₹1.24 लाख का लिस्टिंग गेन, 261 गुना सब्सक्राइब, इस IPO ने मचाई खलबली; GMP का संकेत- लखपति बनेंगे निवेशक!
SME सेगमेंट में इस कंपनी के IPO ने जबरदस्त हलचल मचा दी है. दूसरे दिन तक इश्यू 261 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है, जबकि GMP 62 रुपये तक पहुंच गया है. ग्रे मार्केट संकेत दे रहा है कि निवेशकों को लिस्टिंग के दिन प्रति लॉट 1.24 लाख रुपये तक का संभावित मुनाफा मिल सकता है. जानें डिटेल में.
Shyam Dhani IPO GMP: प्राइमरी मार्केट के SME सेगमेंट में Shyam Dhani Industries Ltd का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है. इश्यू खुलते ही जिस तरह से सब्सक्रिप्शन और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में उछाल देखने को मिला है, उसने इस IPO को SME कैटेगरी के सबसे चर्चित इश्यू में शामिल कर दिया है. ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि यह इश्यू न सिर्फ सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर झंडे गाड़ रहा है, बल्कि GMP भी निवेशकों को मोटे लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है.
सब्सक्रिप्शन में रिकॉर्ड उछाल, 261 गुना पार
IPO के दूसरे दिन तक Shyam Dhani Industries का इश्यू कुल मिलाकर 261.27 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. पहले दिन जहां सब्सक्रिप्शन 64 गुना के आसपास था, वहीं दूसरे दिन निवेशकों की दिलचस्पी कई गुना बढ़ती नजर आई. रिटेल निवेशकों की ओर से 356.91 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और इस सेगमेंट में सब्सक्रिप्शन 373.08 गुना तक पहुंच गया. कुल मिलाकर यह आंकड़े साफ संकेत दे रहे हैं कि SME निवेशकों के बीच इस IPO को लेकर भरोसा मजबूत बना हुआ है.
GMP ने बढ़ाया उत्साह, 62 रुपये तक पहुंचा प्रीमियम
ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेत और भी ज्यादा चर्चा में हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, Shyam Dhani Industries IPO का GMP 62 रुपये तक पहुंच चुका है. यह पहले दिन के मुकाबले साफ बढ़त दिखाता है, जब GMP करीब 50 रुपये के स्तर पर था. अगर कंपनी के अपर प्राइस बैंड 70 रुपये प्रति शेयर को आधार मानें, तो ग्रे मार्केट के हिसाब से अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 132 रुपये के आसपास बैठती है. इसका मतलब है कि निवेशकों को करीब 88.5 फीसदी तक का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
1.24 लाख रुपये तक का संभावित मुनाफा
IPO के एक लॉट में 2000 शेयर शामिल हैं. ऐसे में अगर कोई निवेशक न्यूनतम 2 लॉट (4000 शेयर) के लिए आवेदन करता है, तो अपर प्राइस बैंड पर उसका निवेश करीब 2.80 लाख रुपये बनता है. मौजूदा GMP के आधार पर लिस्टिंग के दिन उसे करीब 1.24 लाख रुपये प्रति लॉट का संभावित मुनाफा हो सकता है. हालांकि, निवेशकों को यह ध्यान रखना जरूरी है कि GMP केवल बाजार की धारणा को दर्शाता है. यह किसी भी तरह की गारंटी नहीं होता और इसमें तेजी से बदलाव भी संभव है.
IPO का साइज और स्ट्रक्चर
Shyam Dhani Industries का IPO कुल ₹38.49 करोड़ का है और यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इसके तहत कंपनी करीब 0.55 करोड़ नए शेयर जारी कर रही है. चूंकि यह ऑफर फॉर सेल नहीं है, इसलिए IPO से जुटाई गई पूरी रकम कंपनी के पास जाएगी, जिसे वह अपने बिजनेस विस्तार, वर्किंग कैपिटल और अन्य कॉरपोरेट जरूरतों में इस्तेमाल करेगी.
प्राइस बैंड, लॉट साइज और निवेश
- कंपनी ने IPO के लिए 65 रुपये से 70 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.
- एक लॉट में: 2000 शेयर
- रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश: 2 लॉट (4000 शेयर)
- न्यूनतम निवेश राशि (अपर प्राइस बैंड पर): करीब 2.80 लाख रुपये
- वहीं, HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन 3 लॉट (6000 शेयर) का है, जिसके लिए करीब 4.20 लाख रुपये का निवेश जरूरी होगा.
IPO से जुड़ी अहम तारीखें
- IPO खुलने की तारीख: 22 दिसंबर 2025
- IPO बंद होने की तारीख: 24 दिसंबर 2025
- अलॉटमेंट की संभावित तारीख: 26 दिसंबर 2025
- लिस्टिंग की संभावित तारीख: 30 दिसंबर 2025
- लिस्टिंग प्लेटफॉर्म: NSE SME
ये भी पढ़ें- 2026 में IPO बाजार में बड़ा धमाका, ₹1300 करोड़ का इश्यू; कोल इंडिया की सब्सिडियरी BCCL में मिलेगा मौका
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
Apollo Techno Vs Nanta Tech Vs Bai Kakaji Vs Dhara Rail: जानें किस IPO का GMP मचा रहा गदर, किसमें कमाई का ज्यादा चांस!
Gujarat Kidney and Super Specialty IPO Day 2 को दूसरे दिन मिला इतना सब्सक्रिप्शन, जानें- कैसा है GMP का हाल?
2026 में IPO बाजार में बड़ा धमाका, ₹1300 करोड़ का इश्यू; कोल इंडिया की सब्सिडियरी BCCL में मिलेगा मौका
