Admach Systems बनाम Sundrex Oil: किसे मिल रहा निवेशकों का भरोसा, सब्सक्रिप्शन और GMP में कौन आगे?

SME IPO सेगमेंट में Admach Systems और Sundrex Oil के इश्यू निवेशकों के लिए खुले हैं, लेकिन दोनों का प्रदर्शन अलग नजर आ रहा है. जहां Admach Systems को पहले दिन कमजोर सब्सक्रिप्शन मिला है, वहीं Sundrex Oil को रिटेल निवेशकों का बेहतर समर्थन मिला है. ग्रे मार्केट प्रीमियम फिलहाल दोनों के लिए फ्लैट लिस्टिंग का संकेत दे रहा है.

आईपीओ न्यूज Image Credit: FreePik

Admach Systems vs Sundrex Oil: SME IPO सेगमेंट में इस समय कई कंपनियों के इश्यू निवेशकों के लिए खुले हुए हैं, जबकि कुछ नए इश्यू कतार में खड़े हैं. इसी बीच बाजार की नजर दो SME IPO पर टिकी हुई है- Admach Systems और Sundrex Oil. दोनों इश्यू निवेशकों के सामने हैं, लेकिन सब्सक्रिप्शन और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के मोर्चे पर इनकी स्थिति अलग-अलग नजर आ रही है. आइए जानते हैं कि दोनों IPO को अब तक कैसा रिस्पॉन्स मिला है और ग्रे मार्केट क्या संकेत दे रहा है.

क्या है सब्सक्रिप्शन का हाल?

Admach Systems के IPO को पहले दिन निवेशकों की ओर से काफी कमजोर रिस्पॉन्स मिला है. पहले दिन के आंकड़ों के मुताबिक, इश्यू कुल मिलाकर सिर्फ 0.05 गुना सब्सक्राइब हो पाया है. QIB कैटेगरी में अब तक कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखी और सब्सक्रिप्शन 0.00 गुना रहा. वहीं, NII सेगमेंट में सब्सक्रिप्शन 0.05 गुना दर्ज किया गया. रिटेल निवेशकों (RII) की ओर से भी रिस्पॉन्स सीमित रहा और यह कैटेगरी 0.07 गुना ही भर पाई. कुल मिलाकर, Admach Systems के IPO को अभी निवेशकों के भरोसे का इंतजार है.

Sundrex Oil का IPO सब्सक्रिप्शन के मामले में Admach Systems से बेहतर प्रदर्शन करता दिख रहा है. दूसरे दिन के अंत तक यह इश्यू 1.16 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. QIB कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन 1.00 गुना रहा. NII कैटेगरी में कुल सब्सक्रिप्शन 0.73 गुना दर्ज किया गया. वहीं, रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी यहां ज्यादा दिखी और RII कैटेगरी 1.45 गुना सब्सक्राइब हो गई. यह संकेत देता है कि Sundrex Oil को निवेशकों का तुलनात्मक रूप से बेहतर समर्थन मिल रहा है.

ग्रे मार्केट में किसका प्रीमियम आगे?

ग्रे मार्केट में Admach Systems का GMP फिलहाल 0 रुपये पर बना हुआ है. इसका मतलब है कि अभी ग्रे मार्केट इस IPO से किसी भी लिस्टिंग गेन का संकेत नहीं दे रहा है. मौजूदा GMP के आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस भी इश्यू प्राइस के आसपास ही रहने की उम्मीद है. वहीं, दूसरी ओर Sundrex Oil के GMP में पिछले कुछ दिनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. 21 दिसंबर को GMP 17 रुपये तक पहुंच गया था.

इसके बाद इसमें गिरावट आई और 22 दिसंबर को यह 3 रुपये पर आ गया. आज यानी 23 दिसंबर को GMP घटकर 0 रुपये पर पहुंच गया. यानी फिलहाल Sundrex Oil भी ग्रे मार्केट में फ्लैट लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. हालांकि पहले GMP में आई तेजी ने निवेशकों की उम्मीदें जरूर बढ़ाई थीं. ध्यान देने वाली बात यह है कि GMP सिर्फ बाजार की धारणा को दर्शाता है, यह लिस्टिंग गेन की कोई गारंटी नहीं होता.

Admach Systems SME IPO की अहम जानकारी

Sundrex Oil SME IPO की अहम जानकारी

ये भी पढ़ें- ₹1.24 लाख का लिस्टिंग गेन, 261 गुना सब्सक्राइब, इस IPO ने मचाई खलबली; GMP का संकेत- लखपति बनेंगे निवेशक!

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.