Prostarm IPO: जीएमपी में आई हल्की नरमी, फिर भी खटाखट बढ़ा सब्सक्रिप्शन, इस दिन होगा अलॉटमेंट

Prostarm Info Systems IPO को दो दिन के भीतर 12.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. हालांकि, इस दौरान GMP में हल्की नरमी देखने को मिली है, लेकिन इसका असर सब्सक्रिप्शन पर नहीं हुआ है. 29 मई सब्सक्रिप्शन के लिए आखिरी दिन है.

Prostram IPO Image Credit: money9live

Prostarm IPO के GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम में हल्की गिरावट हुई है. हालांकि, निवेशकों के उत्साह पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. क्योंकि, दो दिन के भीतर ही आईपीओ 12.74 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. अब भी सब्सक्रिप्शन के लिए एक दिन का समय बाकी है. एनर्जी स्टोरेज से जुड़े प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी को आईपीओ से 168 करोड़ रुपये जुटाने हैं. चूंकि, पहले ही इश्यू ओवर सब्सक्राइब हो चुका है, ऐसे में कंपनी को यह पूरी रकम मिलना तय है, जिसका इस्तेमाल कंपनी अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने में करने वाली है.

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?

1,12,00,000 शेयर के इश्यू के लिए अब तक 14,27,25,904 शेयर के लिए 5,33,911 आवेदन मिल चुके हैं. इस तरह कंपनी को जहां आईपीओ से 168 करोड़ रुपये जुटाने हैं, वहीं निवेशक 1,498.62 करोड़ रुपये के दांव लगा चुके हैं. हालांकि, नियमों के मुताबिक कंपनी को सिर्फ 168 करोड़ रुपये ही इस इश्यू से मिलेंगे. लेकिन, निवेशकों का यह उत्साह बता रहा है कि इस शेयर पर अच्छा लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

कैटेगरीसब्सक्रिप्शन*शेयर ऑफर्डशेयर बिडजमा रकम**
क्यूआईबी1.0332,00,00032,98,23434.63
एनआईआई27.2924,00,0006,55,06,020687.81
रिटेल 13.256,00,0007,39,21,650776.18
कुल12.741,12,00,00014,27,25,9041,498.62
* सब्सक्रिप्शन गुना में, ** जमा रकम करोड़ रुपये में

अलॉटमेंट और लिस्टिंग कब?

29 मई, 2025 को सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद अगले दिन यानी शुक्रवार 30 मई, 2025 को शेयर का अलॉटमेंट होना है. इसके बाद अगले महीने 3 जून को BSE, NSE पर इसकी लिस्टिंग होनी है.

GMP में आई नरमी

Prostarm Info Systems IPO के लिए सब्सक्रिप्शन शुरू होने के बाद बुधवार को पहली बार इसके जीएमपी में हल्की गिरावट आई है. Investorgain के मुताबिक 28 मई को शाम करीब 7 बजे तक इसका GMP 23 रुपये रहा, जो 27 मई की तुलना में 2 रुपये कम है. इस तरह 105 रुपये के इश्यू प्राइस पर 23 रुपये के प्रीमियम के साथ 128 रुपये पर लिस्टिंग की उम्मीद की जा रही है, जो 21.90% के लिस्टिंग गेन का संकेत है.

यह भी पढ़ें: Leela Hotels IPO का सब्सक्रिप्शन बंद, 2 जून को BSE-NSE पर होगी लिस्टिंग; आखिरी दिन इतना सब्सक्राइब

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.