Dhara Rail Projects IPO: मात्र 3 घंटे में 1.42 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP दे रहा हर लॉट पर 15000 मुनाफे का संकेत, QIB ने दिखाया जोश
Dhara Rail प्रोजेक्ट्स का IPO 23 दिसंबर 2025 को खुला है और 26 दिसंबर को बंद होगा. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है, जिसका साइज 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है. पहले दिन IPO को 1.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. QIB निवेशकों की ओर से मजबूत रुचि दिखी, जबकि रिटेल निवेशकों की भागीदारी सीमित रही. IPONSESME पर लिस्ट होगा.
Dhara Rail Projects का IPO आज से निवेश के लिए खुल गया है और बाजार में इसकी अच्छी चर्चा देखी जा रही है. यह IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू है जिसमें कंपनी नए शेयर जारी कर रही है. पहले ही दिन अलग अलग निवेशक कैटेगरी से अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली है. खासकर QIB निवेशकों की ओर से अच्छी रुचि दिखी है. यह IPO NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा. निवेशकों के लिए यह इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ा एक नया अवसर माना जा रहा है.
IPO की मुख्य जानकारी
Dhara Rail प्रोजेक्ट्स का IPO कुल 50.20 करोड़ रुपये का है. इसमें करीब 0.40 करोड़ नए शेयर जारी किए जा रहे हैं. IPO का प्राइस बैंड 120 रुपये से 126 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह इश्यू 23 दिसंबर 2025 को खुला है और 26 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी की लिस्टिंग 31 दिसंबर को होने की संभावना है.
रिटेल और HNI निवेशकों के लिए क्या शर्तें
इस IPO में एक लॉट में एक हजार शेयर रखे गए हैं. रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 2 हजार शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. इसके लिए करीब 2.52 लाख हजार रुपये का निवेश जरूरी है. HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम तीन लॉट तय किए गए हैं. यानी उन्हें कम से कम 3 हजार शेयरों के लिए आवेदन करना होगा.
पहले दिन का सब्सक्रिप्शन स्टेटस
IPO के पहले दिन कुल मिलाकर यह 1.42 गुना सब्सक्राइब हुआ. QIB कैटेगरी में 3.5 त गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया. रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 0.52 गुना रही. नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने 0.74 गुना सब्सक्रिप्शन किया. इससे साफ है कि संस्थागत निवेशकों की दिलचस्पी ज्यादा रही.
एंकर और QIB निवेशकों की भूमिका
एंकर निवेशकों के लिए तय शेयर पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुके हैं. QIB निवेशकों ने ऑफर किए गए शेयरों से कई गुना ज्यादा बोली लगाई है. इससे कंपनी के बिजनेस मॉडल पर संस्थागत निवेशकों का भरोसा नजर आता है. बाजार जानकार मानते हैं कि QIB की मजबूत भागीदारी IPO के लिए पॉजिटिव संकेत मानी जाती है. आगे के दिनों में सब्सक्रिप्शन बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Gujarat Kidney IPO: ₹251 करोड़ का IPO 1.75 गुना सब्सक्राइब, रिटेल निवेशक सब पर भारी; लेकिन GMP अटका
मैनेजर और रजिस्ट्रार की जानकारी
इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर की जिम्मेदारी हेम सिक्योरिटीज के पास है. वहीं इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज को बनाया गया है. कंपनी के लिए मार्केट मेकर की भूमिका हेम फिनलीज निभा रही है. जानकारों के मुताबिक मजबूत मैनेजमेंट और प्रोसेस IPO की विश्वसनीयता को बढ़ाते हैं. अब निवेशकों की नजर अंतिम सब्सक्रिप्शन आंकड़ों और लिस्टिंग पर टिकी है.
Latest Stories
2026 में IPO बाजार में बड़ा धमाका, ₹1300 करोड़ का इश्यू; कोल इंडिया की सब्सिडियरी BCCL में मिलेगा मौका
दनादन भाग रहा इस IPO का GMP, एक लॉट पर मिलेगा ₹80000 का मुनाफा, जानें कितना लगाना होगा पैसा
Gujarat Kidney IPO: ₹251 करोड़ का IPO 1.75 गुना सब्सक्राइब, रिटेल निवेशक सब पर भारी; लेकिन GMP अटका
