अमेरिकी GDP तीसरी तिमाही में 4.3 फीसदी की रफ्तार से दौड़ी, दो साल में सबसे तेज; ट्रंप ने टैरिफ को दिया क्रेडिट

US GDP: BEA को असल में 30 अक्टूबर को GDP का शुरुआती अनुमान पब्लिश करना था, लेकिन सरकारी शटडाउन की वजह से रिपोर्ट कैंसिल कर दी गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में ग्रोथ की वजह US टैरिफ हैं.

अमेरिकी जीडीपी ग्रोथ. Image Credit: Getty image

US GDP: अमेरिकी अर्थव्यवस्था तीसरी तिमाही में पिछले दो सालों में सबसे तेज गति से बढ़ी है, जिसे मजबूत कंज्यूमर और बिजनेस खर्च और शांत व्यापार नीतियों से सहारा मिला. ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक एनालिसिस (BEA) की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, महंगाई को एडजस्ट करने के बाद सकल घरेलू उत्पाद (GDP), जो अमेरिका में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य को मापता है, 4.3% की सालाना दर से बढ़ा. यह ब्लूमबर्ग सर्वे के सभी अनुमानों में से सिर्फ एक को छोड़कर बाकी सबसे ज्यादा था और पिछली तिमाही में हुई 3.8 फीसदी की ग्रोथ के बाद आया है.

शटडाउन के चलते देर से जारी हुआ डेटा

BEA को असल में 30 अक्टूबर को GDP का शुरुआती अनुमान पब्लिश करना था, लेकिन सरकारी शटडाउन की वजह से रिपोर्ट कैंसिल कर दी गई. यह एजेंसी आमतौर पर तिमाही ग्रोथ के तीन अनुमान जारी करती है – जैसे-जैसे ज्यादा डेटा आता है, वैसे-वैसे अपने अनुमानों को बेहतर बनाती है – लेकिन यह रिकॉर्ड पर सबसे लंबे शटडाउन से पहले की अवधि के लिए सिर्फ दो अनुमान जारी करेगी.

अर्थव्यवस्था की गति बरकरार

देरी से आई रिपोर्ट कार्ड से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था ने साल के बीच तक गति बनाए रखी, क्योंकि कंज्यूमर्स ने आगे बढ़कर खर्च किया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे सख्त टैरिफ वापस ले लिए गए. हालांकि शटडाउन से चौथी तिमाही की ग्रोथ पर असर पड़ने की उम्मीद है, लेकिन अर्थशास्त्रियों को 2026 में मामूली रिकवरी की उम्मीद है, जब परिवारों को टैक्स रिफंड मिलेगा और सुप्रीम कोर्ट का एक संभावित फैसला ट्रंप के बड़े ग्लोबल टैरिफ को खत्म कर सकता है.

ब्याज दर में कटौती का अनुमान

फेडरल रिजर्व के नए अनुमान भी इसी सेंटीमेंट को दर्शाते हैं, जिसमें चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने सहायक राजकोषीय नीति, AI डेटा सेंटर पर खर्च और लगातार घरेलू खपत को अगले साल तेज ग्रोथ के लिए केंद्रीय बैंक के पूर्वानुमान के कारणों के रूप में बताया है. पॉलिसी बनाने वाले इस साल के अंत तक लगातार तीन कटौती के बाद 2026 में सिर्फ एक ब्याज दर में कटौती का अनुमान लगा रहे हैं.

लक्ष्य से ऊपर महंगाई

कुछ अधिकारियों के लिए उधार लेने की लागत को और कम करने में हिचकिचाहट का एक कारण यह है कि महंगाई उनके 2 फीसदी के टारगेट से ऊपर बनी हुई है. रिपोर्ट में दिखाया गया कि फेड का पसंदीदा महंगाई का पैमाना, पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर प्राइस इंडेक्स, जिसमें खाना और एनर्जी शामिल नहीं है, तीसरी तिमाही में 2.9 फीसदी बढ़ा. BEA ने अभी तक अक्टूबर या नवंबर के मंथली PCE डेटा को रीशेड्यूल नहीं किया है.

कंज्यूमर खर्च, जो इकॉनमी का मुख्य ग्रोथ इंजन है – 3.5 फीसदी की सालाना रफ्तार से बढ़ा. यह हेल्थ केयर और इंटरनेशनल ट्रैवल सहित सर्विसेज पर ठोस खर्च को दिखाता है. मोटर गाड़ियों पर खर्च में गिरावट आई.

ट्रंप ने US टैरिफ को श्रेय दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में ग्रोथ की वजह US टैरिफ हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि समय के साथ हालात और बेहतर होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि यूनाइटेड स्टेट्स में ‘कोई महंगाई नहीं है’ और मजबूत राष्ट्रीय सुरक्षा है.

यह भी पढ़ें: Gujarat Kidney and Super Specialty IPO Day 2 को दूसरे दिन मिला इतना सब्सक्रिप्शन, जानें- कैसा है GMP का हाल?