बैंकिंग सिस्टम में 2 लाख करोड़ रुपये की लिक्विडिटी डालेगा RBI, GST पेमेंट के चलते आई है कमी
सेंट्रल बैंक ने कहा कि वह भारत सरकार की सिक्योरिटीज के लिए 2 लाख करोड़ रुपये की OMO खरीद नीलामी चार किस्तों में करेगा. RBI ने कहा कि वह बदलती लिक्विडिटी और मार्केट की स्थितियों पर बारीकी से नजर रखेगा.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 23 दिसंबर को मौजूदा लिक्विडिटी और फाइनेंशियल स्थितियों की समीक्षा के बाद बैंकिंग सिस्टम में टिकाऊ लिक्विडिटी डालने के लिए ओपन मार्केट ऑपरेशन (OMO) के तहत सरकारी सिक्योरिटीज की खरीद और USD/INR बाय/सेल स्वैप नीलामी जैसे अतिरिक्त उपायों की घोषणा की. सेंट्रल बैंक ने कहा कि वह भारत सरकार की सिक्योरिटीज के लिए 2 लाख करोड़ रुपये की OMO खरीद नीलामी चार किस्तों में करेगा, जिसमें हर किस्त 50,000 करोड़ रुपये की होगी. रिलीज में कहा गया है कि ये नीलामी 29 दिसंबर, 2025, 05 जनवरी, 2026, 12 जनवरी, 2026 और 22 जनवरी, 2026 को होंगी.
OMO खरीद
भारत सरकार की सिक्योरिटीज के लिए कुल 2,00,000 करोड़ रुपये की OMO खरीद नीलामी 29 दिसंबर, 2025, 5 जनवरी, 12 जनवरी और 22 जनवरी, 2026 को 50,000 करोड़ रुपये की चार किस्तों में आयोजित की जाएगी.
लिक्विडिटी में क्यों आई कमी?
रिलीज में यह भी बताया गया है कि RBI 13 जनवरी 2026 को 3 साल की अवधि के लिए 10 अरब डॉलर की USD/INR बाय/सेल स्वैप नीलामी भी करेगा. यह कदम तब उठाया गया जब एडवांस टैक्स और गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) पेमेंट के कारण भारी आउटफ्लो के बाद बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी कम हो गई थी. फिलहाल, बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी लगभग 54,851.83 करोड़ रुपये के घाटे में है.
RBI द्वारा वेरिएबल रेट रेपो (VRR) नीलामी, सरकारी सिक्योरिटीज की OMO खरीद और USD/INR बाय/सेल स्वैप नीलामी के जरिए लगातार सपोर्ट देने के बावजूद, करीब दो महीने बाद 17 दिसंबर को बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी में कमी आ गई.
मार्केट की स्थितियों पर नजर
RBI ने कहा कि वह बदलती लिक्विडिटी और मार्केट की स्थितियों पर बारीकी से नजर रखेगा और फाइनेंशियल सिस्टम में व्यवस्थित लिक्विडिटी की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए जरूरत के हिसाब से कदम उठाएगा.
इसके अलावा, RBI ने यह भी कहा कि वह 16 दिसंबर, 2025 को तीन साल की अवधि के लिए 5 अरब अमेरिकी डॉलर का USD/INR बाय/सेल स्वैप नीलामी करेगा.
Latest Stories
भगोड़े विजय माल्या से बॉम्बे हाई कोर्ट पूछा भारत लौटने का प्लान, बंद कर दिए इन दलीलों के लिए दरवाजे
लगातार दूसरे दिन जारी रही सोने-चांदी में तेजी, बना नया रिकॉर्ड; एक दिन में ₹2750 तक उछले भाव
अमेरिकी GDP तीसरी तिमाही में 4.3 फीसदी की रफ्तार से दौड़ी, दो साल में सबसे तेज; ट्रंप ने टैरिफ को दिया क्रेडिट
