems IPO Opening Today: आज यानी 27 मई को कुल चार आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुके हैं, इनमें एक मेनबोर्ड आईपीओ प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स है और बाकी SME आईपीओ में निकिता पेपर्स, एस्टोनिया लैब्स और ब्लू वॉटर लॉजिस्टिक्स का आईपीओ शामिल हैं. तो चलिए, इनकी सारी डिटेल्स जानते हैं और ये भी बताएंगे कि ग्रे मार्केट में इनका GMP इनके प्रदर्शन के बारे में क्या बता रहा है.
Prostarm Info Systems IPO
Prostarm Info Systems IPO एक 168 करोड़ का बुकबिल्डिंग इश्यू है. इसमें पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. 1.60 करोड़ शेयर जारी किए जा रहे हैं.
- IPO 27 मई 2025 को खुल चुका है और 29 मई 2025 को बंद होगा.
- अलॉटमेंट की तारीख 30 मई 2025, शुक्रवार तय की गई है
- लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 3 जून 2025, मंगलवार को हो सकती है.
- प्राइस बैंड 95 से 105 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया है.
- मिनिमम लॉट साइज 142 शेयर का है यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 13,490 रुपये का निवेश करना होगा.
GMP: इस आईपीओ का जीएमपी 25 रुपये है यानी 105 रुपये के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 130 रुपये हो सकती है जो लगभग 23.81% का फायदा है.
Nikita Papers IPO
ये 67.54 करोड़ का बुकबिल्डिंग इश्यू है और पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है जिसमें 64.94 लाख शेयर हैं.
- IPO 27 मई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और 29 मई 2025 को बंद होगा.
- अलॉटमेंट 30 मई को होगी
- लिस्टिंग 3 जून को एनएसई एसएमई पर होगी.
- प्राइस बैंड 95 से 104 रुपये प्रति शेयर है.
- मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयर है यानी निवेश की न्यूनतम राशि 1,14,000 है.
GMP: फिलहाल इसका जीएमपी 0 है यानी कोई फायदा या नुकसान नहीं है.
Astonea Labs IPO
इसका बुकबिल्डिंग इश्यू 37.67 करोड़ का है. ये पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.
- IPO 27 मई से 29 मई के बीच खुला है.
- अलॉटमेंट 30 मई को होगी
- लिस्टिंग 3 जून को एनएसई एसएमई पर होगी.
- प्राइस बैंड 128 से 135 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
- मिनिमम लॉट साइज 1000 शेयर यानी 1,28,000 का निवेश चाहिए.
GMP: फिलहाल इसका जीएमपी 0 है यानी कोई फायदा या नुकसान नहीं है.
Blue Water Logistics IPO
एक बुकबिल्डिंग इश्यू 40.50 करोड़ का है और ये पूरी तरह फ्रेश इश्यू है.
- IPO 27 मई से 29 मई के बीच खुला है.
- अलॉटमेंट 30 मई को होगी
- लिस्टिंग 3 जून को एनएसई एसएमई पर होगी.
- प्राइस बैंड 132 से 135 रुपये प्रति शेयर है.
- मिनिमम लॉट साइज 1000 शेयर यानी 1,32,000 का निवेश जरूरी है.
GMP: इसका जीएमपी 0 है यानी लिस्टिंग पर कोई गेन या लॉस नहीं है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.
Latest Stories

Waaree और Premier Energies के बाद एक और सोलर कंपनी का IPO, 3000 करोड़ तक साइज! क्या दोहराएगी इतिहास?

कमाई के लिए रहे तैयार! जून में होगी IPO की बौछार, श्री लोटस डेवलपर्स से लेकर ये आधे दर्जन इश्यू होंगे लॉन्च

Aegis Vopak Terminals IPO: निवेशकों का फीका रहा रिस्पॉन्स, GMP में भी गिरावट, जानें कब होगी लिस्टिंग
