लगातार दूसरे दिन जारी रही सोने-चांदी में तेजी, बना नया रिकॉर्ड; एक दिन में ₹2750 तक उछले भाव
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते सोना-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी जारी है. लगातार दूसरे दिन उछाल के साथ सोना 1.40 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया, जबकि चांदी 2.17 लाख रुपये प्रति किलो के नए शिखर पर पहुंच गई. ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और ग्लोबल टेंशन ने निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ाया है.
Gold and Silver Price Today: घरेलू सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया है. लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ सोना 10 ग्राम पर 2,650 रुपये उछलकर 1,40,850 रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते कीमती धातुओं में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है. सोने की 99.9 फीसदी शुद्धता वाली किस्म सोमवार को 1,38,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. यानी सिर्फ एक दिन में ही कीमत में बड़ी छलांग लगी है.
एक साल में सोना करीब 78 फीसदी महंगा
अगर पूरे साल की बात करें तो सोने ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. 31 दिसंबर 2024 को सोना 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 1.40 लाख रुपये के पार पहुंच गया है. यानी अब तक 61,900 रुपये की बढ़त, जो करीब 78.4 फीसदी का उछाल दर्शाती है.
चांदी ने भी दिखाया दम
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी लगातार दूसरे दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली. मंगलवार को चांदी 2,750 रुपये चढ़कर 2,17,250 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. इससे पहले सोमवार को ही चांदी 10,400 रुपये की तेज उछाल के साथ 2,14,500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. 2025 के दौरान चांदी ने भी निवेशकों को चौंका दिया है. 31 दिसंबर 2024 को चांदी 89,700 रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 2.17 लाख रुपये के पार पहुंच चुकी है. यानी अब तक 1,27,550 रुपये की बढ़त, जो करीब 142 फीसदी का शानदार उछाल है.
ग्लोबल मार्केट में भी रिकॉर्ड रैली
वैश्विक बाजार में भी कीमती धातुओं की चमक फीकी नहीं पड़ी है. स्पॉट गोल्ड मंगलवार को 1.22 फीसदी यानी 54 डॉलर से ज्यादा चढ़कर $4,498 प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं स्पॉट सिल्वर भी 1.4 फीसदी उछलकर पहली बार $70 प्रति औंस के पार निकल गया.
क्यों बढ़ रहे हैं सोना-चांदी के दाम?
HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक, “बुलियन मार्केट में अभूतपूर्व तेजी जारी है. सोना अब $4,500 के अहम स्तर के बेहद करीब पहुंच चुका है. इसकी बड़ी वजह यह उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व 2026 में एक से ज्यादा बार ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. इसके अलावा, बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव भी सोने और चांदी को सेफ-हेवन बना रहा है.” Mirae Asset Sharekhan के रिसर्च एनालिस्ट प्रवीण सिंह का कहना है कि कमजोर डॉलर और वैश्विक अनिश्चितताओं ने भी इस तेजी को और हवा दी है.
निवेशकों की नजर अब इन आंकड़ों पर
Augmont की रिसर्च हेड रेनिशा चेनानी के अनुसार, “अब निवेशकों की नजर अमेरिका की तीसरी तिमाही के जीडीपी के दूसरे अनुमान पर रहेगी. यह आंकड़ा अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति और फेडरल रिजर्व की आगे की मौद्रिक नीति को लेकर अहम संकेत दे सकता है.”
ये भी पढ़ें- अमेरिकी GDP तीसरी तिमाही में 4.3 फीसदी की रफ्तार से दौड़ी, दो साल में सबसे तेज; ट्रंप ने टैरिफ को दिया क्रेडिट
Latest Stories
भगोड़े विजय माल्या से बॉम्बे हाई कोर्ट ने पूछा भारत लौटने का प्लान, बंद कर दिए इन दलीलों के लिए दरवाजे
अमेरिकी GDP तीसरी तिमाही में 4.3 फीसदी की रफ्तार से दौड़ी, दो साल में सबसे तेज; ट्रंप ने टैरिफ को दिया क्रेडिट
अरावली में छुपा है खजाना, सब करते हैं जमकर कमाई, एक से एक दिग्गज शामिल
