Gujarat Kidney and Super Specialty IPO Day 2 को दूसरे दिन मिला इतना सब्सक्रिप्शन, जानें- कैसा है GMP का हाल?
Gujarat Kidney and Super Specialty IPO: यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश है, जिसमें शेयरों की कीमत 108 रुपये से 114 रुपये के बीच तय की गई है. गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी सेंट्रल गुजरात में सात मल्टी-स्पेशलिटी अस्पतालों और चार फार्मेसियों का नेटवर्क चलाता है.
Gujarat Kidney and Super Specialty IPO: 251 करोड़ रुपये का गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी IPO की बिडिंग का दूसरा दिन खत्म हो गया. IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. यह 2.67 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ. इन्वेस्टर्स ने लगभग 3.53 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई, जो 1.32 करोड़ शेयरों के कुल ऑफर साइज से काफी ज्यादा है, जो सभी कैटेगरी में अच्छी डिमांड को दिखाता है.
यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश है, जिसमें शेयरों की कीमत 108 रुपये से 114 रुपये के बीच तय की गई है. प्राइस बैंड के ऊपरी सिरे पर, गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का अनुमानित प्री-IPO मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 898.8 करोड़ रुपये है.
गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस
दूसरे दिन गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी IPO को कुल मिलाकर 2.67 गुना सब्सक्राइब किया गया, जो निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी को दिखाता है. रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) सेगमेंट में जबरदस्त डिमांड देखी गई, जिसमें रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 22 लाख शेयरों के मुकाबले 10 गुना से अधिक बोलियां आईं. यह छोटे निवेशकों की मजबूत भागीदारी का संकेत देता है.
रिटेल हिस्से को कुल 10.45 गुना सब्सक्राइब किया गया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) सेगमेंट में ठीक-ठाक दिलचस्पी दिखी. इसे 2.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) सेगमेंट को 0.34 गुना सब्सक्राइब किया गया.
आईपीओ डिटेल्स
गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी IPO, जिसका साइज 251 करोड़ रुपये है. पूरी तरह से एक नया इश्यू है, जिसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल कंपोनेंट शामिल नहीं है. यह इश्यू तीन दिनों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 दिसंबर 2025 को बंद होने वाला है. शेयर अलॉटमेंट 26 दिसंबर 2025 तक पूरा होने की संभावना है और कंपनी के शेयरों को 30 दिसंबर 2025 को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होने की उम्मीद है.
कितना है GMP?
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, ग्रे मार्केट में यह इश्यू 4 रुपये या 114 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर 3.51 फीसदी के प्रीमियम (GMP) पर ट्रेड कर रहा है, जो प्रति शेयर लगभग 118 रुपये की अनुमानित लिस्टिंग कीमत बताता है.
बिजनेस ओवरव्यू
गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी सेंट्रल गुजरात में सात मल्टी-स्पेशलिटी अस्पतालों और चार फार्मेसियों का नेटवर्क चलाता है, जो मुख्य रूप से रीनल साइंस और सुपर-स्पेशलिटी हेल्थकेयर पर फोकस करता है. ग्रुप के पास कुल 490 बेड की क्षमता है, जिनमें से 340 अभी चालू हैं.
इसकी सर्विस पोर्टफोलियो में सेकेंडरी और टर्शियरी केयर शामिल है, जिसमें यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, कार्डियोलॉजी, गायनेकोलॉजी और क्रिटिकल केयर शामिल हैं. जून 2025 तक कंपनी में उसकी सभी सुविधाओं में 89 डॉक्टर, 330 से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ और 300 से ज्यादा सपोर्ट कर्मचारी काम कर रहे थे.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.