Apollo Techno Vs Nanta Tech Vs Bai Kakaji Vs Dhara Rail: जानें किस IPO का GMP मचा रहा गदर, किसमें कमाई का ज्यादा चांस!
Apollo Techno, Nanta Tech, Bai Kakaji Polymers और Dhara Rail के SME IPO में 26 दिसंबर तक दांव लगाया जा सकता है. ये सभी आईपीओ 23 दिसंबर को खुले हैं. आइये जानते हैं कि किस आईपीओ का जीएमपी सबसे अधिक है और किसमें सबसे अधिक कमाई होने का संकेत का मिल रहा है.
SME सेगमेंट में निवेशकों के लिए 23 दिसंबर 2025 से एक साथ कई IPO खुले हैं जिनमें Apollo Techno Industries, Nanta Tech, Bai Kakaji Polymers और Dhara Rail Projects शामिल हैं. खास बात यह है कि ये चारों बुक-बिल्ड इश्यू हैं और सभी पूरी तरह फ्रेश इश्यू के तौर पर बाजार में आएंगे. इन IPOs में दांव लगाने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2025 तय की गई है. आइये जानते हैं कि किस आईपीओ का जीएमपी गदर मचा रहा है और किसमें सबसे ज्यादा मुनाफा होने की उम्मीद है.
Dhara Rail Projects
रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़े Dhara Rail Projects के IPO का साइज ₹50.20 करोड़ है जिसमें 0.40 करोड़ शेयर जारी किए जायेंगे. इस आईपीओ का जीएमपी भी शानदार बना हुआ है. Investorgain के मुताबिक, इसका जीएमपी 23 दिसंबर को शाम 5:54 बजे ₹14 दर्ज किया गया. इसके प्राइस बैंड 126 रुपये के आधार पर यह 140 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यानी रिटेल निवेशक को एक लॉट पर 21200 का मुनाफा होने का अनुमान है.
Bai Kakaji Polymers
इस आईपीओ का साइज ₹105.17 करोड़ है. Investorgain के मुताबिक, Bai Kakaji Polymers SME IPO का लेटेस्ट GMP ₹15 है जिसे 23 दिसंबर 2025 शाम 5:41 बजे अपडेट किया गया. ₹186 के प्राइस बैंड के आधार पर इस IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत करीब ₹201 मानी जा रही है. रिटेल निवेशकों के लिए इस IPO में अनुमानित मुनाफा करीब ₹13600 हो सकता है.
Apollo Techno Industries
Apollo Techno Industries IPO एक ₹47.96 करोड़ का बुक-बिल्ड इश्यू है. Investorgain के मुताबिक, इस SME IPO का लेटेस्ट GMP ₹10 है, जिसे 23 दिसंबर 2025 शाम 6:02 बजे अपडेट किया गया. ₹130 के प्राइस बैंड के आधार पर इस IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत करीब ₹140 मानी जा रही है. रिटेल निवेशकों के लिए इस IPO में अनुमानित मुनाफा करीब ₹15200 का हो सकता है.
Nanta Tech
Nanta Tech IPO का साइज ₹31.81 करोड़ का है. Investorgain के मुताबिक, इस SME IPO का लेटेस्ट GMP ₹12 है, जिसे 23 दिसंबर 2025 शाम 4:59 बजे अपडेट किया गया. ₹220 के प्राइस बैंड के आधार पर इस IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹232 पर हो सकती है. रिटेल निवेशकों के लिए इस IPO में ₹11000 का मुनाफा होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें: 52 वीक हाई से 41 से 53% तक सस्ते मिल रहे ये 3 ट्रांसमिशन स्टॉक, ऑर्डर बुक अभी भी मजबूत, शेयर पर रखें नजर
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
Dachepalli Publishers vs EPW India: किस IPO ने दिखाई मजबूती, GMP के मोर्चे पर जानें कौन है आगे?
Gujarat Kidney and Super Specialty IPO Day 2 को दूसरे दिन मिला इतना सब्सक्रिप्शन, जानें- कैसा है GMP का हाल?
₹1.24 लाख का लिस्टिंग गेन, 261 गुना सब्सक्राइब, इस IPO ने मचाई खलबली; GMP का संकेत- लखपति बनेंगे निवेशक!
