Gujarat Kidney IPO: ₹251 करोड़ का IPO 1.75 गुना सब्सक्राइब, रिटेल निवेशक सब पर भारी; लेकिन GMP अटका
IPO के दुसरे दिन इश्यू 1.75 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिससे साफ है कि रिटेल और हाई नेटवर्थ निवेशकों को कंपनी के बिजनेस मॉडल और ग्रोथ प्लान पर भरोसा है. यह संकेत बताते हैं कि यह IPO निवेशकों के बीच चर्चा में बना रहेगा. ऐसे में आइए इस IPO के बारे में विस्तार से जानते है.
Gujarat Kidney and Super Specialty IPO: भारत में हेल्थकेयर सेक्टर को लेकर निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी भरोसे की झलक गुजरात की एक स्पेशलिटी हॉस्पिटल चेन Gujarat Kidney and Super Speciality के आईपीओ में साफ दिख रही है. कंपनी का IPO खुलते ही निवेशकों की दिलचस्पी का केंद्र बन गया है. किडनी और मल्टी-स्पेशियलिटी इलाज में एक्टिव यह कंपनी अपने विस्तार और अधिग्रहण की योजनाओं के जरिए बाजार से पूंजी जुटा रही है.
IPO के दुसरे दिन इश्यू 1.75 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिससे साफ है कि रिटेल और हाई नेटवर्थ निवेशकों को कंपनी के बिजनेस मॉडल और ग्रोथ प्लान पर भरोसा है. यह संकेत बताते हैं कि यह IPO निवेशकों के बीच चर्चा में बना रहेगा. ऐसे में आइए इस IPO के बारे में विस्तार से जानते है.
किस कैटेगरी में कितना रिस्पॉन्स?
IPO के दूसरे दिन कुल 1.32 करोड़ शेयरों के मुकाबले करीब 2.3 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगी. इससे साफ पता चलता है कि निवेशको के बीच काफी उत्साह है. सबसे ज्यादा उत्साह रिटेल निवेशकों में देखने को मिला, जहां यह हिस्सा 6.13 गुना सब्सक्राइब हुआ. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 2.12 गुना बोली लगी, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 0.34 तक ही भरा.

GMP क्या संकेत दे रहें है?
Gujarat Kidney and Super Speciality IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 4 रुपये दर्ज किया गया है. कंपनी के IPO का अपर प्राइस बैंड ₹114 प्रति शेयर तय है. मौजूदा GMP को जोड़ने पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब ₹118 प्रति शेयर बनती है. इसका मतलब है कि अगर शेयर इसी स्तर पर लिस्ट होता है, तो निवेशकों को प्रति शेयर लगभग 3.51 फीसदी का संभावित फायदा हो सकता है.
| GMP तारीख | IPO प्राइस (₹) | GMP (₹) | सब्सक्रिप्शन | अनुमानित लिस्टिंग प्राइस (₹) | अनुमानित मुनाफा |
|---|---|---|---|---|---|
| 23-12-2025 | 114.00 | ₹4 | 1.54 गुना | ₹118 (3.51%) | ₹512 |
IPO की टाइमलाइन
गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी का IPO 22 दिसंबर को खुला है और 24 दिसंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा. यानी निवेशकों के पास अभी भी आवेदन करने का मौका है. IPO से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹100.01 करोड़ जुटा लिए थे. इसमें Nexus Global Opportunities Fund, Sunrise Investment Opportunities Fund, Venus Investments और Khandelwal Finance Pvt Ltd जैसे नाम शामिल हैं.
IPO का साइज और स्ट्रक्चर
यह IPO कुल ₹250.80 करोड़ का है. इसमें केवल फ्रेश इश्यू शामिल है. कंपनी ने 2.20 करोड़ नए शेयर जारी किए हैं. कंपनी इस पैसे से अहमदाबाद में Parekhs Hospital के acquisition, पहले से खरीदे गए Ashwini Medical Centre के Partial payment, वडोदरा में नया अस्पताल खोलने, रोबोटिक मेडिकल उपकरण खरीदने, कर्ज चुकाने और अन्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करेगी.
प्राइस बैंड, रिजर्वेशन और लॉट साइज
IPO का प्राइस बैंड ₹108 से ₹114 प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें 75 फीसदी हिस्सा QIBs, 15% NIIs और 10% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है. रिटेल निवेशक कम से कम 128 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. IPO का अलॉटमेंट 26 दिसंबर को होने की उम्मीद है, जबकि शेयरों की लिस्टिंग 29 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर हो सकती है.
डेटा सोर्स: Investor Gain, NSE
ये भी पढ़ें- पहले दिन ही फुल सब्सक्राइब हुआ ₹251 करोड़ वाला IPO, रिटेल निवेशकों ने दिखाई फुर्ती; लेकिन घटा GMP
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
दनादन भाग रहा इस IPO का GMP, एक लॉट पर मिलेगा ₹80000 का मुनाफा, जानें कितना लगाना होगा पैसा
कब आएगा SBI Mutual Fund का IPO? खुद चेयरमैन ने बता दी इश्यू की टाइमलाइन, बताया कब हो सकती है एंट्री
KSH International IPO का साइज घटा, जानें- कंपनी ने क्यों लिया फैसला; क्या रद्द हो सकता था पब्लिक इश्यू?
