Leela Hotels IPO का सब्सक्रिप्शन बंद, 2 जून को BSE-NSE पर होगी लिस्टिंग; आखिरी दिन इतना सब्सक्राइब
Leela Hotels के IPO को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. Schloss Bangalore Ltd का यह 3,500 करोड़ रुपये का IPO 4.72 गुना सब्सक्राइब हुआ. QIB निवेशकों से सबसे अधिक मांग देखी गई. 2 जून को BSE-NSE पर इसकी लिस्टिंग की उम्मीद है. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी. यह IPO 26 मई को खुला और 28 मई 2025 को बंद हुआ.

Leela Hotels IPO: लीला पैलेसेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स का संचालन करने वाली कंपनी Schloss Bangalore Ltd के IPO का सब्सक्रिप्शन आज समाप्त हो गया. यह IPO 26 मई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 28 मई 2025 को बंद हुआ. निवेशकों ने इस इश्यू में बड़ी दिलचस्पी दिखाई है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. आइए जानते हैं अब तक इसे कितना सब्सक्रिप्शन मिला है, GMP की स्थिति क्या है और लिस्टिंग कब होने वाली है.
Leela Hotels IPO सब्सक्रिप्शन
BSE के आंकड़ों के अनुसार, Schloss Bangalore IPO को तीसरे और अंतिम दिन कुल 4.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल कैटेगरी में इसे 0.87 गुना, QIB में 7.82 गुना और NII श्रेणी में 1.08 गुना सब्सक्राइब किया गया. अंतिम दिन 4,42,52,875 शेयरों के मुकाबले कुल 20,87,17,330 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.
GMP में गिरावट
28 मई को Leela Hotels IPO के GMP में गिरावट दर्ज की गई. investorgain.com के अनुसार, 28 मई 2025 को शाम 05:53 बजे इसका GMP 2 रुपये था. यह प्राइस बैंड 435 रुपये के मुकाबले 437 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, जिससे निवेशकों को लगभग 0.46 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. बीते तीन दिनों में इसके GMP में लगातार गिरावट देखी गई. 24 मई को 20 रुपये, 25 मई को 13 रुपये, 26 मई को 12.5 रुपये और 27 मई को 4.5 रुपये रहा.
यह भी पढ़ें: जून में NSDL सहित इन कंपनियों के IPO देंगे दस्तक, 8000-10000 करोड़ जुटाने का है प्लान
IPO डिटेल्स
Leela Hotels का यह IPO कुल 3,500 करोड़ रुपये का है, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर कंपनी 1,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर करेगी. कंपनी इस कैपिटल का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और अन्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं के लिए करेगी.
इस IPO को JM Financial, Kotak Mahindra Capital, Axis Capital समेत कुल 11 प्रमुख मर्चेंट बैंकर मैनेज कर रहे हैं. यह IPO 26 मई को ओपन हुआ था और 28 मई को बंद हुआ. इसका प्राइस बैंड 413-435 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. अलॉटमेंट 29 मई को संभावित है और लिस्टिंग BSE तथा NSE पर 2 जून 2025 को होनी है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.
Latest Stories

Prostarm IPO: GMP का मीटर डाउन, फिर भी 96.68 गुना बंपर सब्सक्रिप्शन के साथ बंद, इस दिन अलॉटमेंट

Scoda Tubes IPO ने दूसरे दिन दिखाया दम, इतना हुआ सब्सक्राइब… जानें- कितने रुपये पर पहुंचा GMP

NR Vandana IPO: कैसा रहा दूसरा दिन, GMP दे रहा शानदार लिस्टिंग के संकेत; जानें क्या है स्टेटस
