Dachepalli Publishers vs EPW India: किस IPO ने दिखाई मजबूती, GMP के मोर्चे पर जानें कौन है आगे?
SME IPO सेगमेंट में Dachepalli Publishers और EPW India के इश्यू निवेशकों के रडार पर हैं. दोनों IPO का दूसरा दिन पूरा हो चुका है, लेकिन सब्सक्रिप्शन और GMP के आंकड़े अलग-अलग तस्वीर पेश कर रहे हैं. जहां Dachepalli Publishers सब्सक्रिप्शन में थोड़ा आगे दिख रहा है, वहीं ग्रे मार्केट में दोनों ही इश्यू फिलहाल बिना प्रीमियम के कारोबार कर रहे हैं.
Dachepalli Publishers vs EPW India: मौजूदा समय में SME IPO सेगमेंट में कई कंपनियों के इश्यू खुले हुए हैं. वहीं, कई कंपनियों के इश्यूज खुलने के लिए तैयार खड़े हैं. ऐसे में हमने इस खबर में दो कंपनियों के इश्यू को लिया है. Dachepalli Publishers और EPW India. इन दोनों ही इश्यू का आज यानी मंगलवार, 23 दिसंबर को दूसरा दिन है.इन दो दिनों में इश्यू को कितना सब्सक्रिप्शन मिला. जीएमपी की स्थिति कैसी है. आइए विस्तार में सभी की जानकारी देते हैं.
क्या है सब्सक्रिप्शन का हाल?
EPW India को दो दिनों में बाजार से ठीक-ठाक सब्सक्रिप्शन मिला है. हालांकि, अभी भी इश्यू पूरी तरह से नहीं भर पाया है. दो दिनों में इश्यू 0.58 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की है. इस कैटेगरी ने 1.17 गुना दांव लगाया. वहीं, रिटेल निवेशकों की ओर से इश्यू को 0.30 गुना सब्सक्राइब किया गया.
सब्सक्रिप्शन के मामले में Dachepalli Publishers की स्थिति ईपीडब्ल्यू से बेहतर है. इस इश्यू को दो दिनों में 0.72 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें भी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी QIB की ही है. इस कैटेगरी ने अभी तक इश्यू को 1.01 गुना भरा है. रिटेल कैटेगरी की ओर से इश्यू को 0.59 गुना सब्सक्राइब किया गया. यानी ईपीडब्ल्यू से थोड़ा ज्यादा.
ग्रे मार्केट में किसका प्रीमियम ज्यादा?
ग्रे मार्केट के मोर्चे पर दोनों ही इश्यू का प्रीमियम फिलहाल शून्य यानी 0 है. हालांकि, यहां पर लिस्ट हुए दोनों कंपनियों को काफी समय हो गया लेकिन इश्यू के GMP में कोई हलचल नहीं दिखी. मौजूदा संकेतों के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग फ्लैट यानी बगैर किसी गेन के हो सकती है. हालांकि, Dachepalli Publishers के जीएमपी में शुरू में थोड़ी तेजी आई थी और वह 10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. लेकिन बाद वह टूट कर जीरो हो गया. मालूम हो कि किसी भी इश्यू का जीएमपी केवल एक अनुमान होता है. जीएमपी से इतर, इश्यू की लिस्टिंग ज्यादा, कम या फ्लैट पर भी हो सकती है.
IPO की जानकारियां
Dachepalli Publishers आईपीओ के जरिये 40.39 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 2.03 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व रखा गया है. यानी नेट इश्यू साइज 38.36 करोड़ रुपये है. यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश है. कंपनी का इश्यू 22 दिसंबर को खुला और 24 दिसंबर को बंद हो जाएगा. कंपनी ने इश्यू के लिए 100 रुपये से 102 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इश्यू के एक लॉट में कुल 1200 शेयर शामिल हैं.
EPW India आईपीओ के जरिये 31.81 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें भी 1.59 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व रखा गया है. यानी निवेशकों के लिए नेट इश्यू 30.22 करोड़ रुपये है. इश्यू के लिए कंपनी ने 95 रुपये से 97 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. यह इश्यू भी 22 दिसंबर को खुलकर 24 दिसंबर को बंद होगा. यह भी पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इश्यू के एक लॉट में 1200 शेयर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- ₹1.24 लाख का लिस्टिंग गेन, 261 गुना सब्सक्राइब, इस IPO ने मचाई खलबली; GMP का संकेत- लखपति बनेंगे निवेशक!
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.